Tuesday, August 16, 2011

सम्मान समारोह के आवेदन की अन्तिम तिथि 20

पहले यह 16 अगस्त थी, 3 सितंबर को देवधाम जोधपुरिया में होगा प्रतिभाओं का सम्मान
(निवाई-कजोड मल पोसवाल).  देवधाम जोधपुरिया में 3 सितंबर को होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 16 अगस्त थी। समारोह में प्रतिभाओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र भामाशाह शिवदयाल लागड़ी हरभांवता वाले की ओर से दिए जाएंगे।
इन्हें मिलेगा सम्मान
संयोजक गिरिराज प्रसाद गुर्जर ने बताया कि कक्षा 10 एवं 12 बोर्ड परीक्षा में 80  प्रतिशत व अधिक अंक वाले बालक तथा 75 प्रतिशत व अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं, स्नातक एवं स्नातकोतर में क्रमश: 65 एवं 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाएं, एन सी सी में सी प्रमाण पत्र ,खेल में राष्टीय पदक, राष्टपति स्काउट गाइड, राज्य भर से भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं राज्य प्रशासनिक सेवा, आई आई टी, एम बी बी एस, तथा प्रथम श्रेणी अधिकारी के रूप में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
यहां जमा कराएं आवेदन
प्रवक्ता कजोड मल गुर्जर ने बताया कि  प्रतिभाएं अपनी अंकतालिका की प्रमाणित प्रति मय सम्पूर्ण विवरण अध्यक्ष श्री देव नारायण मन्दिर ट्रस्ट, जोधपुरिया निवाई, टोंक  20 अगस्त 2011 तक तक आवश्यक रूप से जमा करवा दें। प्रतिभाओं की सुविधा के लिए आवेदन जमा करवाने के लिए प्रत्येक जिले में संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। यहां भी आवेदन जमा कराए जा सकते हैं। आवेदन अध्यक्ष श्री देव नारायण मन्दिर ट्रस्ट, जोधपुरिया निवाई टोंक, डॉ. के एल गुर्जर, देवनारायण गुर्जर छात्रावास टोंक, गिरिराज प्रसाद गुर्जर व्याख्याता रा उ मा वि निवाई, रमेश मुकुल निदेशक  देव कन्या महाविद्यालय देवली, मथुरा लाल गुर्जर प्रधानाचार्य उमा आदर्श वि मं मालपुरा,नरेश गुर्जर साजन डिजिटल स्टूडियो उनियारा,शंकर लाल गुर्जर प्रधानाचार्य उ प्रा आदर्श विम पीपलू , श्रवण गुर्जर आकाश दीप पब्लिक स्कूल चाकसू ,डॉ.धर्मसिंह गुर्जर बौली संस्कृत महा विद्यालय बौंली, वीर विक्रम सिंह गुर्जर छात्रावास मोती डूंगरी जयपुर , पायलट छात्रावास दैनिक भास्कर कार्यालय के सामने जयपुर  , कमलेश गुर्जर अध्यक्ष कर्मचारी संगठन सवाई माधोपुर ,गिरिराज गुर्जर आदर्श वि म बांदीकुई दौसा में निर्धारित तिथि तक जमा कराए जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment