Monday, April 30, 2012

भूणाजी के मंदिर में भैरव प्राण प्रतिष्ठा समारोह

कलश यात्रा के साथ एकादशी कुंडात्मक रुद्राक्ष महायज्ञ शुरू

टोंक . श्योपुरी मेहगांव (पक्का बंधा) स्थित शिव देवनारायण भूणाजी महाराज का मंदिर में गुर्जर समाज के तत्वावधान में शनिवार को कलश यात्रा के साथ एकादशी कुंडात्मक रुद्राक्ष महायज्ञ व भैरव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू हुआ। महायज्ञ समिति अध्यक्ष पूर्व सरपंच श्योनारायण गुर्जर ने बताया कि भूणाजी महाराज मंदिर में सुखनाथ महाराज व आचार्य पंडित कृष्णबिहारी शास्त्री (ऊं वाले) के सान्निध्य में एकादशी कुंडात्मक रुद्राक्ष महायज्ञ व भैरव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा सुबह बनास नदी के पुराने पुल स्थित शिव मंदिर से बैंड बाजों व ध्वज पताका के साथ नाचते गाते निकाली गई। कलश यात्रा में 151 महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण किए हुए चल रही थीं। कलश यात्रा श्योपुरी, मेहगांव होते हुए यज्ञ स्थल भुण्ण जी महाराज मंदिर पहुंची। उपचर्या राजश्री वृंदावन वाले ने बताया कि कलश यात्रा के साथ यज्ञ की शुरूआत हुई। शनिवार को मंडप प्रवेश, दस विधि स्नान, ब्राह्मण वरण हुए। इस अवसर पर सोरण सरपंच छोटूलाल गुर्जर, करण गुर्जर, रतनलाल, भंवर लाल, रामबिलास, भोजाराम, भूरालाल, प्रतापमल गुर्जर, हजारी लाल, देवकरण गुर्जर, गोपाल गुर्जर सहित गुर्जर समाज के कई महिला, पुरुष व बच्चे मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment