गुर्जर कर्मचारी-अधिकारी कल्याण परिषद की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान में समारोह आयकर आयुक्त सुनीता बैंसला ने गुर्जर एजुकेशन एवं इंपलायमेंट सेंटर की स्थापना पर बल
सवाई माधोपुर. आयकर आयुक्त सुनीता बैंसला ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षित समाज हमेशा प्रगति की ओर अग्रसर हुए है। अशिक्षा के कारण समाज में लोग हमेशा गरीबी व बेरोजगारी का दंश झेलते हुए जीवन यापन करते है। वे गुर्जर कर्मचारी-अधिकारी कल्याण परिषद की ओर से साहूनगर स्कूल परिसर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बोल रहीं थीं।परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रामफूल गुर्जर ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। परिषद के मुख्य संरक्षक रूप नारायण गुर्जर, गिर्राज सिंह गुर्जर, प्रो. विजय सिंह मावई, रामगोपाल गुर्जर, जिला परिषद सदस्य लाली देवी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह में जिलाध्यक्ष कमलेश गुर्जर, रूपनारायण खींची, डॉ. विजेंद्र गुर्जर, रामविलास फागणा, बनवारी सिंह अवाना, हेवराज बांसरोठा, राजेश मावई, हरिशंकर गुर्जर, सुरेंद्र, शिवचरण, राजाराम, केदार, राधामोहन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
(सवाईमाधोपुर भास्कर से साभार)

No comments:
Post a Comment