Wednesday, May 02, 2018

यह गुर्जर बने हाई कोर्ट में असिस्टेंट रजिस्ट्रार

जयपुर। समाज में कई ऐसी प्रतिभाएं हैं जिन्होंने अपने बल पर पहचान बनाई है। ऐसे ही गुर्जर रत्न हैं रामफूल गुर्जर। ये हाल ही राजस्थान हाई कोर्ट में न्यायिक प्रशासनिक अधिकारी से पददोन्नत हो कर असिस्टेंट रजिस्ट्रार बने हैं। हाईकोर्ट में इस पद पर पहुंचने वाले समाज के संभवत: ये पहले व्यक्ति हैं।


रामफूल गुर्जर फागी तहसील के हीरापुरा के रहने वाले हैं, लेकिन कई सालों से ये सांगानेर में रह रहे हैं। इनके पिता उदय गुर्जर सरपंच रहे और समाज सेवक के रूप में अच्छा खासा कार्य उन्होंने किया। इनके बड़े भाई और इनकी पत्नी भी सरपंच रहीं। रामफूल गुर्जर के दो बेटियां हैं। दोनों दामाद सरकारी डॉक्टर हैं। एक बेटा है आशीष गुर्जर, जो राजस्थान हाई कोर्ट में अधिवक्ता हैं। 

No comments:

Post a Comment