Friday, November 04, 2011

गुर्जर महासभा का राष्ट्रीय महाअधिवेशन 9 को पुष्कर में

तैयारियों को लेकर अजमेर के ऊबरा का देवरा देव मंदिर में शील धाभाई की अध्यक्षता में हुई बैठक
जयपुर . अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का राष्ट्रीय महाअधिवेशन 9 नवंबर को सुबह 11 बजे पुष्कर के गुजरी भवन में होगा। इसकी अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्ना पी.के. पाटिल करेंगे।
महाअधिवेशन की तैयारियों को लेकर अजमेर के ब्यावर रोड स्थित ऊबरा का देवरा देव मंदिर में अखिल भारतीय महिला गुर्जर महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष शील धाभाई की अध्यक्ष्ता में बैठक हुई। इसमें निर्णय किया गया कि अधिवेशन में समाजिक कुरीतियों के उन्मूलन, गुर्जर आरक्षण व समाज में शिक्षा के प्रसार पर जोर दिया जाएगा। अधिवेशन की पूर्ण रूपरेखा का जिम्मा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. यशवीर सिंह, राजस्थान प्रभारी बच्चूसिंह बैसला व महामंत्री श्रीनाथ सिंह गुर्जर को सौंपा गया। व्यवस्था महासभा के अजेमर जिलाध्यक्ष रमेश धाभाई, भेमराज, लालाराम एवं गूजरी भवन ट्रस्ट पुष्कर के अध्यक्ष मांगीलाल संभालेंगे। बैठक में महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपीचंद गुर्जर, प्रदेशाध्यक्ष मनफूल सिंह, वरिष्ठ कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रामप्रसाद धाभाई, महिला प्रदेशाध्यक्ष हेमलता डोई, ऊषा पोसवाल, बेला देवी बैसला, सुशील धाभाई सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment