Monday, May 14, 2018

36 गुर्जर जोड़ों ने एक साथ लिए फेरे



पीपलू के देव छात्रावास में आयोजित हुआ गुर्जर समाज का छठा सामूहिक विवाह सम्मेलन


पीपलू (टोंक)। गुर्जर समाज सामूहिक विवाह समिति की ओर से पीपलू के देव छात्रावास में हुए गुर्जर समाज के छठे सामूहिक विवाह सम्मेलन में 36 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। इस मौके पर समाज की प्रतिभाओं और भामाशाहों का सम्मान भी किया गया। सम्मेलन का मुख्य आकर्षण हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा रही।

Wednesday, May 02, 2018

इस गुर्जर साहित्यकार को दिया जाएगा बिहारी पुरस्कार


जयपुर। प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. सत्यनारायण गुर्जर को बिड़ला फाउंडेशन की ओर से छब्बीसवां बिहारी पुरस्कार दिया जायेगा। उन्हें 4 मई को शाम 5:30 बजे ओटीएस सभागार में आयोजित समारोह में अर्थशास्त्री विजय शंकर शास्त्री पुरस्कार स्वरूप दो लाख रुपए नकद व प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे। 

यह गुर्जर बने हाई कोर्ट में असिस्टेंट रजिस्ट्रार

जयपुर। समाज में कई ऐसी प्रतिभाएं हैं जिन्होंने अपने बल पर पहचान बनाई है। ऐसे ही गुर्जर रत्न हैं रामफूल गुर्जर। ये हाल ही राजस्थान हाई कोर्ट में न्यायिक प्रशासनिक अधिकारी से पददोन्नत हो कर असिस्टेंट रजिस्ट्रार बने हैं। हाईकोर्ट में इस पद पर पहुंचने वाले समाज के संभवत: ये पहले व्यक्ति हैं।

गुर्जर की इस बेटी ने किया समाज का नाम रोशन


Monday, August 24, 2015

हम फिर साथ हैं-राम राम सा


माफी चाहता हूं कई दिनों से न्यूज अपडेट नहीं कर पाया। कुछ व्यस्तता थी, कुछ लापरवाही भी रही। अब आपको कोई शिकायत नहीं रहेगी। अब आपको समाज से जुड़ी हर अपडेट मिलेगी। वो भी सही समय पर।

Friday, December 21, 2012

गुर्जर प्रतिभा छात्रवृत्ति फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

देव धाम जोधपुरिया लक्खी मेले में किया जाएगा प्रतिभाओं का सम्मान
(निवाई-टोंक कजोड़ मल पोसवाल मो09252007022 ). देवनारायण जन्मोत्सव पर देव धाम जोधपुरिया में भरने वाले लक्खी मेले में टोंक जिले के गुर्जर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को छात्रवृति दी जाएगी।  इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है। समारोह के अध्यक्ष डॉ.के.एल गुर्जर ने बताया कि छात्रवृत्ति शिव-साधना चैरिटेबल ट्रस्ट तिलक नगर जयपुर की ओर से दी जाएगी।

Wednesday, September 26, 2012

कैमरी में प्रतिभा सम्मान समारोह 4 नवम्बर को

http://bagdawat.com/?p=342
कैमरी (सुरेन्द्र खटाना). गुर्जर समाज की पत्रिका जगदीशधाम देववाणी की ओर से गुर्जर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह जगदीशधाम भवन कैमरी में 4 नवंबर को होगा।

Monday, August 27, 2012

कांग्रेस टिकट के सौदागर हैं भड़ाना

बैसला पर आरोप लगाने पर कैप्टन जगराम सिंह ने दिया जवाब


हिंडौन सिटी.  गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष कै. जगराम सिंह ने पूर्व विधायक अतर सिंह भड़ाना को कांग्रेस टिकट का सौदागर बताया है। उन्होंने कहा कि भड़ाना आरक्षण के लिए लड़ाई का बहाना बनाकर सरकार से अपना कांग्रेस टिकट पक्का करने की जुगत में है।

पूर्व विधायक अतर सिंह भड़ाना ने गुरुवार को यहां गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुखिया कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला पर राजनीतिक लाभ लेने के आरोप लगाए थे। इन आरोपों के जबाव में आरक्षण संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष कैप्टन जगराम सिंह ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि कर्नल बैसला पर आरोप लगाने वाले अतर सिंह भड़ाना का कोई स्तर नहीं है। भड़ाना पहले भाजपा में थे। बाद में कांग्रेसी बन गए। कुछ दिन तक प्रहलाद गुंजल के साथ रहे। बाद में उन्हें छोड़कर कहीं और चले गए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की कारगुजारियों से गुर्जर समाज वाकिफ हो चुका है। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही कुछ लोग कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला पर आरोप लगाकर सरकार को अपना महत्व बताने का कृत्य करते हैं।

उपाध्यक्ष जगराम सिंह ने कहा कि तिमनगढ़ के पास सागर में गुर्जर नेता जोनपुरिया ने समाज को जो संदेश दिया था, उस संदेश कर्नल बैसला के नेतृत्व में लड़ाई लडऩे और वोटों का फैसला करने पर गुर्जर समाज अटल है। गुर्जर समाज को जब तक 5 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिलेगा, तब तक कर्नल बैसला संघर्ष जारी रखेंगे।

(source : dainik bhaskar)

इस बार होगी आर-पार की लड़ाई

गुर्जर नेता पूर्व विधायक अतर सिंह भडाना ने दी सरकार को चेतावनी

http://bagdawat.com/


 हिंडौन सिटी. गुर्जर नेता और पूर्व विधायक अतर सिंह भडाना ने आरक्षण के लिए समाज के 74 योद्धाओं द्वारा दिया गया बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देने की बात कहते हुए सरकार को चेतावनी दी है कि इस बार गुर्जर आरक्षण के लिए आर-पार की लड़ाई लडेंग़े। इसके लिए 3 सितंबर को नादौती के कैमरी में देश भर के प्रमुख गुर्जर पटेलों और नेताओं की सभा रखी गई है। इसके बाद 5 सितंबर को सिकंदरा के कैलई में महापंचायत आयोजित कर आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा।

पूर्व विधायक भडाना गुरूवार को शहर के प्रहलाद कुंड के पास स्थित देवनारायण मंदिर में गुर्जर समाज की बैठक लेकर मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। भडाना ने बताया कि 3 सितंबर को कैमरी में बैठक रखने के बाद 5 सितंबर को पुन: सिकंदरा के कैलई में प्रदेश भर के गुर्जर समाज के लोगों की महापंचायत आयोजित होगी। इस महापंचायत में कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला, केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट को भी बुलाया गया है। भडाना ने बताया कि इस पंचायत में आंदोलन का निर्णय लेकर आरक्षण के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। भडाना ने बताया कि सरकार ने 5 सितंबर तक आरक्षण की मांग पूरी नहीं की तो गुर्जरों का गुस्सा कभी भी फूट सकता है। भडाना ने बताया कि इस बार का आंदोलन एक व्यक्ति और एक स्थान के बजाय पूरे प्रदेश में सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इसके लिए सिकंदरा के कैलई में हुई बैठक में 21 लोगों की कमेटी का गठन किया जा चुका है। इस कमेटी में आवश्यकता के अनुसार और भी लोग जोड़े जाएंगे। भडाना ने बताया कि इस बार की लड़ाई में वार्ता की मेज पर किसी भी प्रकार की हार नहीं होगी जिससे आंदोलन में शामिल रहने वाले गुर्जर समाज के लोगों को अन्य आंदोलनों की भांति निराशा का सामना करना पड़े। भडाना ने यह भी कहा कि पूर्व आरक्षण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं और इस संबंध में 5 सितंबर से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी से भी दिल्ली पहुंचकर मुलाकात की जाएगी। मीडियाकर्मियों से बात करने से पहले भडाना ने देवनारायण मंदिर में गुर्जर समाज के लोगों की बैठक को संबोधित किया। इस बैठक में अध्यक्षता कर रहे पूर्व सरपंच प्रीतम सिंह बैसला सहित पूर्व पार्षद तारा सिंह गुर्जर, देवनारायण मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मदन सिंह टीटी, पार्षद कप्तान सिंह गुर्जर, विजेंद्र सिंह कंचन, हरस्वरूप सिंह गुर्जर, पूरन सिंह बडीबाखर, सिर मोहर सिंह सूबेदार, मोहन सिंह बैसला, बनै सिंह गुर्जर आदि लोगों ने भी विचार व्यक्त किए।

सरकार से मिले हुए है बैसला

गुर्जर नेता अतर सिंह भडाना राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आरक्षण के मुद्दे पर सीधे तौर पर दोषी नहीं बता पाए, बल्कि उन्होंने कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के खिलाफ जमकर आग उगली। भडाना ने कहा कि अभी तक 14 आंदोलनों के बाद भी गुर्जरों को आरक्षण नहीं मिलने के पीछे कर्नल बैसला हैं। भडाना ने सवाल किया बैसला ने कुशारीपुर दर्रा के आंदोलन को यह कहकर समाप्त किया था कि गुर्जरों को राजेश पायलट की प्रतिमा के अनावरण में जाना है जबकि उस प्रतिमा अनावरण में स्वयं उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद नांगल दुर्गसी में हुई सभा में बैसला मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित हो गए। बैसला पर भडाना ने राजनीतिक लाभ के भी आरोप लगाए।

Tuesday, August 21, 2012

‘नेताओं में वर्चस्व की लड़ाई, खमियाजा भुगत रहा है गुर्जर समाज’

अलवर. आरक्षण की मांग को लेकर संघर्ष में कभी भी कमी नहीं रही पर हम वार्ता की टेबल पर हारे। नेताओं में वर्चस्व की लड़ाई रही। इसका खमियाजा समाज को भुगतना पड़ा है। यह बात पूर्व विधायक अतरसिंह भडाना ने सोमवार को यहां सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि एसबीसी में चार प्रतिशत और आरक्षण की मांग को लेकर ३ सितंबर को करौली के जगदीश धाम में गुर्जर समाज के पंच पटेलों की बैठक होगी।

इसमें गाडिया लोहार, रैबारी और बंजारा समाज के नेता भी शामिल होंगे। इसमें आगे की रणनीति का फैसला लिया जाएगा। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट और कर्नल किरोड़ी बैसला को भी आमंत्रित किया गया है। अब आंदोलन का निर्णय सामूहिक रूप से लिया जाएगा। इसके लिए २१ सदस्यीय संयुक्त संचालन समिति गठित की गई है। इसी क्रम में ५ सितंबर को सिकंदरा के केलाई देवनारायण मंदिर में प्रदेशभर के गुर्जरों की महापंचायत होगी।

पत्रकार वार्ता में राजस्थान पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष मूलचंद गुर्जर, समाज के नेता वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र कसाना आदि भी उपस्थित थे।

Sunday, August 19, 2012

नेहासिंह गुर्जर राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की उपाध्यक्ष

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के शनिवार को हुए चुनाव में नेहा सिंह गुर्जर को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। नेहा सिंह ने एनएसयूआई की ओर से चुनाव लड़ा था। नेहा ने एबीवीपी की नीलम राठौड़ को 1157 मतों से हराया। नेहा सिंह को 4172 मत मिले।

नेहा की बहन आभा भी रह चुकी हैं आर यू की उपाध्यक्ष

नेहा सिंह गुर्जर की बहन आभा सिंह गुर्जर भी राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। वे पिछले साल हुए चुनाव में जीती थीं। बहन से प्रेरणा लेकर इस बार नेहा ने चुनाव लड़ा और विजयी रही।

  • टोंक
    राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उपाध्यक्ष पद पर हंसराज गुर्जर विजयी रहे।  राजीव गांधी विधि महाविद्यालय में संयुक्त सचिव पद पर सुमन गुर्जर निर्वाचित हुई।
  • मालपुरा
    राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण गुर्जर विजयी रहे।
  • दूनी
  • कृष्णा महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर बीए तृतीय वर्ष की छात्रा उगंता गुर्जर विजय रही।


Wednesday, August 08, 2012

गुर्जरों का एक प्रतिशत आरक्षण रखने के आदेश जारी

सरकार ने जारी किया औपचारिक आदेश

जयपुर .  विशेष पिछड़ा वर्ग को सरकारी नौकरियों में दिए जा रहे एक प्रतिशत आरक्षण को जारी रखने के औपचारिक के आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश का प्रभाव हाईकोर्ट की ओर से निस्तारित की गई याचिका की तारीख 22 दिसंबर, 2010 से ही माना जाएगा।
 गुर्जरों के साथ हुए समझौते के मुताबिक राज्य सरकार ने 50 प्रतिशत की सीमा के भीतर विशेष पिछड़ा वर्ग में 1 प्रतिशत आरक्षण दिया था। परंतु यह आरक्षण हाईकोर्ट में विचाराधीन याचिका पर फैसला होने तक के लिए दिया गया था। याचिका का निस्तारण होने के बाद इस 1 प्रतिशत आरक्षण पर नए सिरे से निर्णय किया जाना था। हाईकोर्ट से याचिका का फैसला होने के बाद विशेष पिछड़ा वर्ग को दिए जा रहे आरक्षण पर कानूनी रूप से सवाल उठने की आशंका जताई जा रही थी। इसलिए सरकार को औपचारिक आदेश जारी करने पड़े।
(source : dainikbhaskar.com)

Sunday, August 05, 2012

पायलट की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, गुर्जरों में रोष

कोटपूतली के सरकारी एलबीए कॉलेज में लगी थी प्रतिमा, कॉलेज प्रशासन ने प्रिंसीपल को किया निलंबित, छात्र धरने पर बैठे


कोटपूतली. राजकीय एलबीए कॉलेज में लगी स्व. राजेश पायलटकी प्रतिमा की आंखें व साफे की कलंगी को शनिवार दोपहर किसी ने क्षतग्रस्त कर दिया। घटना का पता चलते ही बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग कॉलेज पहुंच गए। वे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों के साथ धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। मामला बढ़ता देख कॉलेज प्रशान ने प्राचार्य को निलंबित कर दिया।
घटना से कॉलेज में माहौल तनावपूर्ण हो गया। समाचार लिखे जाने तक सैकड़ों की तादाद में लोग व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर डटे हुए थे। एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन ने शाहपुरा, प्रागपुरा, विराटनगर सहित जयपुर से भी पुलिस बुलाई है।
ये बैठे धरने पर
घटना का पता चलते ही संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, पूर्व विधायक रामचन्द्र रावत, कांग्रेस के जिला सचिव रामोतार गुर्जर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सांवत गुर्जर, यूथ कांग्रेस के इन्द्राज गुर्जर, भाजपा के राजाराम कसाना, यूथ कांग्रेस के राजीव कसाना, रामसिंह सीनेटर, रोहिताश कसाना समर्थकों के साथ कॉलेज पहुंचे। दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वे छात्रों के साथ मूर्ति स्थल पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान छात्र कॉलेज व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे