Wednesday, September 07, 2011

प्रतिभाशाली बच्चे ही समाज के कर्णधार

जोधपुरिया में हुए राज्य स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले-भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ईश्वर सिंह गुर्जर
निवाई, जिला टोंक (कजोड़ मल पोसवाल). भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ईश्वर सिंह गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है किन्तु वर्तमान में हम अन्य समाजों की तुलना में काफी पिछड़े हुए हैं। समाज के इस पिछड़ेपन को दूर करना हमारी प्राथमिकता है।
ईश्वर सिंह गुर्जर प्रतिभा विकास समिति राजस्थान एवं श्री देवनारायण मन्दिर ट्रस्ट जोधपुरिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें बस उचित मार्गदर्शन, सम्बल एवं सहयोग देने की जरूरत है। उच्च पद पर पहुंचने पर परिवार एवं समाज के लोगो को नहीं भूलना चाहिए।
विशिष्ठ अतिथि भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अरूण कुमार गुर्जर ने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है जिसमें अन्य समाज के लोग शिक्षा, व्यवसाय एवं तकनीकी क्षेत्र में प्रतिस्पद्र्धा करते हैं और हमारे समाज के लोग नुकता प्रथा में। ऐसा करके वे लाखों रूपए फूंक देते हैं, जबकि इस राशि का उपयोग यदि वे बालक की शिक्षा पर करें तो वह एक सफल इंसान बनकर उच्च पद पर पहुंच सकता है। उन्होंने बताया कि समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान बालकों के लिए वे तन-मन एवं धन से सहयोग करने के लिए तैयार हैं।
समारोह में शिव साधना चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी शिवदयाल लांगड़ी ने कहा कि उनका ट्रस्ट श्रीदेवनारायण जन्मोत्सव माही सप्तमी  पर जोधपुरिया में 29 जनवरी 2012 को लगने वाले लक्खी मेले में समाज के गरीब एवं प्रतिभाशाली बालकों को 50 हजार रूपए की छात्रवृति देगा।
           समारोह में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष केसरलाल गुर्जर, प्रतिभा सम्मान समारोह के अध्यक्ष डा के एल गुर्जर, मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री रामकिशन बहादुरपुरा, कोषाध्यक्ष रामेश्वर पोसवाल, कालू लाल अध्यापक, राम भजन पोसवाल, प्रधुम्न सिंह,बाबू लाल व्याख्याता अलवर, रूप नारायण गुर्जर, दुर्गालाल नाथड़ी, कमलेश गुर्जर सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।  
151 प्रतिभाओं का सम्मान
देवधाम जोधपुरिया में गुर्जर प्रतिभा विकास समिति राजस्थान एवं श्री देवनारायण मन्दिर ट्रस्ट जोधपुरिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज की 151 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
समारोह के  संयोजक गिरिराज प्रसाद गुर्जर  ने बताया कि कक्षा 10 में बालक वर्ग में 45, बालिका वर्ग में 27, कक्षा 12 में बालक वर्ग में 34, बालिका वर्ग में 24, स्नातक/ स्नातकोतर में बालक - बालिका वर्ग में 11,  राष्ट्रीय स्तर खेल एवं एन. सी. सी. में 10 बालक-बालिका, एम बी बी एस/आई आई टी/आर ए एस/ व्याख्याता-10 को स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र एवं देव दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।
टॉपर्स को 1100-1100 रूपये नकद
समाजसेवी श्री पुरूषोतम फागणा, निवासी संागानेर की ओर से सभी संवर्गो में टॉपर प्रिंस सिंह, कु.विनीता गुर्जर, पवन गुर्जर, प्रतिभा पोसवाल, शिमला गुर्जर को 1100-1100 रूपये देकर सम्मानित किया गया।
प्रथम श्रेणी अधिकारी के रूप में चयनित प्रतिभाओं को गुर्जर गौरव अवार्ड
आरएएस
राजूलाल,गौनेर जयपुर एवं  विक्रम सिंह पांचौली सिकराय,दौसा
प्रथम श्रेणी अधिकारी व्याख्याता
राजेश कुमार तूंगड ,पाडलीपुर दौसा ,व्याख्याता भूगोल में, सुरेश चन्द हरसल सेदरिया ,निवाई,टोंक व्याख्याता हिन्दी में तथा बतीलाल गुर्जर मोतीपुरा, सवाईमाधोपुर
अन्य सेवाएं
महेश कुमार डोई हथौना टोंक का आई आई टी खडगपुर , राजमल गुर्जर ,चारनौली ,बौंली सवाईमाधोपुर का एम बी बी एस में तथा रामसिंह हरषाणा ,पुलिस उपनिरीक्षक ,रलावता दौसा को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने पर लक्खी मेले मेंं गुर्जर गौरव अवार्ड से नवाजा गया।

 टॉपर्स के प्रोत्साहन के लिए दानदाताओं ने की घोषणाएं
सम्मान समारोह में जोधपुरिया में माही सप्तमी श्री देवनारायण जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले लक्खी मेले में टोंक जिले की टॉप थ्री प्रतिभाओं को प्रोत्साहन हेतु दानदाताओं ने घोषणाएं कीं। गुर्जर प्रतिभा विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. के.एल. गुर्जर ने बताया कि पुरूषोतम फागणा, संरक्षक श्री देवनारायण मन्दिर ट्रस्टजोधपुरिया, निवासी सांगानेर ने  21000, उदय लाल गुर्जर, पूर्व प्रधान देवली ने11000, रामचन्द्र गुर्जर सरपंच ग्राम पंचायत खरेडा, टोंक ने 11000, श्री कजोड़ मल गुर्जर व्याख्याता अंग्रेजी, निवासी गणेशपुरा, निवाई टोंक ने समाज की 10 एवं 12 वीं की टॉपर्स 5-5 बालिकाओं को 11000 रुपये देने की घोषणा की।
       समिति के प्रवक्ता कजोड मल पोसवाल ने बताया कि आगामी प्रतिभा सम्मान समारोह 2012 में श्री महेश सिंह चपराना गढ़ मोरा करौली हाल निवासी नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित होगा।

No comments:

Post a Comment