Wednesday, November 02, 2011

गुर्जर नेताओं को वार्ता के लिए बुलाएगी सरकार

जयपुर. गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के आंदोलन की चेतावनी के बाद सरकार ने आंदोलन से निबटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बैसला की चेतावनी के बाद मुख्य सचिव एस.अहमद ने मंगलवार को कानून व्यवस्था की समीक्षा की और गृह, पुलिस और अन्य प्रमुख विभागों के अफसरों की बैठक लेकर गुर्जर नेताओं की मांगों पर अब तक हुई कार्रवाई और शेष बची मांगों पर विचार विमर्श किया।
बैठक में मुख्य सचिव ने गुर्जर नेताओं के साथ लगातार संवाद कायम रखकर उन्हें आंदोलन के रास्ते पर जाने से रोकने के निर्देश दिए। गुर्जर नेताओं को इस सप्ताह के अंत तक या अगले सप्ताह में बातचीत के लिए जयपुर बुलाया जाएगा। पूर्वी जिलों के कलेक्टरों को भी स्थानीय गुर्जर नेताओं से बातचीत जारी रखने और समझाइश करते रहने को कहा है। मुख्य सचिव ने भरतपुर और धौलपुर जिलों की कानून व्यवस्था को लेकर बुधवार को भी बैठक बुलाई है।

No comments:

Post a Comment