(दूनी-टोंक जिला). महिला महाविद्यालय के चुनाव में सर्व सम्मिति से सरिता गुर्जर को अध्यक्ष मनोनीत किया। नवगठित कार्यकारिणी में शपथ दिलाई। श्रीकृष्ण महाविद्यालय चुनाव में सरिता गुर्जर अध्यक्ष, शिल्पा माहेश्वरी को उपाध्यक्ष, मोनिका साहू महासचिव, पूजा जैन स्पीकर, ज्ïयोति सांस्कृतिक व साहित्यिक सचिव मनोनीत किया।
sabhas !!!
ReplyDelete