Sunday, October 23, 2011

सम्मान से दोगुना हो जाता है उत्साह

कैमरी में जगदीश धाम देव वाणी पत्रिका की ओर से गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
नादौती-करौली जिला . कुछ अच्छा व अलग करने पर अगर सम्मान मिलता है। प्रोत्साहन मिलता है, तो इससे उस व्यक्ति  का उत्साह दोगुना बढ़ जाता है। अगली बार वह उससे भी अच्छा करने का प्रयास करता है। यह कहना था कैमरी में जगदीशधाम देववाणी पत्रिका की ओर से आयोजित गुर्जर प्रतिभा सममान समारोह में आए समाज के वरिष्ठ लोगों व जनप्रतिनिधियों का।
समारोह की अध्यक्षता मुख्य सचेतक हरिसिंह महुआ ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में जगदीशधाम देववाणी पत्रिका के संपादक सियाराम वकील ने मुख्य अतिथि करौली जिला प्रमुख सीताराम जांगिड़, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  प्रदेश सचिव भवी मीणा, यूथ कांग्रेस के सचिव अभिषेक यादव, राजस्थान विश्व विद्यालय छात्र संघ की उपाध्यक्ष आभा गुर्जर, ठेकेदार कांति प्रसाद जांगिड़, एडवोकेट अतर सिंह आदि मंचासीन अतिथियों का साफा बंधाकर स्वागत किया। इस मौके पर हरिसिंह महुआ ने कहा कि प्रतिभा सममान समारोह समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की एक पहल है। इससे प्रत्येक बच्चे में गुणात्मक शिक्षा की ललक पैदा होगी। जिला प्रमुख सीताराम जांगिड़, दौसा के जिला प्रमुख अजीतसिंह, मुरैना मध्य प्रदेश के जिला प्रमुख हमीर सिंह सहित समाज के अन्य वरिष्ठ लोगों ने संबोधित किया। समारोह में गुर्जर समाज की प्रथम आईएएस छात्रा पूजा अवाना, आरएएस बलवंत गुर्जर, बलदेव सिंह, नरेंद्र सिंह, राजू गुर्जर, वेदप्रकाश गुर्जर, विक्रम गुर्जर, इंजीनियरिंग में शेरसिंह, अरविंद, कप्तानसिंह, राहुल रावत, राजेंद्र खटाना, डॉ. सौम्य गुर्जर, डॉ. हेम बत्ती, अजीत कसाना, आईआईटी में चयनित जयवीर सिंह खटाना, पत्रकारिता में सुरेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, लेखराज लांगड़ी, कक्षा 10 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रिंस सिंह दौसा, वरुण हिंडौन, अरविंद भरतपुर, उम्मेद दौसा, आराधना हिंडौन, राजवीर दौसा, शिवसिंह, भरतपुर, लेखनसिंह, पवन कुमार, पूजा, सुमल अलवर, महावीर भरतपुर, कुंवर सिंह गुर्जर शिमोन महवा, पप्पी पावटा, बेग राज सीकर, खुशीराम, अभिमन्यु, वीरेंद्रसिंह, विकास, भूपेंद्रसिंह, निधि कुमारी, विमलेश कुमारी, पवन  जयपुर तथा कक्षा 12 में 94 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले भरतराम करौली, केर सिंह, रविंद्र दौसा, भोजराज दिल्ली, अजय दिल्ली, मानवेंद्र धौलपुर सहित 125 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
आभा सिंह गुर्जर का स्वागत
खटाना भवन में रविवार को राजस्थान विश्व विद्यालय जयपुर छात्र संघ उपाध्यक्ष आभा सिंह गुर्जर का यूथ कांग्रेस के टोडाभीम विधानसभा उपाध्यक्ष सियाराम गुर्जर व अन्य कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। आभासिंह कैमरी में गुर्जर प्रतिभा सममान समारोह में शरीक होने के लिए जा रही थीं। उन्होंने उपस्थित युवाओं से कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय से संबंधित किसी भी समस्या को लेकर छात्र-छात्राएं निसंकोच उनसे मिलें जरूर समाधान किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष ने युवाओं का हमेशा भरपूर सहयोग करने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर एलबीएस कॉलेज जयपुर के नरेंद्रसिंह खटाना, मोना गुर्जर, वीरेंद्रसिंह, उजागरसिंह आदि भी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment