Monday, April 30, 2012

गुर्जर समाज को उकसाने में सरकार दोषी : बैसला

चित्तौडगढ़. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति संयोजक कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज वाजिब हक के लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन उसे बेवजह इंतजार कराया जा रहा है। समाज को अभी तक कोई विशेष फायदा नहीं हुआ है। इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह दोषी है। अगर 15 मई तक न्याय नहीं मिला तो समाज वापस आंदोलन शुरू कर देगा। हम आंदोलन के शौकीन नहीं है, लेकिन अगर कोई नहीं सुनेगा तो आवाज बुलंद करनी ही होगी। यह बात उन्होंने 29 अप्रैल सुबह मीडियाकर्मियों से बातचीत में कही।
बैंसला ने कहा कि समाज ने आंदोलन किए। इतने समझौते हुए। इसके बाद भी कोई विशेष फायदा नहीं हुआ। मात्र एक प्रतिशत लाभ देने में भी कोताही बरती जा रही है। सरकारी रिकॉर्ड में भी हेराफेरी हो जाती है। सरकार में राजनीतिक विल पावर नहीं है। सिर्फ दूसरे को खुश करने के लिए गुर्जर समाज के साथ अन्याय किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment