Monday, October 24, 2011

देवनारायण योजना: विभागों को बजट आवंटित

जयपुर. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा वर्ष 2011 12 की अनुपालना में देवनारायण योजनान्तर्गत विशेष पिछडा वर्ग के लिए घोषित 200 करोड रुपये के विशेष पैकेज में वर्णित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों को 5 हजार 204 लाख रुपये का बजट आवंटन कर दिया गया है।
विशिष्ट शासन सचिव और निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्री टी रविकान्त ने बताया कि विशेष पिछडा वर्ग बंजारा, बालदिया, लबाना, गाडिया लौहार, गाडोलिया, गूजर, गुर्जर, राईका, रैबारी (देवासी) के लिए 200 करोड रुपये के विशेष पैकेज में राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित योजनाओं की क्रियान्विति के लिए वर्ष 2011 12 के लिए संबंधित विभागों को 5 हजार 204 लाख रुपये का बजट आवंटन कर दिया गया है।
इसके अन्तर्गत स्कूल एवं संस्कृत शिक्षा विभाग को पूर्व मैट्रिक छात्रवृति योजना, देवनारायण छात्रा साईकिल वितरण योजना एवं गुरूकुल योजना के लिए 355 लाख रुपये, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मोबाइल हॉस्पिटल संचालन के लिए 450 लाख रुपये, उच्च शिक्षा विभाग को देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना के लिए 300 लाख रुपये एवं बयाना व नादौती में महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 450 लाख रुपये, डेयरी विभाग को खेतडी में डेयरी प्लांट स्थापना के लिए 80 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं।
इसके अलावा राजस्थान अन्य पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम को ऋण एवं अनुदान हेतु 400 लाख रुपये, देवनारायण आदर्श छात्रावासों, देवनारायण आवासीय विद्यालयों हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को 3109.21 लाख रुपये, देवनारायण छात्रा उच्च शिक्षा एवं आर्थिक सहायता योजना के लिए 45 लाख रुपये तथा देवनारायण प्रतिभावान छात्र प्रोत्साहन योजना के लिए 35 लाख रुपये का बजट सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालयों को आवंटित किया गया है।
(http://www.pressnote.in से साभार)

No comments:

Post a Comment