Wednesday, February 09, 2011

राजेश पायलट भवन का लोकार्पण आज

समारोह में पायलट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा
जयपुर. किसान नेता स्व. राजेश पायलट के जन्मदिन पर उनकी स्मृति में जेएलएन मार्ग पर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण गुरुवार दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। इस मौके पर पायलट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा।
समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय दूरसंचार राज्यमंत्री सचिन पायलट करेंगे। कार्यक्रम में गृह मंत्री शांति धारीवाल, चिकित्सा मंत्री एमादुद्दीन खां, राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, खाद्य आपूर्ति मंत्री बाबूलाल नागर, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा सहित अनेक विधायक व जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।


No comments:

Post a Comment