Wednesday, August 25, 2010

रोटी से ज्यादा बेटी की पढ़ाई जरूरी

मंदिर ट्रस्ट जोधपुरिया की आमसभा में मेले की तैयारियों पर चर्चा
(टोंक जिला-निवाई). समाज के लिए रोटी से ज्यादा बेटी की पढ़ाई जरूरी है। वह पढ़ जाएगी तो जिस घर में जाएगी उसे संपन्न बना देगी। यह कहना था श्री देवनारायण मंदिर ट्रस्ट जोधपुरिया की आमसभा में आए गुर्जर समाज के लोगों का।
ट्रस्ट के महामंत्री रामकिशन बहादुरपुरा ने बताया कि आमसभा की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष केसरलाल गुर्जर ने की। मुख्य वक्ता दामोदरलाल गुर्जर व ट्रस्ट के संरक्षक पुरुषोत्तम फागणा थे। ऑडिट प्रमुख धन्नालाल ने ट्रस्ट का आय-व्यय का ब्यौरा पढ़कर सुनाया। इसके बाद ट्रस्ट अध्यक्ष केसरलाल गुर्जर ने 13 व 14 सितंबर को जोधपुरिया में लगने वाले मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। आमसभा में जनसंपर्क अधिकारी रामफूल गुर्जर, चाकसू के पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र गुर्जर, टोंक जिला महासभा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर, टोंक नगर परिषद उपसभापति हरिभजन गुर्जर, हरिनारायण पटवारी, राजेन्द्र बोकण, राजेश खटाणा, राजाराम शिवाड़, नाथूलाल पेन्टर, सुरज्ञानसिंह खाटरा, मोहरपाल कसाणा सहित समाज के कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment