जयपुर. गुर्जर समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। चाहे वह गांव हो या फिर शहर। हर जगह समाज के युवा अपने मा-बाप और समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसी ही एक प्रतिभा हाल ही सामने आई है। नाम है मनमीत रावत। यह बंदा हमारे समाज का सिर अमेरिका में ऊंचा करेगा। यह वहां पर एक शोघ पत्र पढऩे जा रहा है। मनमीत की इस उपलब्धि पर पूरे समाज को गर्व होना चाहिए। मनमीत से समाज के युवा प्रेरणा लें और अपने माता-पिता के साथ ही अपने समाज,अपने प्रदेश और अपने देश का नाम रोशन करें। मनमीत की उपलब्धि के बारे में पढुऩे के लिए पंजाब केसरी में छपी यह खबर पढ़ें।


No comments:
Post a Comment