Thursday, November 03, 2011

शासन में समाज की भागीदारी जरूरी : बैसला

कोटपूतली के गुर्जर छात्रावास में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान
कोटपूतली (जयपुर जिला). गुर्जर अधिकारी कर्मचारी महासंघ की ओर से गुर्जर छात्रावास में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें अतिथियों ने समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने 20 नवंबर को दौसा के भांडारेज में होने वाली आमसभा में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा कि आज शासन व प्रशासन में गुर्जर समाज की भागीदारी की बहुत जरूरत है। आरक्षण हमारा अधिकार है और इसे लेने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि विधायक रामस्वरूप कसाना, पूर्व विधायक रामकरण सिंह गुर्जर, पीसीसी उपाध्यक्ष रामचंद्र सराधना, राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष कु. आभा सिंह, बाबूलाल गुर्जर, मालीराम कसाना, दाताराम गुर्जर, दयाराम गुर्जर, सरपंच धर्मपाल रावत, अलवर जिलाध्यक्ष रामनिवास सहित समाज के अनेक जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए। समारोह का संचालन महासंघ के जिलाध्यक्ष यादराम गुर्जर ने किया। इससे पूर्व समाज के रामोतार गुर्जर, गुर्जर छात्रावास के अध्यक्ष बंशीधर गुर्जर, राजेश रावत, देवेन्द्र सिंह, दौलत सिंह, पूर्व सरपंच सावंत राम, चेत प्रकाश जांगल, झाबरमल सिंह, रामवतार, बाबूलाल पटेल, अमरसिंह रावत, देवकरण दौराता सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment