Friday, March 16, 2012

दौसा में गुर्जर सम्मेलन अब 22 को

दौसा. जिला मुख्यालय पर होने वाला गुर्जर सम्मेलन अब 22 को देव नारायण मंदिर गुर्जर छात्रावास पर होगा। पहले यह सम्मेलन 18 मार्च को होने वाला था।
संयोजक फतेहसिंह ने बताया कि सम्मेलन में समाज की दशा व दिशा पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेश से समाज के प्रमुख प्रतिनिधि भाग लेंगे। देव नारायण बोर्ड द्वारा छात्राओं को दी जाने वाली स्कूटी पर से 60 प्रतिशत का प्रतिबंध हटाकर सभी छात्राओं को देने, देव नारायण बोर्ड द्वारा सभी जिला मुख्यालयों पर छात्र-छात्राओं की आवासीय शिक्षण संस्थाएं बनाने, आरएएस व आई एस प्री टैस्ट पास करने वाले छात्र-छात्राओं को भी एससी, एसटी की तरह एक लाख रुपए छात्रवृत्ति देने, छात्रवृत्ति से क्रिमीलेयर की बाध्यता हटाने, एससी, एसटी की भांति कक्षा 6 से उच्च शिक्षा तक एसबीसी के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व अन्य सभी परिलाभ देने, देवनारायण बोर्ड का बजट बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए करने, कैलाई देव नारायण मंदिर की भूमि देवनारायण शिक्षा समिति को आबंटन करने की मांगें मनवाने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment