Sunday, July 17, 2011

सरकार ने की वादा खिलाफी : बैसला

मौरोली के मजरा बड़ा का पुरा में हुई गुर्जर पंचायत
धौलपुर. गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ीलाल बैसला ने गांव मौरोली के मजरा बड़ा का पुरा में आयोजित पंचायत में कहा कि राज्य की गहलोत सरकार वादा फरामोश है। सरकार ने गुर्जरों को आरक्षण देने के लिए पांच माह का समय मांगा था। हमने छह माह का दे दिया है। किंतु अभी तक आरक्षण देने के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक आरक्षण नहीं मिलेगा तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। इसके लिए चाहे जितना आंदोलन करना पड़े।
कर्नल ने कहा कि आंदोलन के लिए समर्थन मांगा जा रहा है। सभी जगह अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार आंदोलन की शुरुआत धौलपुर से की जाएगी। उन्होंने लोगों से सलाह मशविरा भी किया। लोगों ने बारिश का मौसम एवं खेती के काम को देखते हुए सात दिन बाद आंदोलन करने की बात कही। इस मौके पर हरि गिरी बाबा ने कहा कि समाज के भले के लिए आरक्षण जरूरी है। कर्नल बैसला जो आंदोलन कर रहे हैं उसमें सहयोग और समर्थन करें। गुर्जर समाज के नेता पार्टी विचारधारा से उठकर आंदोलन में भाग लें। इस मौके पर कैप्टन हरप्रसाद, भूरा भगत, श्रीराम बैसला, बंटी भरतपुर, मुरारी गुर्जर आदि ने भी विचार रखे।

No comments:

Post a Comment