Thursday, February 10, 2011

देव लियो अवतार गूजरी की झोल्या में...

देवनारायण जंयती पर जगह-जगह हुए विभिन्न कार्यक्रम

जयपुर. देवनारायण जयंती गुरुवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। इस मौके पर जगह-जगह गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण की पूजा-अर्चना की गई। इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रीदेवनारायण एवं भैरूं बाबा मंदिर समिति के तत्वावधान में विद्याधर नगर के सैक्टर-4 स्थित गुर्जर की ढाणी में महंत राधेश्याम गुर्जर के सान्निध्य में देवनारायण की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर कह्नैया संगीत दंगल पार्टी, सोढ़ाला व दौसा के कलाकारों ने नोबत बाजा और ढ़प की धुनों पर तेने लियो रे देव अवतार गूजरी की झोल्या में...और नरसी जा दिन सेठानी को गोन्यो करके ल्याओ...जैसे भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं को भगवान देवनारायण की आस्था में डुबो दिया। इस बीच भगवान देवनारायण की कथा भी आयेाजित की गई। समारोह में महाआरती के पश्चात समाज के गणमान्यजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजन समिति अध्यक्ष रविशंकर धाभाई ने किया।

2 comments:

  1. देवनारायण की कथा यहाँ ब्लाग पर ले आएँ तो अच्छा हो, वही पढ़ने तो मैं इधर आया था।

    ReplyDelete
  2. aapki yah ichha jaldi hi poori hogi dineshji.

    ReplyDelete