Thursday, October 21, 2010

गुर्जरों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

गुर्जर आरक्षण समिति समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए पांच महीने तक करेगी महापंचायतें, पहली देव का हरमाड़ा में 10 को
 जयपुर. राजस्थान गुर्जर आरक्षण समिति ने चेतावनी दी है कि अगर गुर्जरों को  5 प्रतिशत आरक्षण जल्द नहीं दिया गया तो वे प्रदेश में एक बार फिर हाइवे जाम करेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे। समिति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेशभर में पांच महीने तक महापंचायतें करेगी। 
समिति के अध्यक्ष हेमसिंह भडाना ने बताया कि हाल ही एक कोर्ट ने एक मामले में निर्णय दिया है कि कोई भी सरकार विशेष परिस्थितियों में किसी भी वर्ग या जाति को 50 प्रतिशत से ऊपर आरक्षण दे सकती है। इसके बावजूद राज्य सरकार गुर्जर समाज की मांग को गंभीरता से नहीं ले रही और हमको गुमराह करती जा रही है। उन्होंने बताया कि आंदोलन में गुर्जर समाज के सभी दलों से जुड़े लोगों को बुलावा भेजा गया है। हमने प्रदेशभर में नवंबर से लेकर अगले साल अप्रैल तक महापंचायतों के आयोजन के लिए प्रभारी तय कर दिए हैं। सबसे पहली महापंचायत देवका हरमाड़ा में 10 नवंबर को और उसके बाद पुष्कर, नीम का थाना, आसींद,  देवधाम जोधपुरिया, चौथ का बरवाड़ा , केमरी,  बाड़ी, खेतड़ी, भांडारेज मोड़, बयाना, बानसूर, कोटा, बूंदी, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़,  राजसमंद और उदयपुर में यह कार्यक्रम होगा।

No comments:

Post a Comment