Showing posts with label बैठक \ सभा. Show all posts
Showing posts with label बैठक \ सभा. Show all posts

Friday, March 23, 2012

गुर्जर युवाओं से छलावा : डोई

समाज के सम्मेलन में सरकार पर लगाया आरोप, रवैया नहीं बदलने पर दी आंदोलन की चेतावनी 
दौसा. देवनारायण मंदिर पर गुरुवार को गुर्जर समाज का सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में वक्ताओं ने राज्य सरकार पर समाज के युवाओं के साथ छलावा करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। समाज के लोग रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए संयोजक फतेह सिंह डोई ने कहा कि देवनारायण बोर्ड द्वारा समाज के युवाओं को दी जा रही सुविधाएं पर्याप्त नहीं है। गुर्जर समाज के साथ सरकार छलावा कर रही है। इससे युवा वर्ग में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग से गुर्जर जाति का नाम हटाने की सरकार की साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे। सरकार का रवैया नहीं बदला, तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। पूर्व मंत्री कालूराम गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज के छात्र-छात्राओं को एससी/एसटी की तरह सुविधा नहीं देकर सरकार भेदभाव कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सम्मेलन को प्रदेश महामंत्री मोहनलाल वर्मा, देवनारायण पाली, ओमप्रकाश लोमोद्र, पृथ्वी सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष कंवरपाल अंदाना, अमरसिंह कसाना, श्रवणसिंह कैलाई, मानसिंह, गुर्जर महापरिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमराव सिंह डोई, हरदेव सिंह खैरवाल, रामेश्वर सुमेल, देवनारायण बैसला आदि ने भी संबोधित किया।
रैली में की नारेबाजी
सम्मेलन के बाद रैली के रूप में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। रैली देवनारायण मंदिर से आगरा रोड, सोमनाथ चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। इस बीच लोगों ने मांगों को लेकर नारेबाजी की। कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में क्या
  1.  देवनारायण बोर्ड के तहत छात्राओं को स्कूटी के लिए 50 प्रतिशत अंकों का प्रतिबंध हटाएं। स्वयं पाठी व निजी कॉलेज की भी छात्राओं को भी स्कूटी मिले।
  2. देवनारायण बोर्ड द्वारा सभी जिला मुख्यालयों पर छात्र-छात्राओं के आवासीय शिक्षण संस्थाएं खोलें।
  3. आरएएस व आईएएस, प्री परीक्षा उत्तीर्ण करने पर एससी, एसटी की तरह गुर्जरों को भी छात्रवृत्ति मिले। एससी, एसटी वर्ग की तरह प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग क्लास लगाएं।
  4.  देवनारायण बोर्ड का बजट बढ़ाकर 500 रुपए करें। कक्षा 6 से उच्च शिक्षा तक एसी, एसटी वर्ग के छात्रों के बराबर छात्रवृत्ति दी जाए एवं क्रीमिलेयर के प्रतिबंध को हटाया जाए।
  5.  एसबीसी वर्ग के तहत गुर्जरों को विधानसभा द्वारा आरक्षण दिया जाए।
  6. अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रमाण पत्र बनाने पर रोक हटाई जाए। कैलाई देवनारायण मंदिर की 14 बीघा जमीन को देवनारायण शिक्षा समिति गुर्जर समाज के नाम आबंटित की जाए। 
 (दौसा भास्कर से साभार)

Wednesday, March 21, 2012

हर कीमत पर लेगा गुर्जर अपना अधिकार : डोई

बांदीकुई. गुर्जर छात्रावास देवनारायण मंदिर दौसा में 22 मार्च को होने वाले गुर्जर सम्मेलन की सफलता को लेकर मंगलवार को शहर के गांधी पार्क में आयोजित हुई समाज के युवा नेताओं की बैठक में पहुंचे सम्मेलन के संयोजक फतेहसिंह डोई ने कहा कि गुर्जर हर कीमत पर अपना अधिकार लेकर रहेगा।
उन्होंने कहा कि नवयुवकों के हकों के लिए लगातार संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने सम्मेलन में बांदीकुई से अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोगों से पहुंचने का आह्वान किया। बैठक में युवा नेता राकेश डोई ने कहा कि युवा नेताओं ने सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में बढ़-चढ़कर सम्मेलन में हिस्सा लेने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के 8 सूत्रीय उद्देश्य को लेकर समाज का हर वर्ग का व्यक्ति सम्मेलन में पहुंचेगा। इस दौरान गुर्जर नेता श्रवण सूबेदार, राकेश मुहाना, हिम्मतसिंह रलावता, मुकेश उपरेड़ा, नीरू दडग़स, नरेश मूनाबास, तारा माल, धारासिंह, बच्चनसिंह, कपिल, ओमप्रकाश, महेन्द्र खटाणा, विश्राम टोड़ी, लोकेश, वीरू महेन्द्र करौली सहित अन्य मौजूद थे।

Friday, March 16, 2012

दौसा में गुर्जर सम्मेलन अब 22 को

दौसा. जिला मुख्यालय पर होने वाला गुर्जर सम्मेलन अब 22 को देव नारायण मंदिर गुर्जर छात्रावास पर होगा। पहले यह सम्मेलन 18 मार्च को होने वाला था।
संयोजक फतेहसिंह ने बताया कि सम्मेलन में समाज की दशा व दिशा पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेश से समाज के प्रमुख प्रतिनिधि भाग लेंगे। देव नारायण बोर्ड द्वारा छात्राओं को दी जाने वाली स्कूटी पर से 60 प्रतिशत का प्रतिबंध हटाकर सभी छात्राओं को देने, देव नारायण बोर्ड द्वारा सभी जिला मुख्यालयों पर छात्र-छात्राओं की आवासीय शिक्षण संस्थाएं बनाने, आरएएस व आई एस प्री टैस्ट पास करने वाले छात्र-छात्राओं को भी एससी, एसटी की तरह एक लाख रुपए छात्रवृत्ति देने, छात्रवृत्ति से क्रिमीलेयर की बाध्यता हटाने, एससी, एसटी की भांति कक्षा 6 से उच्च शिक्षा तक एसबीसी के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व अन्य सभी परिलाभ देने, देवनारायण बोर्ड का बजट बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए करने, कैलाई देव नारायण मंदिर की भूमि देवनारायण शिक्षा समिति को आबंटन करने की मांगें मनवाने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।

गार्ड के 90वें जन्मदिन पर भामाशाहों का सम्मान

प्रदेशभर से आए महासभा के पदाधिकारियों मालाएं पहनाकर एवं साफे बंधाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की
जयपुर. राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल गार्ड का 90वां जन्मदिन गुरुवार को त्रिमूर्ति सर्किल के पास राधाबल्लभ गार्डन में मनाया गया। विभिन्न जिलों से आए महासभा के पदाधिकारियों ने मालाएं पहनाकर एवं साफे बंधाकर उनकी लंबी उम्र की कामना के साथ उन्हें बधाई दी। इस मौके पर महासभा के पदाधिकारियों एवं समाज के भामाशाहों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई। रामगोपाल गार्ड एवं महासभा के अन्य पदाधिकारियों ने भगवान देवनाराण की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाए। महासभा के जयपुर शहर जिलाध्यक्ष सरदार चेची, सामूहिक विवाह आयोजन समिति जयपुर के अध्यक्ष रमेशचंद चेची और प्रदेश प्रभारी ने गार्ड को अभिनंदन पत्र भेंट किया। अभिनंदन पत्र को पढ़कर भी सुनाया गया। इसके बाद प्रदेशभर से आए महासभा के पदाधिकारियों को गार्ड का सम्मान करने के लिए एक-एक करके मंच पर बुलाया गया । ऐसा इसलिए किया गया ताकि मंच पर ज्यादा भीड़ नहीं हो और व्यवस्था बनी रहे। लोगों ने उन्हें मालाओं से लाद दिया और जमकर साफे बंधाए। इस दौरान समाज के भामाशाहों को समाजिक कार्यों में दिए गए योगदान के लिए साफा बंधाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में भगवान देवनारायण भगवान की आरती की गई। इससे पूर्व महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष कालूलाल गुर्जर ने कहा कि रामगोपाल गार्ड ने अपना संपूर्ण जीवन समाज के लिए समर्पित किया है। हमें इनके व्यक्तित्व और सामाजिक कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यकारिणी को दिलाई शपथ
राजस्थान गुर्जर महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कालूराम गुर्जर ने महास्भा के जयपुर शहर जिलाध्यक्ष सरदार सिंह चेची उनकी कार्यसमिति के पदाधिकारियों सहित महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष हेमलता डोई को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ पत्र पढ़ा और कार्यकारिणी सदस्यों ने उनके साथ-साथ उसे दोहराया।
महिला प्रकोष्ठ का गठन, हेमलता डोई अध्यक्ष
समारोह के दौरान राजस्थान गुर्जर महासभा में महिला प्रकोष्ठ की कमी की बात कही गई। इस पर सर्वसम्मति के बाद कार्यकारी अध्यक्ष कालुराम गुर्जर ने महिला प्रकोष्ठ बनाने की घोषणा की। प्रकोष्ठ की पहली प्रदेश अध्यक्ष हेमलता डोई चुनी गई। डोई को मंच पर बुलाकर उनका सम्मान भी किया गया।

Thursday, February 16, 2012

कुरीतियां छोड़ो, शिक्षा से नाता जोड़ो

देवनारायण जयंती पर छात्रसंघ उपाध्यक्ष आभासिंह को फलों व मिठाइयों से तोला

 
 सीकर / झुंझनूं (राघवेन्द्र गुर्जर)
 राजस्थान विश्वविधालय की छात्रसंघ उपाध्यक्ष आभासिंह ने कहा कि शिक्षा प्रगति का मूल मंत्र है। इसके बिना जीवन के किसी भी लक्ष्य को प्राप्त नही किया जा सकता। आज हमारा समाज इसी क्षेत्र में सबसे ज्यादा पिछड़ा हुआ है। इसका एक बड़ा कारण समाज में व्याप्त कुरीतियां हैं। अगर हमें समाज का विकास करना है तो इन कुरीतियों को त्यागना पड़ेगा और अपने बच्चों को पढ़ाने पर ध्यान देना होगा।  वे देवनारायण जंयती पर झुंझुनू जिले के देवपुरा गॉव में स्थित प्राचीन देवनारायण मंदिर मेले में आयोजित गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि धुम्रपान, शराब, मृत्युभोज व दहेज समाज के विकास में सबसे बडे बाधक हैं। इन सब में हम व्यर्थ में ही धन की बर्बादी करते हैं। हमें इन बुराइयों को त्याग देना चाहिए। इनमें बर्बाद किए किए जाने वाले धन को अपने बच्चों की शिक्षा पर खर्च करना चाहिए। 
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र गुर्जर ने आभासिंह का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमें बालिकाओं को अच्छी शिक्षा दिलानी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान गौ सेवा संघ के अध्यक्ष संत शिरोमणि दिनेशगिरी महाराज ने की।
 


प्रतिभाओं का सम्मान
राजस्थान विश्वविधालय की छात्रसंघ उपाध्यक्ष आभासिंह ने प्रतिभावान बालक-बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर दिए। मंदिर समिति की ओर से आभासिंह का राजस्थानी चूनड़ी ओड़ाकर स्वागत किया। समारोह में नेहासिंह, युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश प्रभारी नरेन्द्र अंबावत व विधार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री मनोज धाभाई ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व आभासिंह, नेहासिंह व अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र गुर्जर का रींगस, पलसाना, राणौली, धोंरिया, मलखेडा, गोकुलपुरा, रामू का बास, पीपराली, दौलतपुर, भैरूजी स्टैण्ड, पुरोहित का बास सहित कई दर्जन स्थानों पर स्वागत किया। छात्र नेता आभासिंह को फ लों व मिठाइयों से भी तोला गया। इस अवसर पर राजेन्द्र, गौतम, तनसुख, महेन्द्र, रामनिवास, विरेन्द्र, जितेन्द्र, महावीर, ओमप्रकाश व गोगरात सहित हजारों लोग मौजूद थे।

आगे बढऩे के लिए शिक्षा और राजनीतिक पावर जरूरी : खटाना

बसंत पंचमी पर कैमरी में जगदीश महाराज का मेला लगा
 कैमरी (राघवेन्द्र गुर्जर). प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व गुर्जर नेता जी. आर. खटाना ने कहा कि शिक्षा और राजनीतिक ताकत के बिना कोई भी समाज आगे नही बढ सकता। वे बसतं पंचमी पर कैमरी में जगदीशजी महाराज के मेले में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। खटाना ने समाज सुधार पर विशेष बल देते हुए कहा कि आज गुर्जर समाज बहुत ही असंगठित और राजनैतिक रूप से छिन्न-भिन्न है। इसे एक रूप करने की आवश्यकता है।
हमें अपने वोट की ताकत दिखानी होगी : हरिसिंह महुआ
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व  मुख्य सचेतक हरिसिंह महुवा ने कहा कि गुर्जर समाज के पास राजनीतिक ताकत नहीं होने के कारण बहुत पिछड़े हुए हैं। इसके हम स्वयं जिम्मेदार हैं। हमको एक साथ मिलकर राजनीतिक पार्टियों को अपने वोट की ताकत का अहसास करवाना होगा। ऐसा करने के बाद ही हमारी पार्टियों में भागीदारी बढेगी। इससे हमारा राजनीतिक अस्तित्व कायम होगा और समाज के विकास को संबल प्रदान होगा।
बेटी को पढ़ाओगे तभी समाज आगे बढ़ेगा : आभासिंह
विशिष्ट अतिथि राजस्थान विश्वविधालय की छात्रसंघ उपाध्यक्ष व युवा नेता आभासिंह डोई ने कहा आज हमारा समाज शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पिछडा हुआ है। उसमें भी बालिका शिक्षा का स्तर सबसे कम हैै। जब तक बालिका शिक्षा को बढावा नही दिया जाएगा, तब तक शिक्षा का प्रसार नही हो सकता। एक बालिका आगे चलकर दो परिवारों में शिक्षा का दीप जलाती है। कार्यक्रम को सांसद खिलाड़ीराम, नेहासिंह डोई, कमर रब्बानी चेची, गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मनफू लसिंह सहित कई नेताओं ने सबोधित किया। प्रतिवर्ष बंसत पंचमी को आयोजित होने वाले इस विशाल मेले में हजारो भक्तजन मंदिर में अर्जी लगाने आते है। सुबह से शुरू होने वाले इस मेले में दोपहर बाद महाआरती के बाद जगदीशजी महाराज की देव प्रतिमाओ को मंदिर के एक किमी.दूर जानकी माता के मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाली सभा में ले जाया जाता है। वहां जगदीश महाराज की माला की बोली लगाई जाती है, जो लाखों रुपये में छूटती है। इस वर्ष माला की बोली 1 लाख 51 हजार रुपए में लगाई। कार्यक्रम में पुरूषोत्तम फ ागना, नरसीराम फ ागना, महन्त कमलदास एडवोकेट, शिवचरण सरपंच, करौली जिला प्रमुख सीताराम जाँगिड, दीपेन्द्र बना, मुकुटसिंह, राजेन्द्रसिंह, सुरेन्द्र खटाना,जयवीर ङ्क्षसह सहित हजारो लोग मौजूद थे।

Saturday, December 31, 2011

सोनिया गांधी को लूगड़ी ओढ़ाएंगे गुर्जर!

जिला गुर्जर समाज की देवनारायण मंदिर में हुई बैठक में लिया निर्णय

अजमेर.जिला गुर्जर समाज आरक्षण का आश्वासन सरकार को याद दिलाने के लिए गेगल गांव में 7 जनवरी को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को लूगड़ी भेंट करने का कार्यक्रम आयोजित करेगा। यह निर्णय शुक्रवार को जिला गुर्जर समाज की देवनारायण मंदिर में आयोजित बैठक में लिया गया। 
किशन गुर्जर ने समिति की ओर से प्रस्ताव दिया कि शांतिपूर्ण आंदोलन के तहत समाज की मांगों को यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पहुंचाने के लिए समाज ने लूगड़ी भेंट करने का कार्यक्रम आयोजित किया है। 
7 जनवरी को जिले के हर गुर्जर गांव से प्रतिनिधि लूगड़ी लेकर गेगल गांव पहुंचेंगे। गेगल में प्रतीकात्मक रूप से महिलाओं को सोनिया गांधी के वेश में तैयार किया जाएगा। इस प्रकार सोनिया गांधी की वेशधारी महिलाओं को गुर्जर प्रतिनिधि लूगड़ियां ओढ़ाएंगे। 
लूगड़ी भेंट करने के लिए निकटवर्ती गांव घूघरा, भूडोल, माकड़वाली, नारेली. रसूलपुरा, कल्याणीपुरा, बालूपुरा, सांवतसर, कायड़, चाचियावास, हासियावास को आयोजक गांव घोषित किया गया है। बैठक में महादेव नेकाड़ी, लक्ष्मण, गोपीकिशन, सुघर सिंह, राजेश भडाणा,सुरेश भडाणा, रमेश धाभाई, महावीर गुर्जर आदि ने भाग लिया।
(source : bhaskar.com)

Saturday, December 24, 2011

गुर्जर छात्र परिषद की बैठक

सवाई माधोपुर. गुर्जर छात्र परिषद की बैठक राजेश मावई की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गुर्जर आरक्षण विषय पर राज्यसभा सांसद वी.पी. सिंह द्वारा आरक्षण की पैरवी करने पर आभार जताया। बैठक में उपाध्यक्ष धारा सिंह देवली, देशराज, कानजी छाबड़ी, सूरज किरण आदि उपस्थित थे।

Monday, December 19, 2011

युवक-युवती परिचय सम्मेलन 1 जनवरी को

तैयारियों को लेकर वीर विक्रम सिंह गुर्जर छात्रावास में हुई सामूहिक विवाह आयोजन समिति की बैठक, 23 फरवरी को होगा विवाह सम्मेलन
जयपुर. गुर्जर समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 1 जनवरी को राजपूत सभा भवन में होगा। इस संबंध में सामूहिक विवाह आयोजन समिति की बैठक 18 दिसंबर को मोतीडूंगरी रोड स्थित वीर विक्रम सिंह गुर्जर छात्रावास में हुई।
समिति के अध्यक्ष रमेश चैची की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस दौरान  कार्यकर्ताओं को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। परिचय सम्मेलन में तय होने वाले सभी जोड़ों का सामूहिक विवाह 23 फरवरी को होगा। साथ ही समाज के 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में समिति के पदाधिकारियों सहित करीब 100 कार्यकर्ता शामिल हुए।

Sunday, December 18, 2011

राजस्थान की कमान राजेंद्र को, पंजाब की याग्वेंद्र संभालेंगे

पथिक सेना संगठन की दिल्ली में हुई बैठक में प्रदेशाध्यक्षों की घोषणा
जयपुर. पथिक सेना संगठन ने राजस्थान और पंजाब के प्रदशाध्यक्षों की घोषणा की है। राजस्थान में राजेंद्र गुर्जर तथा पंजाब में याग्वेंद्र चेची (गुर्जर) को यह जिम्मेदारी दी गई है।
संगठन की 16 दिसंबर को 9/333, सुभाष मोहल्ला, गांधी गनर, दिल्ली-91 पर हुई बैठक में कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद इन दोनों के नामों पर मुहर लगाई गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोषवाल ने की। नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर जयपुर जिले के चाकसू कस्बे के हैं तथा याग्वेंद्र चेची (गुर्जर) पटियाला में रहते हैं। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट सतपालसिंह, संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद कसाणा, यूपी प्रदेशाध्यक्ष एनएस बैसला सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।


Thursday, December 15, 2011

पथिक सेना संगठन की दिल्ली में बैठक आज

जयपुर. पथिक सेना संगठन की बैठक 16 दिसंबर को सुबह 11 बजे 9/333, सुभाष मोहल्ला, गांधी गनर, दिल्ली-91 पर होगी। इसमें राजस्थान व पंजाब में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति पर चर्चा की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोषवाल करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट सतपालसिंह, संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर, राष्ट्रीय महामंत्री दिनेश सिंह गर्जर, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद कसाणा, यूपी प्रदेशाध्यक्ष एनएस बैसला सहित अन्य कार्यकर्ता बैठक में शामिल होंगे।

राजस्थान गुर्जर महासभा की एक ही दिन दो जगह बैठक

दौसा में महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मनफूलसिंह पटेल ने ली बैठक
दौसा (राघवेन्द्र गुर्जर). राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मनफ ूलसिंह पटेल ने कहा कि अहिंसात्मक तरीके से आरक्षण आन्दोलन की आगे की लड़ाई के लिए हम सभी को तैयार रहना चाहिए। वे यहां देवनारायण मंदिर गुर्जर छात्रावास पर हुई महासभा की बैठक में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए वे जिलेवार दौरा कर आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। बैंठक में रामेश्वर विधुडी, धर्मजीतसिंह पावटा, सुमेंरसिंह, कौशल बैंसला, रामफ ूल विधुडी, देवनारायण बैंसला, लक्ष्मीनारायण, बच्चूसिंह तूगड, रामचन्द्र खूटला व रणजीत मास्टर सहित समाज के लोग मौजूद थे।
कालोता में जिलाध्यक्ष कंवरपाल अंधाना ने की अध्यक्षता
कालोता. राजस्थान गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष कॅवरपाल अंधाना ने कहा कि हमें समाज में व्याप्त कुरितियों को समाप्त कर शिक्षा की ओर बढना चहिए जिससे समाज का विकास हो सके। वे यहां देवनारायण मंदिर में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने तीये की बैठक के भोज को बंद करने, मिलनी तथा पहरावनी बंद करने की भी अपील की। बैठक में रामप्रसाद तंूगड़ को कालोता ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया। समाज के लोगों ने गुर्जर महासभा का दूसरा जिलाध्यक्ष देवनारायण बैंसला को बनाने का विरोध किया ओर कहा समाज को तोडऩे वालो की गुर्जर महासभा दौसा निन्दा करती है। बैठक में उपाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह पाडली, रामअवतार मावई, लक्ष्मण पोषवाल, पदमसिंह कालोता, सुमेंरसिंह, भीमसिंह, हरगोविन्द निमाली, रामचन्द्र बड़ोली सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

Sunday, December 11, 2011

'युवा संभालें गुर्जर आरक्षण आंदोलन की कमान'

अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के सम्मेलन कार्यकर्ताओं से अपील
जयपुर. अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा की ओर से मोतीडूंगरी रोड पर गुर्जर छात्रावास में गुर्जर सम्मेलन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता शामिल हुए। सम्मेलन में युवाओं से गुर्जर आरक्षण आंदोलन की कमान संभालने की अपील की गई।
 महासभा के राष्ट्रीय संयोजक चौधरी अनुराग बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज के साथ हमेशा से अन्याय होता रहा है। दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियां समाज के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। इन दोनों के समय में गुर्जर समाज को एसटी का आरक्षण नहीं मिला। गुर्जर समाज के साथ भेदभाव होता आया है और होता रहेगा। इसके लिए संगठन के कार्यकर्ता देशभर के युवाओं को जागरूक कर रहे हैं और इसके खिलाफ एकजुट होने का आह्वान कर रहे हैं। समाज के नेता मुखिया गुर्जर ने कहा कि बिरादरी की आवाज का दम घोंटा जा रहा है। आरक्षण आंदोलन एसटी की मांग से शुरू हुआ था, लेकिन अब 5 प्रतिशत पर अटक गया। अब वह भी नहीं मिलेगा। गुर्जर आरक्षण का राजनीतिकरण किया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रभारी विनोद तंवर ने भी विचार व्यक्त किए। सम्मेलन में समाज में व्याप्त कुरीतियों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सियाराम वकील, सूबेदार जगदीश, सीताराम गुर्जर, रमेश चौधरी और धीरज दायमा भी उपस्थित थे। सम्मेलन में प्रदेशभर से युवा शामिल हुए।
प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा
सम्मेलन में प्रदेश कार्यकारिणी में कुछ नियुक्तियां दी गईं। इसमें डॉ. शैलेंद्र गुर्जर को उपाध्यक्ष, नरेंद्र अंबावत को संगठन मंत्री, हरवीर सिंह तोमर को प्रदेश महासचिव, बृजमोहन को प्रदेश महामंत्री, एडवोकेट अजय गुर्जर को कानून मंत्री, जगदीश गुर्जर को प्रदेश सचिव बनाया गया।

Friday, December 09, 2011

गुर्जर समाज की पंचायत 11 को

जयपुर.पथिक सेना की ओर से 11 दिसंबर को सीकर के टोडी कस्बे में गुर्जर समाज की पंचायत बुलाई गई है।
पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने बताया कि पंचायत में इस बात पर विचार-विमर्श किया जाएगा कि समाज में किस तरह से जागृति लाई जाए। जागृति भी ऐसी कि समाज का हर व्यक्ति अपने हक को जानने के साथ ही यह भी समझने की स्थिति में हो कि उसे भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल तो नहीं किया जा रहा है। कोई उसे उसका हक दिलाने के नाम पर छल तो नहीं रहा है। इसीलिए हमने नई रणनीति बनाई है और वह है-मांगो मत अपना हक छीन कर लो। उन्होंने बताया कि सीकर के बाद श्रीमाधोपुर व नीम का थाना में भी समाज की पंचायतें बुलाई जाएंगी।

Sunday, December 04, 2011

अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा का सम्मेलन 11 को

जयपुर . अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के तत्वावधान में 11 दिसंबर को मोतीडूंगरी रोड स्थित वीर विक्रम सिंह गुर्जर छात्रावास में गुर्जर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। प्रदेश संगठन मंत्री नरेंद्र अंबावत ने बताया कि सम्मेलन में महासभा के राष्ट्रीय संयोजक अनुराग चौधरी, विनोद तंवर, कर्मवीर विधुड़ी, अजय डेढ़ा, दीपक गुर्जर, गौरव रासा, अमित विधुड़ी सहित अन्य पदाधिकारी संबोधित करेंगे। सम्मेलन में संगठन की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। साथ ही समाज के विकास में युवा किस प्राकर योगदान कर सकते हैं इस विषय पर विचार विमर्श किया जाएगा। अंबावत ने समाज के युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

Friday, November 18, 2011

सामाजिक बुराइयां छोड़ें, शिक्षा से नाता जोड़ें : अन्ना पाटिल

पुष्कर में हुआ अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का 103वां राष्ट्रीय अधिवेशन, नही पहुंचे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सहित कई प्रदेशों के प्रतिनिधि, गुटबाजी उभरी

पुष्कर (राघवेन्द्रसिंह)- अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी. के. अन्ना पाटिल ने कहा गुर्जर समाज में जब तक शिक्षा का प्रसार नहीं बढ़ेगा, कुरीतियां नहीं छोड़ेंगे और राजनीति भागीदारी नहीं बढ़ेगी तब तक समाज की उन्नति सम्भव नही है। समाज विकास में स्वावलम्बन का भाव तथा एकता का होना जरूरी है। वे 9 नवम्बर को पुष्कर में हुए अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के 103वें राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने ने कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी समाज आरक्षण का लाभ प्राप्त नहीं कर सकता, क्योंकि किसी भी समाज की विकास की धुरी शिक्षा व स्वावलम्बन पर ही निर्भर करती है। शिक्षा और राजनीतिक ताकत के बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ सकता, विकास के माइने में शिक्षा और राजनीतिक ताकत अपने आप में अहम है। शिक्षा प्रगति का मूल मंत्र है, जिसके बिना जीवन के किसी भी लक्ष्य को प्राप्त नही किया जा सकता। अन्ना साहब ने किसानों को कृषि के साथ सहकारिता का मार्ग अपनाने की सलाह दी और कहा कृषि से उन्नति नही हो सकती बल्कि इसके साथ सहकारिता भी अतिआवश्यक है।
महासभा के प्रमुख महामंत्री व खादी आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. यशवीरसिंह ने गुर्जर महासभा की गतिविधियों व अन्ना पाटिल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा समाज में एकता व राजनितिक ताकत बनाने पर जोर दिया। यशवीरसिंह ने आरक्षण के मुद्दे पर गहलोत सरकार के टालमटोल रवैये पर विरोध जताते हुए कहा सरकार भोले-भाले गुर्जरों की भावनाओं के साथ खिलवाड कर रही है जिसे कदापि बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कुशल नेतृत्व के अभाव में गुर्जर आरक्षण आन्दोलन की दिशा बदल गई है। सरकार गुर्जरों के राजनितिक आधार को पूरी तरह दरकिनार कर रही है जो कि सरकार की समाज के साथ धोखाधड़ी है। डॉ. सिंह ने कहा हाईकोर्ट के आदेशानुसार करवाये जा रहे सर्वे रिपोर्ट का इन्तजार है। इसके बाद फ रवरी में जयपुर में आयोजित बैठक में आन्दोलन की आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी। महिला गुर्जर महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा व जयपुर की पूर्व महापौर शील धाभाई ने अजमेर जिले में व्याप्त मृतकभोज (मृत्यु के दिन शव के अन्तिम संस्कार से पूर्व दिया जाने भोजन) को जड़ से उखाडऩे व बालिका शिक्षा का विस्तार करने पर बल देते हुए कहा आरक्षण आन्दोलन में हिंसक तरीकों का गुर्जर महासभा विरोध करती है तथा अन्ना की तर्ज पर गांधीवादी तरीके से आन्दोलन किए जाने का समर्थन करती है। राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मनफू लसिंह तूंगड़ ने प्रदेश गुर्जर महासभा की प्रस्तावना रखते हुए अधिवेशन में पधारे समाज बन्धुओ का स्वागत किया। प्रदेशाध्यक्ष तूंगड ने कहा हमारे समाज में शिक्षा का स्तर बहुत पिछड़ा हुआ जो कि चिन्ता का विषय है, क्योंकि शिक्षा के बिना परिवार व समाज का विकास कदापि नही हो सकता। इसलिए हमें अपने बालक-बालिकाओं को अच्छी शिक्षा दिलाकर समाज विकास में भागीदारी निभानी चाहिए। महासभा के राष्ट्रीय सचिव बी. एस. बैंसला व राजस्थान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रसाद धाभाई ने शिक्षा में गुणवता सुधार, सामाजिक कुरितीयों को त्यागने व आरक्षण आन्दोलन में अहिंसात्मक तरीके से सफ ल बनाने का आह्वान किया। अधिवेशन को महिला गुर्जर महासभा की कार्यकारी अध्यक्षा डॉ. बबीतासिंह, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक गोपीचन्द गुर्जर, महासचिव श्रीनाथ गुर्जर सहित कई गुर्जर नेताओं ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर महावीरसिंह रौसा, पुरूषोतम फ ागना, सियाराम वकील कैमरी, एस.बी.सिंह जोधपुर, बलवीर बैंसला, रूकम डोई, देवनारायण मंदिर समिति दौसा के अध्यक्ष हरदेवसिंह पटेल, रि. सुबेदार मेजर रामेश्वर विधुडी, कौशल बैंसला, शिवचरण सरपंच, विनेश गौरसी, श्रीराम फ ागना, प्रभात गुर्जर, भोमराज गुर्जर, लालाराम सहित हजारों महिला-पुरूष उपस्थित थे।

पदाधिकारियों का नहीं आना रहा चर्चा में
अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रामसरन भाटी, प्रचार मंत्री व प्रवक्ता सुधीर बैंसला सहित दिल्ली व कई अन्य प्रदेशों के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों का नहीं पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा है।

Friday, November 04, 2011

गुर्जर महासभा का राष्ट्रीय महाअधिवेशन 9 को पुष्कर में

तैयारियों को लेकर अजमेर के ऊबरा का देवरा देव मंदिर में शील धाभाई की अध्यक्षता में हुई बैठक
जयपुर . अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का राष्ट्रीय महाअधिवेशन 9 नवंबर को सुबह 11 बजे पुष्कर के गुजरी भवन में होगा। इसकी अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्ना पी.के. पाटिल करेंगे।
महाअधिवेशन की तैयारियों को लेकर अजमेर के ब्यावर रोड स्थित ऊबरा का देवरा देव मंदिर में अखिल भारतीय महिला गुर्जर महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष शील धाभाई की अध्यक्ष्ता में बैठक हुई। इसमें निर्णय किया गया कि अधिवेशन में समाजिक कुरीतियों के उन्मूलन, गुर्जर आरक्षण व समाज में शिक्षा के प्रसार पर जोर दिया जाएगा। अधिवेशन की पूर्ण रूपरेखा का जिम्मा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. यशवीर सिंह, राजस्थान प्रभारी बच्चूसिंह बैसला व महामंत्री श्रीनाथ सिंह गुर्जर को सौंपा गया। व्यवस्था महासभा के अजेमर जिलाध्यक्ष रमेश धाभाई, भेमराज, लालाराम एवं गूजरी भवन ट्रस्ट पुष्कर के अध्यक्ष मांगीलाल संभालेंगे। बैठक में महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपीचंद गुर्जर, प्रदेशाध्यक्ष मनफूल सिंह, वरिष्ठ कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रामप्रसाद धाभाई, महिला प्रदेशाध्यक्ष हेमलता डोई, ऊषा पोसवाल, बेला देवी बैसला, सुशील धाभाई सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Wednesday, November 02, 2011

पटेल जयंती पर गौरव यात्रा

अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल लेवा पाटीदार गुर्जर की जयंती मनाई

 फरीदाबाद. अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा की ओर से फरीदाबाद के गाँव अनखीर में सरदार वल्लभ भाई पटेल लेवा पाटीदार गुर्जर  की जयंती मनाई गई। इस मौके पर शिव मंदिर में यज्ञ किया गया और गौरव रैली निकाली गई।
कार्यक्रम  की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय संयोजक  अनुराग चौधरी  ने की। पटेल के जीवन पर के.एल. पंजाबी द्वारा लिखी गई पुस्तक द इनडोमीटेबल सरदार पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि महासभा के पदाधिकारियों की एक टीम गुर्जरों के पौराणिक इतिहास पर कार्य कर रही है। सरदार वल्लभभाई पटेल गुर्जर क्रांतिकारी थे। महासभा के राष्ट्रीय प्रभारी विनोद तंवर ने बताया के आज हर समाज आगे बढ़ रहा है और और हमारा समाज दिनों दिन पिछड़ता जा रहा है। अगर हमें भी प्रगति करनी है तो समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना होगा। आज हर जाति ने अपनी पार्टी बना रखी है। ऐसे में जरूरी है कि हमारे समाज की भी कोई पार्टी बनाई जाए। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे समाज को नई दिशा देने के इस अभियान में महासभासे जुडें। कपिल भडाना ने सभी युवाओ से अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा से जुडऩे का आह्वान किया। मंच संचालन अमित विधूड़ी  ने किया। अंत में सूबेदार तंवर और अनखीर गाँव के युवाओ की तरफ से शिव मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल स्वरुप गुर्जर  मथुरा वाले, दीपक गुर्जर, गौरव रौषा, उमेश भाटी, हरविंदर चपराना, कालू तंवर, जोगिन्दर गुर्जर, परमवीर  भडाना, अनूप बैसला, नरेश पहेलवान,  रोहित गुर्जर,  कपिल खटाना, संदीप छोक्कर, शिव कुमार चौहान, आजाद बोकन, नरेंदर तंवर , परवीन भडाना, ललित गेराठी सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे ।


पटेल चौक में दी श्रद्धांजलि
 कार्यक्रम के दौरान महासभा की ओर से गौरव रैली निकाली गई। यह रैली अनखीर से होते हुए एसजीएम नगर के पटेल चौक पहुंची, जहां लौहपुरुष की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सभी युवाओ ने सरदार पटेल की मूर्ति पर पुष्प चढ़ाए और माथा टेका।

प्रतिभाओं का सम्मान

पटेल जयंती समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया।  समारोह के मुख्य अतिथि और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष योगेश गूजर, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कोली, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अजय देडा और राष्ट्रीय संगठन मंत्री कर्मवीर विधूड़ी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्र्यक्रम फरीदाबाद लोकसभा से युवा अध्यक्ष देविंदर तंवर द्वारा किया गया था।

Saturday, October 22, 2011

हम पिछड़े हैं, क्योंकि अपने बच्चों को नहीं पढ़ाते

बड़ा गांव खेड़ला में राजस्थान गुर्जर महासभा की ओर से आयोजित गुर्जर सम्मेलन में वक्ताओं ने दिया समाज में शिक्षा के प्रसार पर जोर


महवा (दौसा जिला). हमारे लोग शिक्षा के प्रति जागरूक नहीं हैं, इसीलिए हम पिछड़े है और हमारे समाज में कई कुरीतियों व्याप्त हैं। जब तक हम शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत नहीं होंगे केवल आरक्षण मिलने से ही हमारा भला नहीं होगा। हमें अपने बेटों को ही नहीं बेटियों को भी पढ़ाना होगा, तभी हम वक्त के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकेंगे। यह कहना था बड़ा गांव खेड़ला में राजस्थान गुर्जर महासभा की ओर से आयोजित गुर्जर सम्मेलन में आए वक्ताओं का। बाद में वक्ताओं ने पांडाल में मौजूद समाज के लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाने की शपथ दिलाई।

एक और आंदोलन की जरूरत : कालू लाल गुर्जर

मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि आरक्षण आंदोलन में दर्जनों कुर्बानियों के बावजूद आरक्षण के नाम पर समाज को कुछ भी हासिल नहीं हुआ। इतने बड़े और इतने आंदोलनों के बावजूद समाज के हाथ खाली हैं। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के आंदोलन का उल्लेख करते हुए कहा कि समाज को एक बार फिर एकजुट होकर अहिंसात्मक तरीके से आंदोलन की आवश्यकता है। हमें कुछ नहीं मिला इससे निराश होने की जरूरत नहीं है। हमें एकजुटत होकर सरकार को अपनी शक्ति का अहसास कराना होगा।

हर बार टेबल पर हारे हम : हेमसिंह भडाना

सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हेमसिंह भड़ाना ने कहा कि समाज के लोगों ने हर बार आरक्षण आंदोलन में एकजुटता का परिचय  दिया। अपने बेटों कीकुर्बानी दी। मजबूरन सरकार को हमारी बात सुननी पड़ी, लेकिन सरदार व प्रतिनिधि मंडल के फैसलों के कारण समाज टेबल पर हार गया। सरकारों ने समाज को हर बार गुमराह किया है, इसलिए समाज दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ स्वयं निर्णय करें और समाज के हित में फैसला लेने वालों का साथ दें। आरक्षण के लिए अब आवश्यकता है कि समाज गहलोत सरकार को दुबारा बिल लाने के लिए बाध्य करे। जो पार्टी व जनप्रतिनिधि इस कार्य में समाज का साथ नहीं दें उन्हें किसी सूरत में माफ नहीं किया जाए।

बेटियों को दिलाएं उच्च शिक्षा : आभा गुर्जर

सम्मेलन में राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ की उपाध्यक्ष आभा सिंह गुर्जर ने कहा कि हमारे समाज को बेटे-बेटियों में फर्क करना बंद कर देना चाहिए। जिस तरह से बेटे की पढ़ाई पर ध्यान दिया जाता है उसी तरह से अपनी बच्ची को शिक्षा दिलाने के लिए भी संवेदनशल होना चाहिए।  हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि एक लड़की के पढऩे से दो परिवार शिक्षत होते हैं। बेटे की तरह बेटी भी मा-बाप का बुढ़ापे में बेहतर सहारा बन सकती है। उसे उच्च शिक्षा दिलाकर स्वावलंबी बनाएं ताकि वह अपने पीहर और ससुराल दोनों घरों में अपना एक स्थान बना सके। जब तक हमारा समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक पिछड़ापन हमारा पीछा नहीं छोड़ेगा।
सम्मेलन में ये लिए निर्णय
तीये की बैठक में चावल व अन्य पकवान नहीं बनाएं।
सामूहिक भोज बंद किया जाए।
शादियों में मिलनी की रस्म बंद की जाए।
गंगा में अस्थि विसर्जन करने के बाद लौटने पर पहरावनी की रस्म बंद की जाए।
इन्होंने भी किया संबोधित
सम्मेलन को महेंद्रसिंह खेड़ला, अमरसिंह कसाना, लक्ष्मण सिंह पाड़ली, कैप्टन बिजेंद्र सिंह, सुरेश नागोरे, कंवरपाल अंधाना, जयसिंह मानोता, मानसिंह गुर्जर, श्रवणसिंह सूबेदार, जनक सिंह, महाराजसिंह खेड़ला, आराम सिंह गुर्जर, साहबसिंह नाहिड़ा सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित कर सामाजिक एकजुटता पर जोर दिया। इस दौरान सुड्डा दंगल में पहुंची महिला कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुति दी।

Sunday, September 18, 2011

गुर्जर आरक्षण पर सरकार गंभीर नहीं: बैंसला

निधारा, कानसिंह के बाग में गुर्जर सरदारी महापंचायत

बाड़ी. गुर्जर महासभा के कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज शिक्षा के अभाव के कारण पिछड़ रहा है। हमें अपने बच्चों को शिक्षा पर पूरे मनोयोग के साथ तैयारी करानी होगी। क्योंकि आने वाला समय कंप्यूटरीकृत है।
कर्नल बैंसला बुधवार को उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत निधारा स्थित कानसिंह के बाग में गुर्जर सरदारी महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज काफी समय से आरक्षण की मांग को लेकर संघर्षरत है, लेकिन राज्य सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष के बाद 5 प्रतिशत आरक्षण की सफलता मिली थी, लेकिन एक प्रतिशत ही आरक्षण लागू हो सका। जो गुर्जर समाज के लिए नाकाफी है।
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि आरक्षण संघर्ष के दौरान मारे गए समाज के लोगों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। राज्य सरकार ने नवम्बर माह तक का समय मांगा था, आगे की रणनीति हम सब को मिलकर तय करनी होगी। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज को आरक्षण नहीं देने पर पूरे राजस्थान में आंदोलन का बिगुल पुन: बजाना होगा।
गुर्जर महापंचायत में पूर्व जिला प्रमुख दुर्ग सिंह अंधाना, पूर्व प्रधान पूरनसिंह गुर्जर, सरपंच दामोदर गुर्जर, कुलराज सिंह आदि ने आरक्षण मुद्दे पर अपने विचार रखे। यह महापंचायत दोपहर एक बजे से शुरू हुई जो शाम चार बजे तक चली। इससे पहले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला सहित महापंचायत में प्रदेशभर से आए अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बांध कर स्वागत किया गया। इस मौके पर जिलेभर के गुर्जर समाज के काफी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
(दैनिक भास्कर से साभार)