Thursday, August 18, 2011

पूर्वजों का वादा निभाएंगे गुर्जर

परंपरा के निर्वाह के लिए घूघरा के गुर्जरों ने बजौरी कांजरी के के वंशजों को दिए 51 हजार रुपए। बगड़ावतों ने किया था नौ करोड रुपए देने का वादा। आधी कीमत के गहने तो बगड़ावतों ने बजौरी को उसी वक्त पहना दिए। इसके बाद उससे कहा कि अब जा और दुनियां घूम, अगर कोई हमारी टक्क्र का कोई दान दाता मिल जाए तो तू पूरी गहनों से ढंक ही जाएगी, यदि ऐसा नहीं हुआ तो हमारे पास आना हम तुझे गहनों से लकदक कर देंगे। कहते हैं कि बजौरी पूरी दुनियां घूम आई लेकिन उसे बगड़ावतों की टक्कर का कोई दाता नहीं मिला। वह वापस बगड़ावतों के पास आई, लेकिन तब तक बगड़ावत राणा से हुई लड़ाई में मारे जा चुके थे। तब से बजौरी कांजरी ने गुर्जरों के अलावा और के लिए खेल करना बंद कर दिया। उसी परंपरा को उनके वंशज निभाते आ रहे हैं।
(ऐसा बुजुर्गवार बताते हैं)। 
भानूप्रताप गुर्जर ने इस पर एक अच्छी खबर की है। पढऩे के लिए इमेज पर क्लिक करें।
(source-http://patrika.com/epaper)

No comments:

Post a Comment