Saturday, November 05, 2011

आठ गुर्जर छात्रों ने किया राज्य का प्रतिनिधित्व

ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के उच्च माध्यमिक सरस्वती शिशु मन्दिर केदारधाम में हुई 23वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता
निवाई-टोंक जिला.  23वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडिय़ों में 8 गुर्जर थे। ये सभी निवाई के माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र हैं।
विद्या मन्दिर के  मीडिया प्रभारी कजोड़ मल गुर्जर ने बताया कि यह प्रतियोगिता  विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान नई दिल्ली की ओर से ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के उच्च माध्यमिक सरस्वती शिशु मन्दिर केदारधाम में 19 से 22 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। टीम में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वालों में जयकुमार चौहान पुत्र देवालाल गुर्जर खिडग़ी, हरीश अध्याणा पुत्र रामभजन गुर्जर बहड, परसराम बागडी पुत्र शिवराज गुर्जर खिडग़ी, रामराय  चौहान पुत्र कंवरपाल गुर्जर खिडग़ी, हैवराज छावड़ी पुत्र रामकिशन गुर्जर कराड़ी स.मा., शिवनन्द चौहान पुत्र राजाराम गुर्जर खिडग़ी खुशीराम अध्याणा पुत्र राधाकिशन अधाणा तथा राजेन्द्र प्रसाद गुर्जर पुत्र रामजस गुर्जर ने विद्या मन्दिर शामिल थे। इन छात्रों ने कोच हंसराज चौहान  के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भाग लिया।
छात्रों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन वे समाज के लोगों ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में देवनारायण मन्दिर ट्रस्ट, जोधपुरिया के अध्यक्ष केसर लाल गुर्जर, गुर्जर प्रतिभा विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. केएल गुर्जर , संयोजक गिरिराज प्रसाद गुर्जर व्याख्याता, महामंत्री राम किशन बहादुरपुरा, रामभजन पोसवाल, प्रान्तीय शारीरिक प्रमुख सत्यनारायण मिश्रा  सत्यनरायण मंगल ,भारतीय शिक्षा प्रचार समिति के जिलाध्यक्ष डॉ रामेश्वर शर्मा, जिला मंत्री कर्ण सिंह खत्री, जिला प्रमुख महेश शर्मा, प्रबन्ध समिति अध्यक्ष ब्रजमोहन खण्डेलवाल, व्यवस्थापक सत्यनारायण मंगल ,कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, कमलेश जैन, सुमन साहू,एडवोकेट सरोज अग्रवाल, प्राथमिक विभाग के अध्यक्ष मिठू लाल चौधरी,व्यवस्थापक ताराचन्द माहुर,कोषाध्यक्ष रमेश भाणजा सहित अन्य शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment