Wednesday, March 24, 2010

गुर्जर महासभा की बैठक में आरक्षण पर चर्चा


(जयपुर जिला). अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की सांगानेर के प्रतापनगर में हुई बैठक में आरक्षण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामवीर विदुड़ी थे और अध्यक्षता पूर्व विधायक गोपीचंद गुर्जर ने की। महासभा के सचिव लखनसिंह नोगांवा, विधायक रामस्वरूप कसाना, पूर्वमंत्री हरिसिंह महवा, पूर्व विधायक अतरसिंह भडाना सहित गुर्जर समाज के कई लोग शामिल हुए।
ये लिए निर्णय : गुर्जर समाज गडिया लौहार, बंजारा आदि को पांच प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था 50 प्रतिशत आरक्षण के अंदर की जाए। आरक्षण आंदोलन में लगे मुकदमें जिनका चालान नहीं हुआ उन पर एफआर लगाए और जिनका चालान हो गया है उनको वापस लें। भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, सवाई माधोपुर में गुर्जरों के आर्म लाइसेंस बहाल किए जाएं और पूर्व में हुए गुर्जर आंदोलन की सीबीआई जांच करवाकर स्वेत पत्र जारी किए जाएं। महासभा ये मांगे सरकार के सामने रखेंगी।

No comments:

Post a Comment