Thursday, May 13, 2010

आरक्षण मामले की सुनवाई एक सप्ताह टली

जयपुर. हाई कोर्ट में गुर्जरों के आरक्षण के मुद्दे पर किए जा रहे आंदोलन के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई बुधवार को एक सप्ताह टल गई। जे.पी.दाधीच की ओर से दायर याचिका पर मुख्य न्यायाधीश जगदीश भल्ला व न्यायाधीश एम.एन.भंडारी की खंडपीठ में सुनवाई होनी थी। सरकार की ओर से कहा गया कि गुर्जरों का आंदोलन शांतिपूर्ण चल रहा है। इसके जवाब में याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि इस समुदाय के एक अन्य गुट ने 13 मई को सिकंदरा में महापंचायत का ऐलान किया है। इस पर खंडपीठ ने मामले की सुनवाई एक सप्ताह बाद तय की। सुनवाई के दौरान गुर्जर समुदाय की ओर से अधिवक्ता आर.आर.बैसला ने जी. शर्मा की ओर से  प्रार्थना पत्र दायर किया। इसमें गुर्जर समुदाय को आरक्षण देने के मामले में अदालत में लंबित चल रही जी. शर्मा की सुनवाई जल्द करने की प्रार्थना की गई है।

No comments:

Post a Comment