Sunday, January 15, 2012

फरवरी तक आरक्षण नहीं तो फिर आंदोलन होगा : बैंसला

 जयपुर. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अगुवा किरोड़़ी सिंह बैंसला ने आरक्षण को गुर्जर समाज का हक बताया है। शुक्रवार को कोटपूतली प्रवास केे दौरान उन्होंन सरकार को चेतावनी दी- अगर फरवरी तक गुर्जर आरक्षण नहीं मिला तो फिर से उग्र आंदोलन किया जाएगा। सरकार हमें गुमराह कर रही है। जब अल्पसंख्यकों को 4.5 प्रतिशत आरक्षण दिया जा सकता है तो गुर्जरों को क्यों नहीं। उधर, समिति के प्रदेश प्रवक्ता हिम्मतसिंह गुर्जर ने कहा कि आंदोलन के बाद 5 जनवरी 2011 को मंत्रिमंडलीय उप समिति से समझौता हुआ था। इसे एक साल से ज्यादा समय हो गया, लेकिन अभी तक 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ नहीं मिला है। समझौते के 12 बिंदुओं में से कई बिंदू अभी बाकी हैं समझौते का पालन नहीं होने से गुर्जरों में फिर से असंतोष पनप रहा है।
(source: dainik bhaskar jaipur)

No comments:

Post a Comment