Thursday, May 13, 2010

गुर्जर समाज के वकीलों की बैठक

जयपुर. राज्य सरकार के साथ हुए गुर्जर आरक्षण संबंधी समझौते के संवैधानिक व विधिक पहलुओं पर विचार-विमर्श के लिए राजस्थान हाई कोर्ट के सतीशचंद सभागार में गुर्जर समाज के वकीलों की बैठक हुई। इसमें वक्ताओं ने समझौते को मौजूदा परिस्थितियों में न्यायसंगत बताया। साथ ही हाई कोर्ट में विचाराधीन याचिका का निस्तारण शीघ्र करवाने पर सहमति बनीं, जिससे आरक्षण प्रक्रिया आगे बढ़ सके। बैठक में हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं में वीरेंद्रसिंह गुर्जर, आर.आर. बैसला, शैलेंद्रसिंह, बी.एम. गुर्जर, कृष्णा वर्मा, बच्चूसिंह, कृष्णा रावत, जगदीश गुर्जर, रामरतन डोई, प्रतापसिंह गुर्जर, सत्यपाल पोसवाल, तिमनसिंह, राजकुमार कसाना, श्रीमती सुदेश कसाना, रामेश्वर गुर्जर, प्रकाश गुर्जर, प्रवीण पोसवाल, सावरसिंह, निर्मल गुर्जर व जितेंद्रसिंह गुर्जर आदि ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment