Wednesday, June 09, 2010

पायलट की पुण्यतिथि 11 को, प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई जाएगी

 (दौसा जिला). राजेश पायलट की पुण्यतिथि 11 जून को है। गुर्जर समाज इसे प्रेरणा दिवस के रूप में मनाएगा। इस मौके पर सुबह 9 बजे स्मारक पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी, जिसमें केंद्रीय संचार मंत्री तथा प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट भी भाग लेंगे। जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हिंगोटिया, खेड़ला, भंडाना, जीरोता, खैरवाल, पाड़ली, बरखेड़ा, मित्रपुरा, बिचलवास, जौपाड़ा, खेड़ली, लौटवाड़ा, बंध  सहित अन्य गांवों का दौरा कर समाज के लोगों से प्रार्थना सभा में शामिल होने की अपील की।
यह रहेगा सचिन पायलट का कार्यक्रम
केंद्रीय संचार राज्य मंत्री सुबह 9 बजे स्मृति स्थल भंडाना पहुंचेंगे। इसके बाद 10.15 बजे भंडाना से रवाना होकर ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर बाइपास होते हुए 11.30 बजे डाक बंगला शाहपुरा में पायलट की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेंगे, जहां उन्हें रक्त से तोला जाएगा। शाहपुरा से दोपहर 12 बजे रवाना होकर कोटपुतली, धारूहेड़ा, रजोकरी बार्डर, निजामुद्दीन ब्रिज, गाजीपुर यूपी गेट, लाल कुआं होते हुए गां बैदपुरा जिला गौतमबुद्ध नगर में समाधि स्थल पर शाम 5 से 6 बजे तक सर्वधर्म सभा में शामिल होंगे।
जाहोता में स्व. पायलट की पुण्यतिथि पर पौधरोपण किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत नांगलपुरोहितान के मोटूकाबास ग्राम से की जाएगी। इस दौरान संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी।

No comments:

Post a Comment