Showing posts with label समाज का गौरव. Show all posts
Showing posts with label समाज का गौरव. Show all posts
Wednesday, May 02, 2018
Saturday, August 04, 2012
प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए आवेदन मांगे
![]() |
आवेदन फार्म |
देवधाम जोधपुरिया के लक्खी मेले में 21 सितंबर को किया जाएगा सम्मान, 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन
कजोड़ मल पोसवाल (निवाई-टोंक मो09252007022) . देवधाम जोधपुरिया के लक्खी मेले में 21 सितंबर को दोपहर 2 बजे गुर्जर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। गुर्जर प्रतिभा विकास समिति राजस्थान एवं श्री देव नारायण मन्दिर ट्रस्ट के तत्वावधान में होने वाले इस समारोह के लिए समाज की प्रतिभाओं से आवेदन मांगे गए हैं। पूर्ण रूप से भरकर आवेदन 31 अगस्त तक संबंधित सेंटरों पर जमा कराए जा सकते हैं। समिति के संयोजक व्याख्याता गिरिराज प्रसाद गुर्जर ने बताया कि प्रतिभाओं का सम्मान प्रमुख समाजसेवी एवं भामाशाह महेश सिंह चपराना, गढ़मौरा, दिल्ली के सहयोग से किया जाएगा।ये कर सकते हैं आवेदन
- कक्षा 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 80′ व अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र तथा 75 ‘ व अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं।
- स्नात्तक एवं पीजी में 65′ व अधिक पाने वाले छात्र तथा 60′ व अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं।
- सहशैक्षिक गतिविधियां जैसे एन.सी.सी. में सी प्रमाण पत्र, खेल में राष्टीय पदक, राष्ट्रपति पदक प्राप्त स्काउट गाइड।
- राजकीय सेवा, भारतीय प्रशासनिक सेवा, राज्य प्रशासनिक सेवा, आई आई टी, एम बी बी एस तथा प्रथम श्रेणी अधिकारी के रूप में चयनित प्रतिभाएं।
यहां जमा करा सकते हैं आवेदन
(देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें)
Saturday, April 14, 2012
चरणसिंह पथिक को डॉ. रागेय राघव पुरस्कार
जयपुर (राघवेंद्र गुर्जर) . साहित्यकार चरणसिंह पथिक को राजस्थान साहित्य आकादमी द्वारा डॉ. रागेय राघव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पथिक को यह पुरूस्कार उनकी कहानी विद्या पीपल के फूल के लिए दिया जाएगा । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विगत दिनों इसकी घोषणा की । करौली के श्रीमहावीरजी स्थित समीपवर्ती गॉव रौसी के पोषवाल गौत्र के गुर्जर चरणसिंह किसान नेता विजयसिंह पथिक को अपना आदर्श मानते है । राजस्थान पत्रिका व दैनिक भास्कर जैसे राष्ट्रीय समाचार पत्रों में अपने विशेष आलेखों के कारण आपको पत्रिका सम्मान से कई बार नवाजा जा चुका है । आपको वर्ष 1998 में नवज्योति कथा अवार्ड, वर्ष 2009 में आरक्षण आन्दोलन पर राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित कहानी रोजडें के लिए पत्रिका का सर्वश्रेष्ठ कहानी पुरूस्कार व जनवरी 2012 में अनुराग साहित्य सम्मान दिया गया है । आप पेशे से राजकीय सेवा में अध्यापक है।
Sunday, March 18, 2012
सैनिक शिवसिंह गुर्जर को मिला शहीद का दर्जा

उल्लेखनीय है कि
अरुणाचल प्रदेश के जिला सुबांसिरी स्थित सब सेंटर के चीन सीमा स्थित 23
राजपूत रेजीमेंट की एक चौकी से पैट्रोलिंग के दौरान अलोंग क्षेत्र से लापता
हुआ गांव रूंधौड़ निवासी हरिसिंह गुर्जर के पुत्र सैनिक शिवसिंह गुर्जर को
कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की रिपोर्ट के बाद सेना ने सात माह बाद मृत माना और
पार्थिव देह नहीं मिलने के कारण उसका तस्वीर से ही अंतिम संस्कार करना
पड़ा। सेना की इंक्वायरी रिपोर्ट में सैनिक शिवसिंह को लगभग आठ माह बाद
शहीद का दर्जा मिला है। अब शहीद सैनिक की विधवा व परिवारजनों को आर्मी के
अलावा राज्य सरकार द्वारा देय सुविधाएं मिल सकेंगीं।
(surce: karoli bhaskar)
Sunday, January 15, 2012
अमेरिका में शोध पत्र पढ़ेगा हरियाणा का छोरा
जयपुर. गुर्जर समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। चाहे वह गांव हो या फिर शहर। हर जगह समाज के युवा अपने मा-बाप और समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसी ही एक प्रतिभा हाल ही सामने आई है। नाम है मनमीत रावत। यह बंदा हमारे समाज का सिर अमेरिका में ऊंचा करेगा। यह वहां पर एक शोघ पत्र पढऩे जा रहा है। मनमीत की इस उपलब्धि पर पूरे समाज को गर्व होना चाहिए। मनमीत से समाज के युवा प्रेरणा लें और अपने माता-पिता के साथ ही अपने समाज,अपने प्रदेश और अपने देश का नाम रोशन करें। मनमीत की उपलब्धि के बारे में पढुऩे के लिए पंजाब केसरी में छपी यह खबर पढ़ें।


Saturday, November 05, 2011
आठ गुर्जर छात्रों ने किया राज्य का प्रतिनिधित्व
ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के उच्च माध्यमिक सरस्वती शिशु मन्दिर केदारधाम में हुई 23वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता
निवाई-टोंक जिला. 23वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडिय़ों में 8 गुर्जर थे। ये सभी निवाई के माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र हैं।विद्या मन्दिर के मीडिया प्रभारी कजोड़ मल गुर्जर ने बताया कि यह प्रतियोगिता विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान नई दिल्ली की ओर से ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के उच्च माध्यमिक सरस्वती शिशु मन्दिर केदारधाम में 19 से 22 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। टीम में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वालों में जयकुमार चौहान पुत्र देवालाल गुर्जर खिडग़ी, हरीश अध्याणा पुत्र रामभजन गुर्जर बहड, परसराम बागडी पुत्र शिवराज गुर्जर खिडग़ी, रामराय चौहान पुत्र कंवरपाल गुर्जर खिडग़ी, हैवराज छावड़ी पुत्र रामकिशन गुर्जर कराड़ी स.मा., शिवनन्द चौहान पुत्र राजाराम गुर्जर खिडग़ी खुशीराम अध्याणा पुत्र राधाकिशन अधाणा तथा राजेन्द्र प्रसाद गुर्जर पुत्र रामजस गुर्जर ने विद्या मन्दिर शामिल थे। इन छात्रों ने कोच हंसराज चौहान के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भाग लिया।
छात्रों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन वे समाज के लोगों ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में देवनारायण मन्दिर ट्रस्ट, जोधपुरिया के अध्यक्ष केसर लाल गुर्जर, गुर्जर प्रतिभा विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. केएल गुर्जर , संयोजक गिरिराज प्रसाद गुर्जर व्याख्याता, महामंत्री राम किशन बहादुरपुरा, रामभजन पोसवाल, प्रान्तीय शारीरिक प्रमुख सत्यनारायण मिश्रा सत्यनरायण मंगल ,भारतीय शिक्षा प्रचार समिति के जिलाध्यक्ष डॉ रामेश्वर शर्मा, जिला मंत्री कर्ण सिंह खत्री, जिला प्रमुख महेश शर्मा, प्रबन्ध समिति अध्यक्ष ब्रजमोहन खण्डेलवाल, व्यवस्थापक सत्यनारायण मंगल ,कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, कमलेश जैन, सुमन साहू,एडवोकेट सरोज अग्रवाल, प्राथमिक विभाग के अध्यक्ष मिठू लाल चौधरी,व्यवस्थापक ताराचन्द माहुर,कोषाध्यक्ष रमेश भाणजा सहित अन्य शामिल हैं।
Thursday, November 03, 2011
शासन में समाज की भागीदारी जरूरी : बैसला
कोटपूतली के गुर्जर छात्रावास में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान
कोटपूतली (जयपुर जिला). गुर्जर अधिकारी कर्मचारी महासंघ की ओर से गुर्जर छात्रावास में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें अतिथियों ने समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने 20 नवंबर को दौसा के भांडारेज में होने वाली आमसभा में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा कि आज शासन व प्रशासन में गुर्जर समाज की भागीदारी की बहुत जरूरत है। आरक्षण हमारा अधिकार है और इसे लेने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि विधायक रामस्वरूप कसाना, पूर्व विधायक रामकरण सिंह गुर्जर, पीसीसी उपाध्यक्ष रामचंद्र सराधना, राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष कु. आभा सिंह, बाबूलाल गुर्जर, मालीराम कसाना, दाताराम गुर्जर, दयाराम गुर्जर, सरपंच धर्मपाल रावत, अलवर जिलाध्यक्ष रामनिवास सहित समाज के अनेक जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए। समारोह का संचालन महासंघ के जिलाध्यक्ष यादराम गुर्जर ने किया। इससे पूर्व समाज के रामोतार गुर्जर, गुर्जर छात्रावास के अध्यक्ष बंशीधर गुर्जर, राजेश रावत, देवेन्द्र सिंह, दौलत सिंह, पूर्व सरपंच सावंत राम, चेत प्रकाश जांगल, झाबरमल सिंह, रामवतार, बाबूलाल पटेल, अमरसिंह रावत, देवकरण दौराता सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों स्वागत किया।
कोटपूतली (जयपुर जिला). गुर्जर अधिकारी कर्मचारी महासंघ की ओर से गुर्जर छात्रावास में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें अतिथियों ने समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने 20 नवंबर को दौसा के भांडारेज में होने वाली आमसभा में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा कि आज शासन व प्रशासन में गुर्जर समाज की भागीदारी की बहुत जरूरत है। आरक्षण हमारा अधिकार है और इसे लेने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि विधायक रामस्वरूप कसाना, पूर्व विधायक रामकरण सिंह गुर्जर, पीसीसी उपाध्यक्ष रामचंद्र सराधना, राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष कु. आभा सिंह, बाबूलाल गुर्जर, मालीराम कसाना, दाताराम गुर्जर, दयाराम गुर्जर, सरपंच धर्मपाल रावत, अलवर जिलाध्यक्ष रामनिवास सहित समाज के अनेक जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए। समारोह का संचालन महासंघ के जिलाध्यक्ष यादराम गुर्जर ने किया। इससे पूर्व समाज के रामोतार गुर्जर, गुर्जर छात्रावास के अध्यक्ष बंशीधर गुर्जर, राजेश रावत, देवेन्द्र सिंह, दौलत सिंह, पूर्व सरपंच सावंत राम, चेत प्रकाश जांगल, झाबरमल सिंह, रामवतार, बाबूलाल पटेल, अमरसिंह रावत, देवकरण दौराता सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों स्वागत किया।
Sunday, October 23, 2011
सम्मान से दोगुना हो जाता है उत्साह
कैमरी में जगदीश धाम देव वाणी पत्रिका की ओर से गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

समारोह की अध्यक्षता मुख्य सचेतक हरिसिंह महुआ ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में जगदीशधाम देववाणी पत्रिका के संपादक सियाराम वकील ने मुख्य अतिथि करौली जिला प्रमुख सीताराम जांगिड़, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव भवी मीणा, यूथ कांग्रेस के सचिव अभिषेक यादव, राजस्थान विश्व विद्यालय छात्र संघ की उपाध्यक्ष आभा गुर्जर, ठेकेदार कांति प्रसाद जांगिड़, एडवोकेट अतर सिंह आदि मंचासीन अतिथियों का साफा बंधाकर स्वागत किया। इस मौके पर हरिसिंह महुआ ने कहा कि प्रतिभा सममान समारोह समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की एक पहल है। इससे प्रत्येक बच्चे में गुणात्मक शिक्षा की ललक पैदा होगी। जिला प्रमुख सीताराम जांगिड़, दौसा के जिला प्रमुख अजीतसिंह, मुरैना मध्य प्रदेश के जिला प्रमुख हमीर सिंह सहित समाज के अन्य वरिष्ठ लोगों ने संबोधित किया। समारोह में गुर्जर समाज की प्रथम आईएएस छात्रा पूजा अवाना, आरएएस बलवंत गुर्जर, बलदेव सिंह, नरेंद्र सिंह, राजू गुर्जर, वेदप्रकाश गुर्जर, विक्रम गुर्जर, इंजीनियरिंग में शेरसिंह, अरविंद, कप्तानसिंह, राहुल रावत, राजेंद्र खटाना, डॉ. सौम्य गुर्जर, डॉ. हेम बत्ती, अजीत कसाना, आईआईटी में चयनित जयवीर सिंह खटाना, पत्रकारिता में सुरेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, लेखराज लांगड़ी, कक्षा 10 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रिंस सिंह दौसा, वरुण हिंडौन, अरविंद भरतपुर, उम्मेद दौसा, आराधना हिंडौन, राजवीर दौसा, शिवसिंह, भरतपुर, लेखनसिंह, पवन कुमार, पूजा, सुमल अलवर, महावीर भरतपुर, कुंवर सिंह गुर्जर शिमोन महवा, पप्पी पावटा, बेग राज सीकर, खुशीराम, अभिमन्यु, वीरेंद्रसिंह, विकास, भूपेंद्रसिंह, निधि कुमारी, विमलेश कुमारी, पवन जयपुर तथा कक्षा 12 में 94 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले भरतराम करौली, केर सिंह, रविंद्र दौसा, भोजराज दिल्ली, अजय दिल्ली, मानवेंद्र धौलपुर सहित 125 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
आभा सिंह गुर्जर का स्वागत
खटाना भवन में रविवार को राजस्थान विश्व विद्यालय जयपुर छात्र संघ उपाध्यक्ष आभा सिंह गुर्जर का यूथ कांग्रेस के टोडाभीम विधानसभा उपाध्यक्ष सियाराम गुर्जर व अन्य कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। आभासिंह कैमरी में गुर्जर प्रतिभा सममान समारोह में शरीक होने के लिए जा रही थीं। उन्होंने उपस्थित युवाओं से कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय से संबंधित किसी भी समस्या को लेकर छात्र-छात्राएं निसंकोच उनसे मिलें जरूर समाधान किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष ने युवाओं का हमेशा भरपूर सहयोग करने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर एलबीएस कॉलेज जयपुर के नरेंद्रसिंह खटाना, मोना गुर्जर, वीरेंद्रसिंह, उजागरसिंह आदि भी उपस्थित थे।Tuesday, October 11, 2011
शिक्षा से ही समाज का विकास संभव
गुर्जर कर्मचारी-अधिकारी कल्याण परिषद की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान में समारोह आयकर आयुक्त सुनीता बैंसला ने गुर्जर एजुकेशन एवं इंपलायमेंट सेंटर की स्थापना पर बल

परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रामफूल गुर्जर ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। परिषद के मुख्य संरक्षक रूप नारायण गुर्जर, गिर्राज सिंह गुर्जर, प्रो. विजय सिंह मावई, रामगोपाल गुर्जर, जिला परिषद सदस्य लाली देवी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह में जिलाध्यक्ष कमलेश गुर्जर, रूपनारायण खींची, डॉ. विजेंद्र गुर्जर, रामविलास फागणा, बनवारी सिंह अवाना, हेवराज बांसरोठा, राजेश मावई, हरिशंकर गुर्जर, सुरेंद्र, शिवचरण, राजाराम, केदार, राधामोहन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
(सवाईमाधोपुर भास्कर से साभार)
Saturday, October 01, 2011
राहुल गुर्जर को फुटबॉल टीम की कप्तानी
कल से भोपाल में होगी इंटर कॉलेज फुटबॉल चैंपियनशिप
जयपुर . भोपाल के बरकतुला विश्वविद्यालय में दो से 10 अक्टूबर तक होने वाली पश्चिम क्षेत्र इंटर कॉलेज फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए राजस्थान टीम घोषित कर दी गई है। राजस्थान यूनिवर्सिटी स्पोट्र्स बोर्ड के सचिव भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि टीम की कप्तानी राहुल गुर्जर को सौंपी गई है। टीम शनिवार को भोपाल के लिए रवाना हो गई। राधेश्याम लामौरिया को कोच व युवराज सिंह राठौड़ को मैनेजर नियुक्त किया गया है।
टीम : राहुल गुर्जर (कप्तान), राजकमल स्वर्णकार, रजत कुल्हरी, मुकेश कुमार, सोहन सिंह गोदारा, भानू कनौजिया (राजस्थान विश्वविद्यालय), अनिल कुमार मीणा, शक्ति सिंह (नवलगढ़), दिलीप सिंह राठौड़, दीपक सैनी (जामडोली शारीरिक शिक्षा कॉलेज), विजय सिंह गुर्जर, कृष्ण कुमार (कला कॉलेज, अलवर), मनोज दहिया (महाराजा कॉलेज), लव प्रताप सिंह, सुमित आजाद (सुबोध कॉलेज), वर्धमान चौधरी (सेंट जेवियर कॉलेज), अतिश अग्रवाल, शशिकांत (कॉमर्स कॉलेज)।
जयपुर . भोपाल के बरकतुला विश्वविद्यालय में दो से 10 अक्टूबर तक होने वाली पश्चिम क्षेत्र इंटर कॉलेज फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए राजस्थान टीम घोषित कर दी गई है। राजस्थान यूनिवर्सिटी स्पोट्र्स बोर्ड के सचिव भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि टीम की कप्तानी राहुल गुर्जर को सौंपी गई है। टीम शनिवार को भोपाल के लिए रवाना हो गई। राधेश्याम लामौरिया को कोच व युवराज सिंह राठौड़ को मैनेजर नियुक्त किया गया है।
टीम : राहुल गुर्जर (कप्तान), राजकमल स्वर्णकार, रजत कुल्हरी, मुकेश कुमार, सोहन सिंह गोदारा, भानू कनौजिया (राजस्थान विश्वविद्यालय), अनिल कुमार मीणा, शक्ति सिंह (नवलगढ़), दिलीप सिंह राठौड़, दीपक सैनी (जामडोली शारीरिक शिक्षा कॉलेज), विजय सिंह गुर्जर, कृष्ण कुमार (कला कॉलेज, अलवर), मनोज दहिया (महाराजा कॉलेज), लव प्रताप सिंह, सुमित आजाद (सुबोध कॉलेज), वर्धमान चौधरी (सेंट जेवियर कॉलेज), अतिश अग्रवाल, शशिकांत (कॉमर्स कॉलेज)।
(दैनिक भास्कर से साभार)
Wednesday, September 07, 2011
प्रतिभाशाली बच्चे ही समाज के कर्णधार
जोधपुरिया में हुए राज्य स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले-भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ईश्वर सिंह गुर्जर
निवाई, जिला टोंक (कजोड़ मल पोसवाल). भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ईश्वर सिंह गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है किन्तु वर्तमान में हम अन्य समाजों की तुलना में काफी पिछड़े हुए हैं। समाज के इस पिछड़ेपन को दूर करना हमारी प्राथमिकता है।ईश्वर सिंह गुर्जर प्रतिभा विकास समिति राजस्थान एवं श्री देवनारायण मन्दिर ट्रस्ट जोधपुरिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें बस उचित मार्गदर्शन, सम्बल एवं सहयोग देने की जरूरत है। उच्च पद पर पहुंचने पर परिवार एवं समाज के लोगो को नहीं भूलना चाहिए।
विशिष्ठ अतिथि भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अरूण कुमार गुर्जर ने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है जिसमें अन्य समाज के लोग शिक्षा, व्यवसाय एवं तकनीकी क्षेत्र में प्रतिस्पद्र्धा करते हैं और हमारे समाज के लोग नुकता प्रथा में। ऐसा करके वे लाखों रूपए फूंक देते हैं, जबकि इस राशि का उपयोग यदि वे बालक की शिक्षा पर करें तो वह एक सफल इंसान बनकर उच्च पद पर पहुंच सकता है। उन्होंने बताया कि समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान बालकों के लिए वे तन-मन एवं धन से सहयोग करने के लिए तैयार हैं।
समारोह में शिव साधना चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी शिवदयाल लांगड़ी ने कहा कि उनका ट्रस्ट श्रीदेवनारायण जन्मोत्सव माही सप्तमी पर जोधपुरिया में 29 जनवरी 2012 को लगने वाले लक्खी मेले में समाज के गरीब एवं प्रतिभाशाली बालकों को 50 हजार रूपए की छात्रवृति देगा।
समारोह में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष केसरलाल गुर्जर, प्रतिभा सम्मान समारोह के अध्यक्ष डा के एल गुर्जर, मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री रामकिशन बहादुरपुरा, कोषाध्यक्ष रामेश्वर पोसवाल, कालू लाल अध्यापक, राम भजन पोसवाल, प्रधुम्न सिंह,बाबू लाल व्याख्याता अलवर, रूप नारायण गुर्जर, दुर्गालाल नाथड़ी, कमलेश गुर्जर सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।
151 प्रतिभाओं का सम्मान
समारोह के संयोजक गिरिराज प्रसाद गुर्जर ने बताया कि कक्षा 10 में बालक वर्ग में 45, बालिका वर्ग में 27, कक्षा 12 में बालक वर्ग में 34, बालिका वर्ग में 24, स्नातक/ स्नातकोतर में बालक - बालिका वर्ग में 11, राष्ट्रीय स्तर खेल एवं एन. सी. सी. में 10 बालक-बालिका, एम बी बी एस/आई आई टी/आर ए एस/ व्याख्याता-10 को स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र एवं देव दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।
टॉपर्स को 1100-1100 रूपये नकद
समाजसेवी श्री पुरूषोतम फागणा, निवासी संागानेर की ओर से सभी संवर्गो में टॉपर प्रिंस सिंह, कु.विनीता गुर्जर, पवन गुर्जर, प्रतिभा पोसवाल, शिमला गुर्जर को 1100-1100 रूपये देकर सम्मानित किया गया।
प्रथम श्रेणी अधिकारी के रूप में चयनित प्रतिभाओं को गुर्जर गौरव अवार्ड
आरएएसराजूलाल,गौनेर जयपुर एवं विक्रम सिंह पांचौली सिकराय,दौसा
प्रथम श्रेणी अधिकारी व्याख्याता
राजेश कुमार तूंगड ,पाडलीपुर दौसा ,व्याख्याता भूगोल में, सुरेश चन्द हरसल सेदरिया ,निवाई,टोंक व्याख्याता हिन्दी में तथा बतीलाल गुर्जर मोतीपुरा, सवाईमाधोपुर
अन्य सेवाएं
महेश कुमार डोई हथौना टोंक का आई आई टी खडगपुर , राजमल गुर्जर ,चारनौली ,बौंली सवाईमाधोपुर का एम बी बी एस में तथा रामसिंह हरषाणा ,पुलिस उपनिरीक्षक ,रलावता दौसा को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने पर लक्खी मेले मेंं गुर्जर गौरव अवार्ड से नवाजा गया।
टॉपर्स के प्रोत्साहन के लिए दानदाताओं ने की घोषणाएं
सम्मान समारोह में जोधपुरिया में माही सप्तमी श्री देवनारायण जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले लक्खी मेले में टोंक जिले की टॉप थ्री प्रतिभाओं को प्रोत्साहन हेतु दानदाताओं ने घोषणाएं कीं। गुर्जर प्रतिभा विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. के.एल. गुर्जर ने बताया कि पुरूषोतम फागणा, संरक्षक श्री देवनारायण मन्दिर ट्रस्टजोधपुरिया, निवासी सांगानेर ने 21000, उदय लाल गुर्जर, पूर्व प्रधान देवली ने11000, रामचन्द्र गुर्जर सरपंच ग्राम पंचायत खरेडा, टोंक ने 11000, श्री कजोड़ मल गुर्जर व्याख्याता अंग्रेजी, निवासी गणेशपुरा, निवाई टोंक ने समाज की 10 एवं 12 वीं की टॉपर्स 5-5 बालिकाओं को 11000 रुपये देने की घोषणा की।
समिति के प्रवक्ता कजोड मल पोसवाल ने बताया कि आगामी प्रतिभा सम्मान समारोह 2012 में श्री महेश सिंह चपराना गढ़ मोरा करौली हाल निवासी नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित होगा।
Sunday, August 21, 2011
गुर्जर छात्राओं ने भी लहराया जीत का परचम
कॉलेज छात्रसंघ चुनावों में गुर्जर युवाओं के साथ ही युवतियों ने भी दर्ज की जीत
जयपुर.
कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस बार
गुर्जर युवाओं के साथ ही युवतियों ने भी जीत दर्ज की है। बौंली (सवाई
माधोपुर) के राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में मोटाबाई गुर्जर
अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं वहीं राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में आभा
सिंह गुर्जर उपाध्यक्ष चुनीं गई हैं। राज्यभर में स्थिति इस प्रकार रही।
अध्यक्ष
जिला जयपुर
रामपुराऊंती (बगरू) के यूनिवर्स कॉलेज में प्रहलाद गुर्जर
मैड़ के नवरंग महाविद्यालय में मदनलाल गुर्जर
जिला-सवाई माधोपुर
बौंली के राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में मोटाबाई गुर्जर
बौंली के टैगोर महाविद्यालय में हनुमान गुर्जर
चौथ का बरवाड़ा के राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में धर्मसिंह गुर्जर
उपाध्यक्ष
जयपुर शहर
राजस्थान विश्वविद्यालय में आभा सिंह गुर्जर
जिला-सवाई माधोपुर
गंगापुर सिटी के राजकीय महाविद्यालय योगेन्द्र सिंह बैंसला
जिला-टोंक
राजकीय महाविद्यालय उनियारा में उपाध्यक्ष मुकेश गुर्जर
महिला कॉलेज में ममता गुर्जर
संस्कृत कॉलेज में हरकेश गुर्जर
जिला-जयपुर
बगरू के महिला महाविद्यालय में मनीता गुर्जर
विराटनगर के बाबा नारायणदास महाविद्यालय में प्रकाश चंद गुर्जर
फागी के सेंट जेवियर पीजी महाविद्यालय में पन्नाराय गुर्जर
मैड़ के नवरंग महाविद्यालय में इंद्राज गुर्जर
संयुक्त सचिव
जिला जयपुरजोबनेर के श्री कर्ण नरेंद्र कृषि महाविद्यालय में श्योपाल गुर्जर
जिला-टोंक
राजकीय पीजी कॉलेज में कमल गुर्जर
अध्यक्ष
जिला जयपुर
रामपुराऊंती (बगरू) के यूनिवर्स कॉलेज में प्रहलाद गुर्जर
मैड़ के नवरंग महाविद्यालय में मदनलाल गुर्जर
जिला-सवाई माधोपुर
बौंली के राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में मोटाबाई गुर्जर
बौंली के टैगोर महाविद्यालय में हनुमान गुर्जर
चौथ का बरवाड़ा के राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में धर्मसिंह गुर्जर
उपाध्यक्ष
जयपुर शहर
राजस्थान विश्वविद्यालय में आभा सिंह गुर्जर
जिला-सवाई माधोपुर
गंगापुर सिटी के राजकीय महाविद्यालय योगेन्द्र सिंह बैंसला
जिला-टोंक
राजकीय महाविद्यालय उनियारा में उपाध्यक्ष मुकेश गुर्जर
महासचिव
जिला-दौसामहिला कॉलेज में ममता गुर्जर
संस्कृत कॉलेज में हरकेश गुर्जर
जिला-जयपुर
बगरू के महिला महाविद्यालय में मनीता गुर्जर
विराटनगर के बाबा नारायणदास महाविद्यालय में प्रकाश चंद गुर्जर
फागी के सेंट जेवियर पीजी महाविद्यालय में पन्नाराय गुर्जर
मैड़ के नवरंग महाविद्यालय में इंद्राज गुर्जर
संयुक्त सचिव
जिला जयपुरजोबनेर के श्री कर्ण नरेंद्र कृषि महाविद्यालय में श्योपाल गुर्जर
जिला-टोंक
राजकीय पीजी कॉलेज में कमल गुर्जर
Thursday, August 18, 2011
हमें तुम पर नाज है

जयपुर. एक आदमी कुछ अच्छा करता है तो उससे पूरे समाज का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। जब भी कहीं उसका जिक्र होता है तो लोग फक्र से कहते हैं कि यह हमारे समाज का है। ऐसा ही नाज करने वाला काम किया है तूंगा रोड पर स्थित गांव दूबली के गुर्जरों ने। उन्होंने न केवल अपहरण कर भाग रहे बदमाशों के चंगुल से छात्रा को मुक्त कराया बल्कि एक बदमाश को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के अनुसार श्रीगंगानगर स्थित कॉलेज में होम्योपैथी के विद्यार्थी चूरू निवासी जितेंद्र गोदारा, सुनीता, जयपुर निवासी पिंकी, हनुमानगढ़ निवासी सुमित कक्कड़ और अलवर निवासी रोहित मीणा जयपुर निवासी एडवोकेट संदीप सैनी के साथ 7 अगस्त को जयपुर से किराए पर टवेरा लेकर इलाहाबाद घूमने गए थे। लौटत में 9 अगस्त को तड़के करीब 5 बजे करीब बांसखो फाटक के पास उन्होंने चाय पी, फिर जयपुर की ओर बढ़े। कुछ दूर चलने के बाद पीछे से तेजी में आई बोलेरो ने टवेरा को ओवरटेक कर रोक लिया। पांच बदमाशों ने सभी को गन पॉइंट पर लेकर मारपीट की और खेतों में पटक गए। दो बदमाश बोलेरों में ही रहे। वे टवेरा चालक करौली निवासी उदयराज मीणा को ले गए जिसे बाद में दौसा के पास छोड़ गए। सीकर जिले के थोई कस्बा निवासी हिस्ट्रीशीटर विक्रम मीणा सहित तीन बदमाश पिछली सीट पर बैठी विकलांग सुनीता को लेकर हाईवे से बांसखो फाटक होते हुए तूंगा रोड स्थित दूबली गांव की तरफ भागे। घुमाव पर टवेरा बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। इस दौरान सुनीता चिल्लाई तो ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया। घड़ी गांव की सरहद पर दुबली के घासीराम गुर्जर, जेपी गुर्जर, सोलाराम गुर्जर व रामू गुर्जर ने अन्य ग्रामीणों की मदद से विक्रम को दबोच लिया। उसके दो साथी गढ़ की पहाड़ी पर चढ़ गए। बाद में कानोता व बस्सी थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गई। इस दौरान बदमाशों ने एएसआई पर फायर किया। दोपहर करीब 12 बजे बदमाशों के किसी गाड़ी में छिपकर कोटखावदा की तरफ भागने की सूचना मिली। कानोता थानाप्रभारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम भेजी गई। देर रात तक दोनों बदमाशों की तूंगा व कोटखावदा में तलाश जारी थी। करौली, धौलपुर के एसपी को भी आरोपियों के बारे में सूचना दी गई है।
जैसे ही पता चला सब दौड़ पड़े
जानकारी के अनुसार दूबली के घासीराम गुर्जर घर पर बैठे थे, तभी गांव का एक युवक दौड़ा हुआ आया और उसने बताया कि कुछ बदमाश एक लड़की को पकड़ कर ले जा रहे हैं। वह बचाने के लिए चिल्ला रही है। यह सुनते ही घासीराम ने लकड़ी उठाई और अन्य युवाओं को आवाज लगाते हुए खेतों की ओर दौड़ पड़े। इसके साथ ही सब उनके पीछे हो लिए। गांव वालों को देखकर बदमाश हथियार दिखाते हुए भागने लगे, लेकिन जान की परवाह न करते हुए ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया। यह देख दो बदमाश छात्रा को छोड़कर पहाड़ी पर चढ़ गए।Sunday, August 14, 2011
मांगीलाल की सूझबूझ से टला हादसा
(चौथ का बरवाड़ा-सवाईमाधोपुर). जयपुर-सवाईमाधोपुर रेल मार्ग पर शुक्रवार शाम 6:30 बजे रेलकर्मी की सूझबूझ से कई यात्रियों की जान बच गई। दरअसल, सुरेली से चौथ का बरबाड़ा स्टेशन के बीच बड़े हादसे को अंजाम देने के लिए अज्ञात व्यक्ति ने 45 फीट की दूरी तक लगी 43 पेंडरोल क्लिप निकाल लीं। लेकिन, सीनियर ट्रेकमैन मांगीलाल गुर्जर ने तुरंत ही दूसरी ओर लगी पेंडरोल क्लिप को निकालकर हटाई गईं पेंडरोल क्लिप के स्थान पर लगा दिया। इस अवधि में रेलमार्ग से तीन ट्रेनें निकली।
चिंता की बात यह है कि जिस जगह क्लिपें निकाली गई, वहां टे्रक जमीन से करीब तीस फीट ऊंचा बना हुआ है। अगर हादसा होता तो ट्रेन के डिब्बे तीस फीट नीचे गिरते, यह खतरनाक हो सकता था। बाद में रेलकर्मी की सूचना पर रात करीब आठ बजे दूसरी क्लिपें लगाकर ट्रेक को दुरूस्त किया गया। ज्ञात हो कि इससे पहले 10 अगस्त को भी ईसरदा रेलवे स्टेशन के पास से 23 पेंडरोल क्लिपें निकाली गई थी।
यूं दिखाई सूझबूझ : मांगीलाल गुर्जर ने बताया कि वह शुक्रवार शाम गलवा नदी टे्रक से आगे जिंद बाबा मंदिर पर गया था। लौटते समय उसने देखा कि स्टेशन के बीच गलवा नदी के पुल नम्बर 19 के खंभा नम्बर 25/6 के निकट रेल पटरी के उत्तर की ओर 45 फीट की दूरी तक लगी 43 पेंडरोल क्लिपें गायब थीं। उसके पास उच्चाधिकारियों को सूचित करने के लिए फोन उपलब्ध नहीं था और ना ही वह आगे जा सकता था। क्योंकि, उसी समय इस मार्ग पर टे्रनों के आने का समय हो रहा था। उसने दूसरी ओर लगी पेंडरोल क्लिप को निकालकर दो-दो के अंतराल पर हटी हुई क्लिपों के स्थान पर पत्थर की सहायता से लगा दिया।
चिंता की बात यह है कि जिस जगह क्लिपें निकाली गई, वहां टे्रक जमीन से करीब तीस फीट ऊंचा बना हुआ है। अगर हादसा होता तो ट्रेन के डिब्बे तीस फीट नीचे गिरते, यह खतरनाक हो सकता था। बाद में रेलकर्मी की सूचना पर रात करीब आठ बजे दूसरी क्लिपें लगाकर ट्रेक को दुरूस्त किया गया। ज्ञात हो कि इससे पहले 10 अगस्त को भी ईसरदा रेलवे स्टेशन के पास से 23 पेंडरोल क्लिपें निकाली गई थी।
यूं दिखाई सूझबूझ : मांगीलाल गुर्जर ने बताया कि वह शुक्रवार शाम गलवा नदी टे्रक से आगे जिंद बाबा मंदिर पर गया था। लौटते समय उसने देखा कि स्टेशन के बीच गलवा नदी के पुल नम्बर 19 के खंभा नम्बर 25/6 के निकट रेल पटरी के उत्तर की ओर 45 फीट की दूरी तक लगी 43 पेंडरोल क्लिपें गायब थीं। उसके पास उच्चाधिकारियों को सूचित करने के लिए फोन उपलब्ध नहीं था और ना ही वह आगे जा सकता था। क्योंकि, उसी समय इस मार्ग पर टे्रनों के आने का समय हो रहा था। उसने दूसरी ओर लगी पेंडरोल क्लिप को निकालकर दो-दो के अंतराल पर हटी हुई क्लिपों के स्थान पर पत्थर की सहायता से लगा दिया।
(source-http://patrika.com/news.aspx?id=657277)
Friday, August 12, 2011
टूटने लगा है सुनीता का हौसला
गुड़गांव. देश ही नहीं विदेश में भी अपनी बेहतरीन स्पोर्ट्स पॉलिसी के लिए प्रसिद्ध राज्य हरियाणा। खिलाड़ियों को लाखों-करोड़ों रुपए के नकद पुरस्कार देने वाला राज्य हरियाणा। अन्य प्रदेशों के मुकाबले शानदार खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने वाला राज्य हरियाणा। पिछले चार-पांच सालों में ही हरियाणा ने ये तमगे हासिल किए हैं, लेकिन इस प्रसिद्धि के बावजूद भी कहीं न कहीं कुछ कमी है कि माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली सुनीता चौकन जैसी खिलाड़ी को भी सरकार ने अभी तक कोई प्रोत्साहन नहीं दिया है। सरकार की अनदेखी के चलते 25 लाख रुपए का कर्ज लेकर माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली सुनीता का हौसला अब टूटने लगा है। हालात तो ऐसा भी संकेत करने लगे हैं कि सुविधाओं और प्रोत्साहन के अभाव में कहीं एक और बेहतरीन खिलाड़ी अपनी सफलता के चरम पर पहुंचने से पहले ही इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर न रह जाए।
माउंट एवरेस्ट फतेह करने के बाद सुनीता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। उम्मीद थी कि अब तो कहीं ना कहीं उसे सरकारी नौकरी मिल ही जाएगी या कोई प्राइवेट स्पांसर मिल जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ ना हो सका। बुधवार को गुड़गांव के नेहरू स्टेडियम पहुंची सुनीता सरकार द्वारा की गई अनदेखी के कारण काफी निराश दिखी। सुनीता ने बताया कि एवरेस्ट पर चढ़ने से पहले उसके साथ चढ़े अन्य चार साथियों को सरकार ने तीन-तीन लाख रुपए दिए। उसने उन्हीं की तरह सरकारी सहायता के लिए अप्लाई किया था, लेकिन दरकिनार कर दिया गया। इरादे मजबूत थे कि सफलता प्राप्त करने के बाद प्रोत्साहन जरूर मिलेगा।
सफलता तो हाथ लगी, लेकिन प्रोत्साहन नहीं मिला। सुनीता का कहना है कि मैं सरकारी दफ्तरों के बहुत चक्कर काट चुकी हूं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला। अब मैं किसी के पास कुछ मांगने नहीं जाऊंगी। सरकार कुछ सम्मान देती है तो वह मेरे लिए बड़ी बात होगी। मुझे अब किसी प्राइवेट स्पांसर का इंतजार है। कोई मेरे आगे के अभियान को स्पांसर करता है तो आगे भी हार नहीं मानूंगी। भले ही सुनीता सरकार के खिलाफ खुलकर बोलने के बचती रही, लेकिन यह जरूर कहा कि सरकार को चाहिए की वो एक सिस्टम बनाए जिसमें किसी खिलाड़ी की अनदेखी न हो।
(http://www.bhaskar.com/article/HAR-OTH-spirit-of-the-breakdown-2345730.html?HFS-5)
Sunday, July 31, 2011
के.आर. गुर्जर को यूथ राइटर्स अचीवमेंट अवार्ड
(चांदराना-जिला दौसा).
चांदराना निवासी के.आर. गुर्जर को यूथ राइटर्स क्लब नई दिल्ली की ओर से लेखन पर अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान उनकी पुरस्तक अहसास के लिए दिया गया है। गुर्जर वर्तमान में जयपुर डिस्कॉम दौसा में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत है। अपनी पुस्तक अहसास में गुर्जर ने गरीबी, महंगाई, अशिक्षा जैसी ज्वलंत समस्याओं पर तीखा व्प्रहार किया है।
चांदराना निवासी के.आर. गुर्जर को यूथ राइटर्स क्लब नई दिल्ली की ओर से लेखन पर अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान उनकी पुरस्तक अहसास के लिए दिया गया है। गुर्जर वर्तमान में जयपुर डिस्कॉम दौसा में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत है। अपनी पुस्तक अहसास में गुर्जर ने गरीबी, महंगाई, अशिक्षा जैसी ज्वलंत समस्याओं पर तीखा व्प्रहार किया है।
Wednesday, July 20, 2011
Thursday, April 14, 2011
गोवा कैंप में विक्रांत का चयन
ग्रेटर नोएडा : सेक्टर बीटा एक निवासी फुटबॉल खिलाड़ी विक्रांत
भाटी का चयन अंडर सोलह गोवा कैंप में हुआ है। जनवरी माह में उत्तरकाशी में
हुई जूनियर नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप में श्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत उनका
चयन गोवा कैंप में हुआ। कैंप का मुकाबला एक से बीस अप्रैल तक खेला जाएगा।
source : http://in.jagran.yahoo.com
बॉडी बिल्डिंग में राजीव प्रथम
Subscribe to:
Posts (Atom)