Showing posts with label चुनाव. Show all posts
Showing posts with label चुनाव. Show all posts

Sunday, August 19, 2012

नेहासिंह गुर्जर राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की उपाध्यक्ष

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के शनिवार को हुए चुनाव में नेहा सिंह गुर्जर को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। नेहा सिंह ने एनएसयूआई की ओर से चुनाव लड़ा था। नेहा ने एबीवीपी की नीलम राठौड़ को 1157 मतों से हराया। नेहा सिंह को 4172 मत मिले।

नेहा की बहन आभा भी रह चुकी हैं आर यू की उपाध्यक्ष

नेहा सिंह गुर्जर की बहन आभा सिंह गुर्जर भी राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। वे पिछले साल हुए चुनाव में जीती थीं। बहन से प्रेरणा लेकर इस बार नेहा ने चुनाव लड़ा और विजयी रही।

  • टोंक
    राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उपाध्यक्ष पद पर हंसराज गुर्जर विजयी रहे।  राजीव गांधी विधि महाविद्यालय में संयुक्त सचिव पद पर सुमन गुर्जर निर्वाचित हुई।
  • मालपुरा
    राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण गुर्जर विजयी रहे।
  • दूनी
  • कृष्णा महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर बीए तृतीय वर्ष की छात्रा उगंता गुर्जर विजय रही।


Friday, April 06, 2012

पवन गुर्जर महुवा बार के अध्यक्ष निर्वाचित

महुवा (दौसा). अभिभाषक संघ के पिछले दिनों हुए चुनाव में पवन गुर्जर को निर्विरोध महुवा बार एसोसियन का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
पवन गुर्जर महवा के ही रह्वहने वाले हैं। इनके पिताजी बनैसिंह गुर्जर वरिष्ट अध्यापक के पद से सेवानृवित है। तीन साल के अल्प वकालात के बाद भी पवन गुर्जर के इस जिम्मेदारी पूर्ण दायित्व के मिलने से पूरे गुर्जर समाज को गर्व है। गुर्जर वकालात के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र से भी जुडे हुए हैं। कई चैनलो में कार्य कर रहे है। प्रेस क्लब महुवा के फिलहाल वे संगठन मंत्री के दायित्व को भी देख रहे हैं। और महुवा कस्बे में पथिक पब्लिक स्कूल का संचालन भी कर रहे हैं। उनके महुवा बार के अध्यक्ष बनते ही आसपास जिले के वकील और गुर्जर समाज के लोगो में बधाई देने वालो का तांता लग गया।






Sunday, December 18, 2011

राजस्थान की कमान राजेंद्र को, पंजाब की याग्वेंद्र संभालेंगे

पथिक सेना संगठन की दिल्ली में हुई बैठक में प्रदेशाध्यक्षों की घोषणा
जयपुर. पथिक सेना संगठन ने राजस्थान और पंजाब के प्रदशाध्यक्षों की घोषणा की है। राजस्थान में राजेंद्र गुर्जर तथा पंजाब में याग्वेंद्र चेची (गुर्जर) को यह जिम्मेदारी दी गई है।
संगठन की 16 दिसंबर को 9/333, सुभाष मोहल्ला, गांधी गनर, दिल्ली-91 पर हुई बैठक में कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद इन दोनों के नामों पर मुहर लगाई गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोषवाल ने की। नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर जयपुर जिले के चाकसू कस्बे के हैं तथा याग्वेंद्र चेची (गुर्जर) पटियाला में रहते हैं। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट सतपालसिंह, संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद कसाणा, यूपी प्रदेशाध्यक्ष एनएस बैसला सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।


Saturday, November 19, 2011

गुर्जर टाइगर फोर्स की जिला कार्यकारिणी गठित

सवाई माधोपुर. गुर्जर टाइगर फोर्स की प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर कालू सिंह मावई की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें प्रशांत सिंह मावई जिलाध्यक्ष, रामप्रताप उपाध्यक्ष, शिवराम सचिव तथा देवराज बैंसला को महामंत्री बनाया गया है। इसी प्रकार मलारना डूंगर तहसील का अध्यक्ष राजन पहलवान को बनाया गया है। बैठक में हेवराज बासरोटा, राजेश मावई, बनवारी अवाना, जीतराम मावई आदि मौजूद थे। कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को बगड़ावत परिवार की ओर से हार्दिक बधाई।

Tuesday, September 27, 2011

सुमन गुर्जर टोंक कृषि मंडी समिति की अध्यक्ष

समर्थकों ने जमकर मंडी में आतिशबाजी की, मालाओं से लादा
टोंक. टोंक कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष पद पर सुमन गुर्जर निर्विरोध निर्वाचित हुई। इस चुनाव के लिए सुमन गुर्जर व मनभर देवी गुर्जर ने नामांकन दाखिल किया था। फार्म वापसी के निर्धारित समय से पूर्व मनभर देवी ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। उसके बाद मंडी चुनाव प्राधिकृत उपखंड अधिकारी द्वारा सुमन को अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। सुमन गुर्जर के अध्यक्षा निर्वाचित होने की घोषणा होते ही उनका स्वागत करने वालों का तांता लग गया तथा उनके समर्थकों ने जमकर मंडी में आतिशबाजी की तथा उनको मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर कांग्रेस नेता शिवजीराम मीणा, उपसभापति हरिभजन गुर्जर, पार्षद शब्बीर अहमद, ओम सांखना, रामसिंह मुकुल, रामदेव गुर्जर, धनराज कंवर, मास्टर रामस्वरूप मुकुल, हनुमान यादव, फौजू मीणा, जगदीश लहन, संजय टिक्कीवाल, मोहन खंडेलवाल आदि मौजूद थे।

Sunday, September 18, 2011

देवकरण गुर्जर अरस्तु के जिलाध्यक्ष

जयपुर. देवकरण गुर्जर को अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तु) का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। उनका चुनाव राजकीय सैकंडरी स्कूल सोढ़ाला में प्रांतीय पर्यवेक्षक रामकृष्ण अग्रवाल की मौजूदगी में किया गया। उनके नाम का प्रस्ताव संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीलाल मीणा ने रखा, जिसका समर्थन सुल्तान सिंह ने किया। इस निर्णय पर सबने हाथ उठाकर अपनी सहमति दी। बाद में देवकरण गुर्जर को पदाधिकारियों ने शपथ दिलाई। गुर्जर को जिलध्यक्ष चुने जाने पर बगड़ावत डॉट कॉम की ओर से हार्दिक बधाई।

Sunday, August 28, 2011

गुर्जर महासभा की जिला कार्यकारिणी का विस्तार

डॉ. लक्ष्मणसिंह पाडली, रामसिंह सीआई नीलोज, श्रवणसिंह सूबेदार कैलाई, आरामसिंह महवा, लादूराम पोसवाल उपाध्यक्ष बनाए गए

सिकंदरा (दौसा जिला). जिलाध्यक्ष कंवरपाल अंदाना की अध्यक्षता में सिकंदरा चौराहे पर हुई गुर्जर महासभा की बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
महामंत्री जयसिंह मानोता ने बताया कि कार्यकारिणी में संरक्षक पूर्व मुख्य सचेतक हरिसिंह महवा, रामसिंह प्रभाकर, अमरसिंह कसाना, गिर्राजप्रसाद घुरैया, गंगासहाय कसाना, हजारीलाल नीमाली, जौहरीलाल सोड़ाला, गजेन्द्रसिंह खटाणा, महेन्द्रसिंह खेड़ला, रामजीलाल डोई, पृथ्वीराज एडवोकेट, उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मणसिंह पाडली, रामसिंह सीआई नीलोज, श्रवणसिंह सूबेदार कैलाई, आरामसिंह महवा, लादूराम पोसवाल लालसोट, कोषाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह सरपंच, मंत्री बृजमोहन सरपंच, रामेश्वर बैंसला, सरदारसिंह छोकरवाड़ा, विक्रमसिंह मंड़ावर, रामहेत लालसोट, पद्मसिंह, महेन्द्र बासड़ा, संगठन मंत्री रामधन सुमेल, रामचरण रलावता, मानसिंह डोई, विजेन्द्रसिंह भोपुर, हंसराज सिंगवाड़ा, रणवीरसिंह भीभाला, इंद्रसिंह बावनपाड़ा धर्मसिंह सरपंच, सुरज्ञानसिंह, सुरज्ञानसिंह, महाराजसिंह मरियाड़ा, प्रचार मंत्री पदमसिंह कालोता, कजोड़मल मावई, चतरसिंह बासड़ा, रामधन छाबड़ी, बाबूलाल नागर, शेरङ्क्षसह खूंटला, सियाराम दुब्बी, रामसिंह सीमला, छोटेलाल, विजयसिंह, सिरमोर सूबेदार को बनाया गया। सदस्यों के रूप में पृथ्वीसिंह देवतवाल, सियाराम रलावता, नाथूलाल, हरिमोहन माल, दिलीप माल, प्रभुदयाल आभानेरी, धारासिंह मोराड़ी, नाथूसिंह सरपंच, बाबूसिंह नीलोज, रामेश्वरप्रसाद खैरवाल, घासीराम, गोपाल एसआई, विजयसिंह, रामजीलाल बडोल, रामनिवास मास्टर, छीतरमल बैंसला, उदयभान, मिठ्ठनलाल, सुमेरसिंह, रंगलाल दडग़स, तेजपालसिंह गिरधरपुरा, हनुमानसिंह पीपलकी, मुन्नालाल धूलकोट, जयसिंह राणोली, दयाराम खटाणा, राजराम कसाना, शिवदयाल सरपंच, मन्नीराम नाहिडा, रत्तीराम सूबेदार, हरप्रसाद खावदा, पूरणमल सरपंच, मानसिंह भोपुर, घनश्याम टुड्याना, लखनसिंह, सहीराम जलालपुरा, जियसिंह, पूरणमल, चतरसिंह, रत्तीराम, निहालसिंह, मनीराम, भीमसिंह, लाखनसिंह, भरतसिंह, दिनेश पाटोली, गोपाल पोसवाल, खेमराज, मोहरपाल, पुखराज, सुरज्ञान डोई, पप्पूराम टोडाठेकला को शामिल किया गया।

गुर्जर महासभा की तहसील कार्यकारिणी का गठन

बसवा (जिला दौसा) . राजस्थान गुर्जर महासभा के बसवा तहसील अध्यक्ष मानसिंह चौहान ने कार्यकारिणी की घोषणा की है।
अध्यक्ष चौहान ने बताया कि कार्यकारिणी में संरक्षक मल्लाराम सरपंच, हरिराम पटेल, डॉ. हरिसिंह पीलवाल, डॉ. जीआर लांगड़ी, कानसिंह मेम्बर, विजयसिंह प्रतापपुरा, प्रभुदयाल बगड़ेडा, मूलचंद नेता, हरिसिंह सीएलआई, महादेवा पटेल, महामंत्री रामहेत कसाना, कोषाध्यक्ष मानसिंह चेची, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रायसिंह पीलवाल, रामकिशन पोषवाल सरपंच, रामखिलाड़ी पंवार, गोपाल अरनिया, बाबूलाल छाबड़ी, उपाध्यक्ष पार्षद मुकेश माल, विजयसिंह श्यालावास, जयसिंह बासड़ा, राधाकिशन भांड़ेडा, हरदयाल सोड़ाल, संगठन मंत्री शंभुदयाल बैंसला, रामगोपाल माल, रामदयाल चंदेला, सुमेरसिंह, रेवड़मल, अनिल पोषवाल, राजू माल, बाबूसिंह पार्षद, प्रचार मंत्री किशन माल, जगमोहन नूरपुर, पप्पू भांड़ेडा, मोहरसिंह, कैलाश विधुड़ी, कालूराम तंवर, कमलसिंह, सांस्कृतिक मंत्री रामसिंह राजाहेड़ा, कैलाश पोषवाल, गिरधारीलाल, घनश्याम चेची, उदयसिंह, सलाहकार सुमेरङ्क्षसह रलावता, बाबूलाल चेची, घनश्याम गादरवाड़ा, नवीन कुमार, महेन्द्र तंवर, सदस्य कंवर पाल खूंटला, लालाराम आशापुरा, विजयसिंह देवतवाल, दिनेश पटवारी, सरदारसिंह छाबड़ी को बनाया गया।

Sunday, August 21, 2011

मुकेश कुमार गुर्जर अध्यक्ष

नगरफोर्ट (टोंक जिला). मुकेश कुमार गुर्जर को शिव नवयुवक मंडल का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। मुकेश कुमार को मिलन चौराहे स्थित शिवालय में हुई मंडल की बैठक में चुना गया। बैठक में मंडल की नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई। 

गुर्जर छात्राओं ने भी लहराया जीत का परचम

कॉलेज छात्रसंघ चुनावों में गुर्जर युवाओं के साथ ही युवतियों ने भी दर्ज की जीत
जयपुर. कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस बार गुर्जर युवाओं के साथ ही युवतियों ने भी जीत दर्ज की है। बौंली (सवाई माधोपुर) के राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में मोटाबाई गुर्जर अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं वहीं राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में आभा सिंह गुर्जर उपाध्यक्ष चुनीं गई हैं। राज्यभर में स्थिति इस प्रकार रही।
अध्यक्ष 
जिला जयपुर
रामपुराऊंती (बगरू) के यूनिवर्स कॉलेज में प्रहलाद गुर्जर
मैड़ के नवरंग महाविद्यालय में मदनलाल गुर्जर 
जिला-सवाई माधोपुर
बौंली के राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में मोटाबाई गुर्जर
बौंली के टैगोर महाविद्यालय में हनुमान गुर्जर
चौथ का बरवाड़ा के राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में धर्मसिंह गुर्जर
उपाध्यक्ष
जयपुर शहर
राजस्थान विश्वविद्यालय में आभा सिंह गुर्जर
जिला-सवाई माधोपुर
गंगापुर सिटी के राजकीय महाविद्यालय योगेन्द्र सिंह बैंसला
जिला-टोंक
राजकीय महाविद्यालय उनियारा में उपाध्यक्ष मुकेश गुर्जर
महासचिव
जिला-दौसा
महिला कॉलेज में ममता गुर्जर
संस्कृत कॉलेज में हरकेश गुर्जर
जिला-जयपुर
बगरू के महिला महाविद्यालय में मनीता गुर्जर
विराटनगर के बाबा नारायणदास महाविद्यालय में प्रकाश चंद गुर्जर
फागी के सेंट जेवियर पीजी महाविद्यालय में पन्नाराय गुर्जर
मैड़ के नवरंग महाविद्यालय में इंद्राज गुर्जर
संयुक्त सचिव
जिला जयपुरजोबनेर के श्री कर्ण नरेंद्र कृषि महाविद्यालय में श्योपाल गुर्जर
जिला-टोंक
राजकीय पीजी कॉलेज में कमल गुर्जर

Friday, August 12, 2011

भूपेश पांचौली दौसा कॉलेज से गुर्जर प्रत्याशी

(दौसा-राघवेंद्र गुर्जर). दौसा पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में भूपेश पांचौली गुर्जर प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडेंगे। यह निर्णय  गुर्जर छात्रावास में हुई समाज के छात्रों की बैठक में लिया गया। इस मौके पर समाज के गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
बैठक के बाद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भूपेश पांचौली ने सभी विधार्थियों से मत व समर्थन देकर विजय बनाने की अपील की। उललेखनीय है कि पिछले छात्रसंघ चुनाव में भी गुर्जर समाज के प्रत्याशी परमवीर डोई अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे।

Saturday, August 06, 2011

गार्ड ने गुर्जर महासभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

जयपुर.  राजस्थान गुर्जर महासभा के अध्यक्ष रामगोपाल गार्ड ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गार्ड ने इसकी पुष्टि की है।
 महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर और बजरंग लाल धाभाई को भेजे त्याग पत्र में रामगोपाल गार्ड ने इसके लिए स्वास्थ्य ठीक नहीं होने को कारण बताया है। उनका कहना है कि उम्र अधिक होने के कारण वे समय नहीं दे पाते हैं। उन्होंने लिखा कि पत्र प्राप्ति के साथ ही पद से मुक्त किया जाए। कार्यकारी अध्यक्ष कालूलाल गुर्जर ने कहा कि त्याग पत्र उन्हें नहीं मिला है, लेकिन अगर दे दिया है तो महासभा की कार्यकारिणी में इसे रख कर आगे के बारे में विचार किया जाएगा।

Wednesday, August 03, 2011

अब कंवरपाल गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष

महासभा के पदाधिकारियों ने 10 जुलाई को चुने गए मनफूल सिंह के निर्वाचन को प्रदेशाध्यक्ष रामगोपाल गार्ड के हवाले से अवैध बताया, मनफूल सिंह ने कहा फैसला मान्य नहीं


दौसा जिला. राजस्थान गुर्जर महासभा के पदाधिकारियों ने 20 दिन पहले चुने गए मनफूल सिंह के निर्वाचन को प्रदेशाध्यक्ष रामगोपाल गार्ड के हवाले से अवैध बताते हुए कंवरपाल को जिलाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया है। उधर मनफूल सिंह का कहना है कि दौसा जिला गुर्जर महासभा किसी भी संगठन से जुड़ी नहीं है। समाज के लोगों ने प्रत्यक्ष रूप से उन्हें जिलाध्यक्ष चुना है। कैलाई में जिलाध्यक्ष का निर्वाचन मान्य नहीं है। पर्यवेक्षक फतेहसिंह डोई द्वारा उनका चुनाव निरस्त किए जाने की घोषणा गलत है।
पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुए चुनाव
गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर रविवार (३१ जुलाई ) को देवनारायण मंदिर कैलाई में संभागीय संगठन प्रभारी अमरसिंह कसाना व प्रदेश चुनाव पर्यवेक्षक फतेह सिंह डोई, देवनारायण, रंगलाल, विजयसिंह डोई की मौजूदगी में बैठक हुई। बैठक में उक्त पदाधिकारियों ने कहा कि राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल गार्ड ने जिलाध्यक्ष के पद पर 10 जुलाई को दौसा में चुने गए मनफूल सिंह के निर्वाचन को अवैध करार दिया है। प्रदेशाध्यक्ष ने इस संबंध में पत्र भेजा है, जिसमें बताया कि महासभा की ओर से अभी तक जिलाध्यक्ष के चुनाव नहीं कराए हैं। प्रदेश संगठन प्रभारी की शिकायत पर फतेहसिंह डोई, देवनारायण, रंगलाल, विजयसिंह डोई को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। बैठक में पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में पांचों ब्लाकों के सैकड़ों लोगों ने जिलाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से कंवरपाल गुर्जर को निर्वाचित घोषित किया। उपाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह तूंगड़, रामसिंह चंदेल, श्रवणसिंह सूबेदार, आरामसिंह, लल्लूराम पोसवाल, महामंत्री जयसिंह कोली को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
ये भी रहे मौजूद
इस दौरान मानसिंह बुर्जा, मुकेश कसाना, बच्चूसिंह, सुरजन, रघुवीर, पदमसिंह, गिरिराज घुरैया, रामकिशन, मुकेश माल, धारासिंह, धर्मसिंह, चतरसिंह, मानसिंह, कैलाश, रामधन, हरिमोहन, पृथ्वीराज, रामचंद्र खूंटला, मोतीसिंह, हरचंदा, मुकेश, लाखनसिंह, आरामसिंह, सुगनसिंह, रामेश्वर, सुआलाल, सुरज्ञान, लादूराम, मानसिंह, गिरिराज, राजाराम, प्रहलाद घुरैया आदि मौजूद थे।
मंदिर में 32 कमरों के निर्माण की घोषणा
उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह तूंगड़ ने 11 हजार, विजय सिंह ने 11 हजार, फतेहसिंह डोई ने कैलाई मंदिर प्रांगण में 32 कमरे निर्माण कराने की घोषणा की।

Sunday, July 31, 2011

मानसिंह गुर्जर महासभा बांदीकुई के अध्यक्ष बने

(बांदीकुई क्षेत्र-जिला दौसा). गुर्जर महासभा बांदीकुई के शनिवार को आभानेरी स्थित भौणाजी मंदिर में हुए चुनाव में मानसिंह गुर्जर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष मनफूलसिंह तथा कर्णसिंह बासड़ा की मौजूदगी में हुए इस चुनाव के दौरान युवा गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष मुकेश जोधपुरिया, नगरपालिका में प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र चौधरी, पूर्व पार्षद महेंद्र छाबड़ी, रामसिंह चंदेला, पूर्व सरपंच विजयसिंह गुर्जर, विश्राम नूरपुर, हरज्ञान सिंह गुढ़ा, रामदयाल थानेदार सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे।

Saturday, April 09, 2011

विवाह सम्मेलन की कार्यकारिणी गठित

राधाकिशन एडवोकेट को सर्वसम्मति से चुना अध्यक्ष, 17 मई को होगा विवाह सम्मेलन
(टोंक जिला-पीपलू).  गुर्जर छात्रावास में हुई समाज की बैठक में राधाकिशन एडवोकेट को सर्वसम्मति से सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में विवाह सम्मेलन की तारीख 17 मई तय की गई। समिति की कार्यकारिणी में

Tuesday, January 18, 2011

गुर्जर उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित

केसर लाल, प्रेमसिंह कैप्टन संरक्षक, मोहनलाल अध्यक्ष

Sunday, November 28, 2010

देवकिशन गुर्जर अध्यक्ष


(टोंक जिला-बनेठा) 
नेहरू नवयुवक मंडल सूंथडा के श्री शंकर भगवान मंदिर में हुए चुनाव में देवकिशन गुर्जर को अध्यक्ष चुना गया। कार्यकारिणी में रामअवतार गुर्जर उपाध्यक्ष, हरिनारायण गुर्जर सचिव, महेंद्र कसाणा उपसिचव, हरिकेष मीणा कोषाध्यक्ष, मुकेश मीणा क्रीडा सचिव, श्रीराम गुर्जर सांस्कृतिक सचिव, उम्मेद सिंह मीणा शिक्षा एवं समाज सेवा सचिव चुने गए। बाबूलाल गुर्जर, बाबूलाल गोस्वामी, रवणसिंह तंवर, शांतिलाल गुर्जर, राजेश गुर्जर, बोलताराम मीणा सहित ६५ को सदस्य चुना गया। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र टोंक प्रतिनिधि व उनियारा ब्लॉक एनवाईसी हरिनारायण गूर्जर, मंडल के पूर्व अध्यक्ष सोजीलाल गुर्जर आदि मौजूद थे।

Wednesday, September 29, 2010

धीरज गुर्जर यूथ कांग्रेस के महासचिव ओबीसी

जयपुर . यूथ कांग्रेस के पहली बार नो यूजर प्रणाली से हुए चुनाव में धीरज गुर्जर को महासचिव ओबीसी निर्वाचित घोषित किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर बगड़ावत की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई।

Saturday, September 04, 2010

जितेंद्र चौधरी दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष निर्वाचित


(दिल्ली-दीपक गुर्जर). दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के चुनाव में जितेंद्र चौधरी को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है।
जितेंद्र उस्मानपुर, दिल्ली के रहने वाले हैं। उन्होंने एबीवीपी की ओर से छात्रसंघ चुनाव लड़ा था। उनके सामने एनएसयूआई के हरीश चौधरी सहित अन्य दलीय-निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इस सफलता पर जितेंद्र को बगड़ावत की ओर से हार्दिक बधाई।