Tuesday, November 01, 2011

संघर्ष के बजाय बातचीत करें गुर्जर नेता : गहलोत

जयपुर. गुर्जर नेताओं की मांगों पर गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन करने का सबको अधिकार है, लेकिन उनकी जो मांगें हैं वह तो हाईकोर्ट का मामला है। विशेष पिछड़ा वर्ग की सभी जातियां खुश हैं। इसके बावजूद मांगें बचती हैं तो संघर्ष करने की बजाय बातचीत जारी रखनी चाहिए। गहलोत पीसीसी में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। गहलोत ने कहा कि संघर्ष के नतीजे भाजपा राज में भी अच्छे नहीं रहे थे, कितनी बार संघर्ष हुए, फायरिंग हुई और हमें इस बात की खुशी है कि हमारे वक्तमें हमने बातचीत जारी रखी।

No comments:

Post a Comment