जयपुर. गुर्जर समाज सामूहिक विवाह समिति की ओर से राजपूत सभा भवन में रविवार को हुए परिचय सम्मेलन में 250 युवक—युवतियों ने परिचय दिया। इस परिचय सम्मेलन में मौके पर 15 जोड़े शादी के लिए तय हुए और रजिस्ट्रेशन कराया।
समिति के प्रवक्ता पूनमचंद खटाणा ने बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर रामसेवक दास (महाराज पापड़वाले हनुमानजी ) विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला प्रमुख रामगोपाल गार्ड ने समाज के 210 होनहार छात्र—छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस परिचय सम्मेलन में जयपुर सहित प्रदेशभर के गुर्जर शामिल हुए। समिति की ओर से 6 मार्च (फुलेरा दौज) को दशहरा मैदान में रजिस्टर्ड हुए जोड़ों का विवाह कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment