श्रीमहावीरजी में भगवान देवनारायण के मेले में हुई गुर्जर समाज की सभा में बोले बैसला
(करौली जिला). गुर्जर आरक्षण आन्दोलन संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला ने कहा कि गुर्जरों को समय रहते आरक्षण का हक नहीं मिला तो समाज अपनी वाजिब मांग के लिए फिर से एकजुट होकर संघर्ष करेगा। बैसला 21 जनवरी को श्रीमहावीरजी में भगवान देवनारायण के मेले में हुई गुर्जर समाज की सभा में संबोधित कर रहे थे।
सभा में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष कैप्टन हरिप्रसाद तंवर ने कहा कि गुर्जर समाज को आरक्षण देने मे राज्य सरकार के दिल मे खोट है राज्य सरकार गुर्जर समाज को ५० प्रतिशत आरक्षण सीमा के अन्तर्गत ५ प्रतिशत आरक्षण देने मे कार्रवाई करे। सभा के आरम्भ मे भगवान देवनारायण की माला की बोली लगाई गई। सभा का संचालन पूर्व प्रधान राधेश्याम गुर्जर व अजीतसिंह गुर्जर ने किया।
No comments:
Post a Comment