Showing posts with label पदयात्रा. Show all posts
Showing posts with label पदयात्रा. Show all posts

Wednesday, August 31, 2011

देव भगवान की पदयात्रा रवाना

ढहरिया. माचड़ी से श्री देवनारायण सेवा समिति के तत्वावधान में देवनारायण भगवान की छठी पदयात्रा गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई। पदयात्रा में बालाखेड़ा, नयावास, भंवर वाड़ा, मुहाना, भांवरा, खोयली, राजाहेड़ा, लालसर आदि गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु रवाना।
मांचड़ी में शिव मंदिर पर संत प्रेमदास महाराज आंधियाखेड़ा वाले ने रथ, प्रधान व देवनारायण भगवान की प्रतिमा का विधि-विधान से पूजन करवाया। दलपुरा सरपंच प्रतिनिधि हरिनारायण मीना ने पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर देवधाम जोधपुरिया के लिए रवाना किया।समिति सदस्य हरिमोहन गुर्जर ने बताया कि पदयात्रा 3 सितंबर को देवधाम पहुंचेंगी और भंडारा लगाया जाएगा। इस अवसर पर रूपसिंह गुर्जर, रूपसिंह नयावास, राजेंद्र मुहाना, किशन स्वरूप, बलवीर, केदार, हरिमोहन, हुक्मसिंह, मोहर सिंह गार्ड, नादान ठेकेदार, रामराज, राजाराम, केदार बालाखेड़ा, लखन सिंह, विजय, रामेश्वर लालसर आदि मौजूद थे।
(दैनिक भास्कर से साभार)

Sunday, August 28, 2011

जोधपुरिया के लिए कल जाएगी पदयात्रा

भाजपा के देहात अध्यक्ष मानसिंह भांडेडा एवं पार्षद मुकेश माल झंड़ी दिखाकर करेंगे रवाना
बांदीकुई (दौसा जिला). श्री देव सेवा समिति हरिपुरा के तत्वावधान में श्रीदेवनारायण भगवान जोधपुरिया की द्वितीय पदयात्रा 29 अगस्त को सुबह सवा 8 बजे रवाना होगी। समिति के बनेसिंह ने बताया कि यात्रा रेटा, दौसा, तुगी, छांदेल, कोथून, निवाई, वनस्थली होते हुए 2 सितंबर की शाम को देवधाम जोधपुरिया पहुंचेगी। यात्रा को भाजपा के देहात अध्यक्ष मानसिंह भांडेडा एवं पार्षद मुकेश माल झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे।

Saturday, August 20, 2011

जोधपुरिया धाम के लिए पदयात्रा 31 को

जयपुर. गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण की 25वीं ध्वज पदयात्रा 31 अगस्त को सुबह 11 बजे पुरानी बस्ती स्थित देवनारायण मंदिर से शुरू होगी। जिला प्रमुख रामगोपाल गार्ड और पापड़ के हनुमान मंदिर महंत रामसेवक दासजी महाराज पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे। देवनारायण जन कल्याण संस्थान के प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बागड़ी ने बताया कि पदयात्राओं का समापन समारोह 3 सितंबर को निवाई के पास स्थित देवधाम जोधपुरिया में होगा।
मिहिर भोज जयंती 30 को
देवनारायण जन कल्याण संस्थान के प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बागड़ी ने बताया कि 30 अगस्त को आमेर रोड स्थित देवनारायण मंदिर में मिहिर भोज जयंती मनाई जाएगी।

Friday, September 10, 2010

देव जयकारों के साथ जयपुर पहुंची पदयात्रा


जयपुर. देवनारायण सेवा समिति की ओर से 7 सितंबर को कोटपूतली से रवाना हुई पदयात्रा गुरुवार को कनक घाटी स्थित चौमरिया पहुंची। 98 ध्वजा पताकाओं से साथ जयपुर में पहुंचे पदयात्रियों का पुष्पवर्षा कर गाजे-बाजे से स्वागत किया गया। समिति के महामंत्री रामजीलाल भडाना ने बताया कि पदयात्रा 13 सितंबर को निवाई स्थित जोधपुरिया धाम पहुंचेगी।

Sunday, September 05, 2010

सवाईभोज के लिए पदयात्रा 6 को जाएगी

जयपुर . सवाईभोज के लिए आठवीं पदयात्रा 6 सितंबर को सुबह सवा सात बजे देवनारायणजी मंदिर से रवाना होगी। यात्रा को आसींद विधायक रामलाल गुर्जर रवाना करेंगे। इसी प्रकार सांगानेर, गुर्जरों का मोहल्ला स्थित देवनारायण मंदिर से पदयात्रा जाएगी। मनमोहन गुर्जर, पुरुषोत्तम एवं किशन कोली पदयात्रा को रवाना करेंगे। ढाई सौ किलोमीटर लंबी इस यात्रा में गुर्जर समाज के हजारों लोग शामिल होंगे।

Saturday, September 04, 2010

जोधपुरिया के लिए पदयात्रा 10 को जाएगी

जयपुर की पुरानी बस्ती के देवनारायण मंदिर से होगी रवाना
जयपुर. श्री देवनारायण जनकल्याण संस्थान के तत्वावधान में देवधाम जोधपुरिया के लिए चौबीसवीं ध्वज पदयात्रा 10 सितंबर को सुबह 11 बजे कच्ची बस्ती के देवनारायण मंदिर से रवाना होगी।
संस्थान के महामंत्री मोहन लाल बागड़ी ने बताया कि पापड़वाले हनुमान मंदिर महंत रामसेवकदासजी महाराज, पूर्व जिला प्रमुख रामगोपाल गार्ड, उपमहापौर मनीष पारीक, पार्षद ओमप्रकाश लामोड़ और जीआर खटाणा ध्वज पूजन कर पदयात्रियों को रवाना करेंगे। पदयात्री गोनेर होते हुए 13 सितंबर को शाम 6 बजे जोधपुरिया पहुंचेगें।
और भी पदयात्राएं होंगी रवाना
देवधाम जोधपुरिया के लिए अन्य स्थानों से भी पदयात्राएं जाएंगी। कोटपूतली एवं त्रिवेणी से 7, सामरेड से 8, चौमुखा की ढाणी, जमवारामगढ व तुलसी नांगल से 9 सितंबर को पदयात्री रवाना होंगे।