Friday, January 22, 2010

गुर्जरों ने ढोका देवरा, शोभायात्रा में नाची गुर्जरियां


 
श्रीमहावीरजी मे भगवान देवनारायण का मेला भरा
(करौली जिला).  श्रीमहावीरजी मे 21 जनवरी को भगवान देवनारायण का मेला भरा। आसपास के गांवों से आए हजारों गुर्जर समाज के श्रद्धालुओं ने देवरा ढोक कर मन्नतें मांगी। दोपहर को भगवान देवनारायण की शोभायात्रा बैंडबाजोंके साथ निकाली गई। रथ के आगे-आगे सिर पर कलश लिए गुर्जरियां गीत गाते हुए चल रही थीं। साथ में एक दर्जन बालक पीली पताकाएं हाथ मे लिए हुए चल रहे थे। इस दौरान घुड़सवारों ने भी धोडिय़ों को जमकर नचाया व तरह-तरह के करतब दिखाए।
हिंडौनसिटी में आज निकलेगी शोभायात्रा
देवनारायण जयंती पर 22 जनवरी को गुर्जर समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। देवनारायण मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मदनसिंह टीटी ने बताया कि शोभायात्रा झारेडा मोड़ स्थित गुर्जर छात्रावास से दोपहर 12 बजे रवाना होकर प्रहलाद कुंड स्थित देवनारायण मंदिर पहुंचेगी। शोभायात्रा के बाद देवनारायण मंदिर परिसर में एक सभा का भी आयोजन किया जाएगा।
गढ़मोरा में आज भरेगा मेला : गढ़मोरा में देवनारायण जयंती पर २२ जनवरी को वार्षिक मेला भरेगा। मेले में घुड़-दौड़, ऊंट दौड़, कुश्ती व नाल उठाने की प्रतियोगिताएं होंगी।

No comments:

Post a Comment