Wednesday, November 17, 2010

बैसला ने दी आंदोलन की चेतावनी

जयपुर. गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैसला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार राज्य सरकारें विशेष परिस्थिति में 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण का प्रावधान कर सकती हैं। इसके बावजूद राज्य सरकार विशेष पिछड़ा वर्ग में शामिल जातियों के साथ अन्याय कर रही है। यदि उन्हें 50 प्रतिशत सीमा से पार जाकर आरक्षण नहीं दिया गया तो वे एक बार फिर आंदोलन पर उतरेंगे। बैसला ने गुर्जर छात्रावास में कहा कि इंतजार की सीमा खत्म हो रही है। सरकार के रवैये के खिलाफ समाज में जबर्दस्त रोष है और वे जल्द ही आगे की रणनीति का खुलासा करेंगे। उन्होंने वन विभाग की ओर से हाल ही निकाली गई वन रक्षकों की भर्ती में सीटें आरक्षित नहीं किए जाने को विशेष पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय बताया। कैप्टन हरप्रसाद ने कहा कि वे अपना हक लेकर रहेंगे।

No comments:

Post a Comment