Wednesday, October 19, 2011

टोंक जिले की गुर्जर प्रतिभाओं को दी जाएगी छात्रवृत्ति

माही सप्तमी पर जोधपुरिया में भरने वाले मेले में शिव-साधना चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दी जाएगी, छात्र-छात्राएं 30 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
निवाई-टोंक जिला (कजोड़ मल गुर्जर) . माही सप्तमी पर देव धाम जोधपुरिया में भरने वाले लक्खी मेले में टोंक जिले की गुर्जर प्रतिभाओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इच्छुक छात्र-छात्राएं आवेदन फार्म भरकर 30 नवंबर तक निर्धारित सेंटरों पर जमा करा सकते हैं।
गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह के संयोजक गिरिराज प्रसाद गुर्जर ने बताया कि छात्रवृत्ति शिव-साधना चैरिटेबल ट्रस्ट तिलक नगर, जयपुर की ओर से दी जाएगी। छात्रवृत्ति के लिए टोंक जिले के गुर्जर समाज के वे ही छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने सत्र 2010-11 में प्रथम श्रेणी से बोर्ड परीक्षा उतीर्ण की हो। बी पी एल श्रेणी में हों एवं उनके माता-पिता एवं भाई सरकारी सेवा में नहीं हों। पात्र अभ्यर्थी तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र भी आवेदन के साथ लगाएं।
यहां जमा करवाएं आवेदन फार्म
प्रवक्ता कजोड़ मल पोसवाल ने बताया कि छात्र-छात्राओं को परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इन प्रभारियों के पास अवेदक अपना फार्म जमा करवा सकते हैं।  श्री देवनारायण मन्दिर ट्रस्ट जोधपुरिया, राजेश गुर्जर महामंत्री गुर्जर छात्रावास निवाई, लक्ष्मण गुर्जर अध्यापक जोधपुरिया, एडवोकेट सुरज्ञान गुर्जर, तहसील परिसर निवाई, धर्मराज गुर्जर अध्यापकगुर्जर छात्रावास टोंक,जगदीश गुर्जर व रा मा वि टोरडी मालपुरा, मथुरा लाल गुर्जर प्रधानाचार्य उ मा आ वि मं मालपुरा, रमेश मुकुल निदेशक, देव कन्या महाविद्यालय देवली, महेश खटाणा व्याख्याता देवली, मोहर सिंह कण्डेर, अध्यापक, अध्यक्ष शिक्षकसंघ उनियारा, नरेश गुर्जर साजन डिजिटल स्टूडियों उनियारा, रामचन्द्र गुर्जर व्याख्याता रा उ मा वि टोडारायसिंह, किशन लाल गुर्जर पूर्व चैयरमेन मकेश मेडिकल स्टोर, दुर्गा लाल गुर्जर अध्यापक नाथड़ी, शंकर लाल गुर्जर, आ वि मं, पीपलू को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment