Tuesday, November 08, 2011

अब अन्ना की तर्ज पर लड़ेंगे गुर्जर आरक्षण की लड़ाई

गुर्जर महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन 9 को पुष्कर में, आंदोलन की रूपरेखा तय होगी
जयपुर . अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने समाज को एसटी में आरक्षण की मांग को लेकर अन्नागीरी से आंदोलन करने की घोषणा की है। गुर्जर महासभा के 9 नवंबर को पुष्कर में होने वाले राष्ट्रीय महाधिवेशन में आंदोलन की रूपरेखा तय होगी। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रामप्रसाद धाभाई और राष्ट्रीय सचिव बच्चूसिंह बैंसला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि समाज की मूल मांग एसटी में आरक्षण की है, सरकार की ओर से एसबीसी के तहत दिया गया पांच प्रतिशत आरक्षण अंतरिम राहत के रूप में मंजूर किया गया है। उन्होंने कहा कि महासभा शांति से आरक्षण का आंदोलन चलाएगी। हम किसी का पानी और बिजली रोककर आंदोलन नहीं करेंगे, आरक्षण की मुहिम में हम सर्वसमाज का समर्थन चाहते हैं इसलिए आंदोलन पूर्णतया शांतिपूर्ण तरीके से होगा। महाधिवेशन में आंदोलन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी। सम्मेलन में आरक्षण पर संघर्ष की मौजूदा स्थिति पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। पुष्कर महाधिवेशन में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्ना पीके पाटिल, सभी प्रदेशाध्यक्ष, समाज के जनप्रतिनिधि और मौजिज लोग शामिल होंगे।

No comments:

Post a Comment