Monday, December 20, 2010

आरक्षण : आज से फिर पटरियों पर गुर्जर

आरक्षण के मुद्दे पर दो गुटों में बंटे गुर्जरों ने एक बार फिर रेल पटरियां रोकने का एलान किया है। खबर विस्तार से पढऩे के लिए फोटो पर क्लिक करें





दैनिक भास्कर से साभार
‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡‡


 एक प्रतिशत आरक्षण भी पूरा नहीं दिया : बैसला 
सरकार ने दो माह में 50 हजार नई भर्तियां शुरू कर दीं। इनमें हमें संविधान के तहत मिला 1 प्रतिशत का विशेष आरक्षण भी पूरा नहीं दिया गया। वन रक्षकों, द्वितीय श्रेणी शिक्षक, पुलिस और आरएएस की भर्तियों में नियमानुसार 1 प्रतिशत का लाभ नही दिया गया। 
कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला
संयोजक राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति

..............................................................................................................................

हमारी पैरवी के लिए सरकार ने वकील कर लिया : विधूड़ी
बांदीकुई के निकट पीचूपाड़ा में महापड़ाव को संबोधित करते रामवीरसिंह विधूड़ी।

हमें आज सरकार की ओर से वार्ता का प्रस्ताव मिला था। इसलिए ट्रेक नहीं रोका गया। संभागीय आयुक्त और आईजी से हमारी तीन घंटे वार्ता हुई है। हमने अपना एजेंडा दे दिया है। अदालत में आरक्षण के मसले पर हमारी पैरवी करने के लिए सरकार ने पी.पी. राव को एडवोकेट नियुक्त कर लिया है। हमारी मुख्य मांग 5 प्रतिशत आरक्षण मिलने तक भर्तियां रोकने की है। मुख्यमंत्री के आने के बाद 21 सदस्यीय समिति वार्ता करेगी।  
रामवीरसिंह विधूड़ी
अखिल भारतीय गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष

No comments:

Post a Comment