Friday, November 26, 2010

शिक्षा से ही दूर हो सकता है समाज का पिछड़ापन

कैमरी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में वक्ताओं ने समाज में शिक्षा के प्रसार पर जोर दिया
 

(करौली जिला-कैमरी- राघवेन्द्र गुर्जर). लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर यहां आयोजित एक समारोह में गुर्जर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने समाज में शिक्षा के बढ़ावे पर जोर देते हुए कहा कि-अगर हमें आगे बढऩा है तो नई पीढ़ी को उच्च शिक्षा दिलानी होगी। शिक्षा ही एक ऐसा मंत्र है जो हमारे समाज का पिछड़ापन दूर कर सकता है।
समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुख्य सचेतक व प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिसिंह महवा ने की। मुख्यअतिथि भामाशाह भूपसिंह चपराना गढमोरा वाले तथा विशिष्ट अतिथि व प्रदेश कांग्रेस सदस्य गजराज खटाना थे। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भैरोसिंह गुर्जर, बसपा नेता राजकुमारी गुर्जर, राजस्थान लोक सेवा आयोग सदस्य ब्रहासिंह गुर्जर, ढोला गायक हरिराम गुर्जर अलावड़ा, डा. आर.के.गुर्जर, देव ग्रुप कॉलेज के निदेशक दामोदर गुर्जर, सियाराम वकील कैमरी ने भी इस मौके पर समाज के लोगों को संबोधित किया। मंच का संचालन कर डा. रूपसिंह भिवाड़ी ने किया । समारोह में फू लचन्द चैलरवाल, डा. शैलेन्द्रसिंह, यूनिवर्सल कालेज ग्रुप के निदेशक डा. कुलदीपसिंह महवा, सतवीर गुर्जर मेरठ, जोरावरसिंह, वक्तावर, केदारसिंह, पूर्व तहसीलदार मुकुटसिंह गुर्जर, रतिराम गुर्जर, महेश चपराना, प्रभूनारायण अंधाना, हरिकियान थानेदार, गोपालसिंह, सुबेदार भीमसिंह कैमरी, विजेन्द्र पाँचौली, शारदादेवी, सियाराम लपावली, रामभरोसी बीओ, गुलाबसिंह डोई सहित गुर्जर समाज के सैकड़ों पंच-पटेल मौजूद थे । 
इन प्रतिभाओं को मिला मान
दसवीं व बारहवीं में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने पर जया रावत, राहुलदेव, नैनसुख कैमरी, देवेन्द्रसिंह, दीपक गुर्जर, चन्द्रकान्ता, रामलखनसिंह, विक्रमसिंह, सतवीरसिंह, मुनेश, जीतराम, जयराम, आकाशसिंह, अभयसिंह, रामवीर, केशवमोहन, पुष्पाबाई, कुलदीपसिंह, प्रियासिंह, फोरंता, विनीता, श्यामसुन्दर, संगीता, सतवीर, रेखा खटाना, रामभान, रिषिकेष, ममता, लक्ष्मीबाई, सविता, रामाबाई, सुपीता, सुमनबाई, शकुन्तला, मन्जू, अर्चना, मीना, लक्ष्मी, अनीता, विश्ववेन्द्रसिंह, देशराज व राजवीर गुर्जर को अतिथियों ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। 
एमबीए में प्रथम आने पर संजय पटेल, बीसीए में 74 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सोमवीर खटाना, सीबीएसई 10 वीं में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर जितेन गुर्जर दौसा, एमबीबीएस में चयन पर यशवन्त गुर्जर, बी.टैक में चयन पर हेमराज गुर्जर, एमटेक में चयन पर राजेन्द्र गुर्जर को भी सम्मानित किया गया। 
वरिष्ठ लेखक चरणसिंह पथिक रौसी, ढोला गायक हरिराम गुर्जर अलावड़ा, पत्रकार राघवेन्द्रसिंह पांचौली, सुरेन्द्र खटाना, जयवीर खटाना, बगड़ावत गाथा के लेखक बाबूसिंह गुर्जर, नशा मुक्ति अभियान प्रभारी बहादुरसिंह अंधाना, सरदारसिंह दौसा को विशेष सहयोग हेतु साफा बंधाया गया व स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

No comments:

Post a Comment