Tuesday, June 08, 2010

'बैसला पर आरोप लगाने वालों की पोल खुली'

हिंडौनसिटी में बैसला के आवास पर पत्रकारों से कहा आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने
(करौली जिला-हिंडौनसिटी). कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला पर आरक्षण मामले में सरकार से हुए समझौते के पीछे राज्यसभा का प्रत्याशी बनने का आरोप लगाने वाले लोगों की अब समाज के सामने पोल खुल गई है।  यह बात आरक्षण संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष कै. हरप्रसाद तंवर, प्रतापसिंह घाटरा, ऊदलसिंह पेंचला, बंटी भरतपुर, जगरामसिंह, अतरूपसिंह ताजपुर व कुम्हेरसिंह ने  8 जून को हिंडौनसिटी के बर्धमान नगर स्थित कर्नल बैसला के आवास पर पत्रकारों से कही।  उन्होंने कहा कि गुर्जरों जब बैसला ने राज्य सरकार से गुर्जरों के हित में समझौता किया तो समाज के ही कुछ लोगों ने कर्नल बैसला को यह कहकर बदनाम किया कि उन्होंने सरकार से जो समझौता किया है, उसके बदले कांग्रेस से राज्यसभा का प्रत्याशी बनना चाहते हैं। यहां तक कि बैसला की पुत्री को भी राज्यसभा का प्रत्याशी बनाने के बारे में प्रचारित किया गया। अब राज्यसभा प्रत्याशी तय होने के बाद बैसला पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने वालों की साजिश आमजन के सामने आ चुकी है।

No comments:

Post a Comment