Monday, May 14, 2018

36 गुर्जर जोड़ों ने एक साथ लिए फेरे



पीपलू के देव छात्रावास में आयोजित हुआ गुर्जर समाज का छठा सामूहिक विवाह सम्मेलन


पीपलू (टोंक)। गुर्जर समाज सामूहिक विवाह समिति की ओर से पीपलू के देव छात्रावास में हुए गुर्जर समाज के छठे सामूहिक विवाह सम्मेलन में 36 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। इस मौके पर समाज की प्रतिभाओं और भामाशाहों का सम्मान भी किया गया। सम्मेलन का मुख्य आकर्षण हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा रही।
समिति अध्यक्ष शिवप्रताप हरसाणा ने बताया कि हरभावंता आश्रम संत बालकानन्द, संत कर्मानंद गिरी, सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव प्रशान्त बैरवा सहित अन्य प्रबुद्ध लोगों वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। आयोजन समिति के प्रवक्ता राजेन्द्र सराधना ने बताया कि गाजे-बाजे के साथ वर-वधु की निकासी निकाली गई, इसके बाद स्वागत बारात (तोरण) व पं. चिरंजीलाल दाधीच के सान्निध्य में पाणिग्रहण संस्कार हुआ। सम्मेलन के दौरान बीच-बीच में लोक कला मण्डल के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
सम्मेलन में समिति के पूर्व अध्यक्ष नंदलाल पोषवाल, समिति के उपाध्यक्ष राधाकिशन, कोषाध्यक्ष रामावतार, महामंत्री मेवालाल, राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष रामलाल संडीला, गुर्जर महासभा जिलाध्यक्ष बच्छराज गुर्जर, गुर्जर समाज सुधार समिति के सत्यनारायण कटारिया, मालपुरा के पूर्व उपप्रधान गोपाल, डाक्टर बीएल गुर्जर, डॉक्टर अटल बिहारी गुर्जर, दुगार्लाल गुर्जर, नाथूलाल गुंजल,  रमेश गुर्जर, देवालाल हरसल, गिर्राज गुर्जर सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।



1 comment:

  1. I am really impressed to your post. Your post is amazing. I am working in Car towing service company. It is best company in USA.

    ReplyDelete