Sunday, March 18, 2012

सैनिक शिवसिंह गुर्जर को मिला शहीद का दर्जा

करौली. गांव रूंधौड़ निवासी सैनिक शिवसिंह गुर्जर को शहीद का दर्जा मिल गया है। इस संबंध में सेना से हाल ही जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एलएन शर्मा को पत्र मिला है। 23 राजपूत यूनिट में तैनात शिवसिंह के सुबांसिरी नदी के पास लापता होने पर आर्मी की बोर्ड ऑफ इंक्वायरी में उसे मृत माना गया। जिसका पार्थिव देह नहीं मिलने से गत 19 फरवरी को गांव रूंधौड़ में वर्दी-फोटो से अंतिम संस्कार किया गया। 
उल्लेखनीय है कि अरुणाचल प्रदेश के जिला सुबांसिरी स्थित सब सेंटर के चीन सीमा स्थित 23 राजपूत रेजीमेंट की एक चौकी से पैट्रोलिंग के दौरान अलोंग क्षेत्र से लापता हुआ गांव रूंधौड़ निवासी हरिसिंह गुर्जर के पुत्र सैनिक शिवसिंह गुर्जर को कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की रिपोर्ट के बाद सेना ने सात माह बाद मृत माना और पार्थिव देह नहीं मिलने के कारण उसका तस्वीर से ही अंतिम संस्कार करना पड़ा। सेना की इंक्वायरी रिपोर्ट में सैनिक शिवसिंह को लगभग आठ माह बाद शहीद का दर्जा मिला है। अब शहीद सैनिक की विधवा व परिवारजनों को आर्मी के अलावा राज्य सरकार द्वारा देय सुविधाएं मिल सकेंगीं। 
(surce: karoli bhaskar)

No comments:

Post a Comment