Monday, April 30, 2012

आरक्षण न मिला तो दो मई के बाद आंदोलन : हिम्मतसिंह गुर्जर

दौसा (ग्रामीण). राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश प्रवक्ता हिम्मतसिंह गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार विशेष पिछड़ा वर्ग के 5 प्रतिशत आरक्षण लागू नहीं करेगी, तो 2 मई के बाद किसी भी दिन आंदोलन शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज में सरकार के प्रति आक्रोश चरम सीमा पर है। अब इसको रोकना संभव नहीं है। सरकार को आरक्षण के समझौते के अनुसार 6 से 16 माह का समाज ने समय दिया है। समझौते की क्रियान्विति में देरी के लिए सरकार दोषी है। अभी हमें हक नहीं मिला है। आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमे लंबित हैं। कोताही बरती जा रही है। सरकार द्वारा एक साल से समीक्षा बैठक नहीं करने से ये सभी प्रकरण लंबित हैं। उन्होंने केंद्रीय संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट द्वारा 5 प्रतिशत आरक्षण पर पहल करने के कदम का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अन्य नेता भी सरकार पर आरक्षण का दबाव बनाएं, जिससे समय रहते समाज के युवाओं को लाभ मिल सके। सरकार पिछले चार वर्षों से विशेष पिछड़ा वर्ग के लोगों को गुमराह कर रही है।

No comments:

Post a Comment