Thursday, December 15, 2011

राजस्थान गुर्जर महासभा की एक ही दिन दो जगह बैठक

दौसा में महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मनफूलसिंह पटेल ने ली बैठक
दौसा (राघवेन्द्र गुर्जर). राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मनफ ूलसिंह पटेल ने कहा कि अहिंसात्मक तरीके से आरक्षण आन्दोलन की आगे की लड़ाई के लिए हम सभी को तैयार रहना चाहिए। वे यहां देवनारायण मंदिर गुर्जर छात्रावास पर हुई महासभा की बैठक में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए वे जिलेवार दौरा कर आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। बैंठक में रामेश्वर विधुडी, धर्मजीतसिंह पावटा, सुमेंरसिंह, कौशल बैंसला, रामफ ूल विधुडी, देवनारायण बैंसला, लक्ष्मीनारायण, बच्चूसिंह तूगड, रामचन्द्र खूटला व रणजीत मास्टर सहित समाज के लोग मौजूद थे।
कालोता में जिलाध्यक्ष कंवरपाल अंधाना ने की अध्यक्षता
कालोता. राजस्थान गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष कॅवरपाल अंधाना ने कहा कि हमें समाज में व्याप्त कुरितियों को समाप्त कर शिक्षा की ओर बढना चहिए जिससे समाज का विकास हो सके। वे यहां देवनारायण मंदिर में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने तीये की बैठक के भोज को बंद करने, मिलनी तथा पहरावनी बंद करने की भी अपील की। बैठक में रामप्रसाद तंूगड़ को कालोता ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया गया। समाज के लोगों ने गुर्जर महासभा का दूसरा जिलाध्यक्ष देवनारायण बैंसला को बनाने का विरोध किया ओर कहा समाज को तोडऩे वालो की गुर्जर महासभा दौसा निन्दा करती है। बैठक में उपाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह पाडली, रामअवतार मावई, लक्ष्मण पोषवाल, पदमसिंह कालोता, सुमेंरसिंह, भीमसिंह, हरगोविन्द निमाली, रामचन्द्र बड़ोली सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment