Tuesday, January 17, 2012

जोधपुरियां देवधाम पर लक्खी मेला 29 से

तैयारियों को लेकर हुई समाज की बैठक, विभिन्न व्यवस्थाओं की जिमेदारियां सौंपी
(निवाई -टोंक. कजोड मल पोसवाल). देवधाम जोधपुरिया में भगवान देवनाराण की 1100वीं जयंती पर 29 जनवरी से लक्खी मेला भरेगा। इसकी तैयारियों को लेकर श्री देवनारायण मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष केसर लाल गुर्जर की अध्यक्षता में गुर्जर समाज की बैठक हुई।
ट्रस्ट के महामंत्री रामकिशन बहादुरपुरा ने बताया कि बैठक में मेले के दौरान की वाहनों की पार्किग व्यवस्था जोधपुरियां पंचायत के समीप करने, दुकानों एवं स्टाल इत्यादि की सुनियोजित स्थान आंवटन  करने, पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था करने एवं सुरक्षा की दृष्ट्रि से पर्याप्त पुलिस एवं महिलाकर्मी लगाने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगााने हेतु सी सी टीवी केमरे लगाने पर चर्चा की गई। इसके अलावा विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में कोषाध्यक्ष रामेश्वर पोसवाल,उपाध्यक्ष सुरज्ञान खाटरा,भंवर मजूकड़ा, मांगी लाल गुर्जर, सुरेश डोई, रतन गुर्जर, गिरिराज गुर्जर व्याख्याता, सुरज्ञान वकील, लक्ष्मण मास्टर, रामसहाय पोसवाल, श्रवण भोपा, डाक्टर बदरी, देवालाल मैम्बर, राजाराम भगत, रंगलाल पूर्व सरपंच ,सूरज करण कोली,श्योजी राम गुर्जर, सूरजकरण रगल, सवाई भोज गुर्जर, सोजी राम फोजी, मनफूल गुर्जर, बच्चाराम गुर्जर मालपुरा, मोहन लाल टोंक, रामेश्वार गुर्जर खणदेवत, गुर्जर सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।
समाज की प्रतिभाओं को दी जाएगी छात्रवृत्ति
देवधाम जोधपुरिया में भरने वाले मेले में समाज के प्रतिभावान निर्धन छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। छात्रवृत्ति नई दिल्ली के संयुक्त कमिश्नर अरूण कुमार गुर्जर वितरित करेंगे। गुर्जर प्रतिभा विकास समिति के संयोजक गिरिराज प्रसाद गुर्जर ने बताया कि शिव साधना च्ैरिटेबल ट्रस्ट, जयपुर के प्रधान ट्रस्टी एवं प्रमुख समाजसेवी शिव दयाल गुर्जर  की ओर से 50000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके अलावा समाज सेवी पुरषोतम फागणा सांगानेर की ओर  से जिले के गुर्जर समाज के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बालकों को 21000 रूपए, उदय लाल गुर्जर पूर्व प्रधान देवली की ओर से 11 हजार एवं रामचन्द्र गुर्जर सरपंच खरेडा टोडा की ओर से 11 हजार रुपए कक्षा 10 वीं  एवं 12 वीं बोर्ड में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने बालकों को दी जाएगी। इसी प्रकार कजोड़ मल गुर्जर व्याख्याता निवासी गणेशपुरा की ओर से 11 हजार रुपए समाज की पांच ऐसी बालिकाओं को दिए जाएंगे, जिनके अभिभावक राजकीय सेवा में नहीं हो।







No comments:

Post a Comment