Saturday, August 14, 2010

प्रतिभाओं की कमी नहीं, बस तराशने की जरूरत : नाथूसिंह

अखिल भारतीय गुर्जर परिषद ने किया समाज की 48 प्रतिभाओं का सम्मान
जयपुर . अखिल भारतीय गुर्जर परिषद की ओर से शुक्रवार को अजमेर रोड पर देवनारायण मंदिर में समाज की 48 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. नाथूसिंह गुर्जर ने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यकता बस उन्हें निखारने की है। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शांताराम महाजन व गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रामफूल गुर्जर ने प्रतिभाओं को मेडल प्रदान किए। परिषद के संस्थापक अध्यक्ष दिल्ली के ज्ञानेंद्र, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर चौहान, राष्ट्रीय महासचिव अजीत सिंह बैंसला, दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र बसोया, राष्ट्रीय सचिव सुभाष, पूर्व विधायक गोपीचंद, पूर्व जिला प्रमुख रामगोपाल गार्ड, सरोज गुर्जर सहित अनेक पदाधिकारियों व समाज के गणमान्यजनों ने सभा को संबोधित किया।

1 comment:

  1. अच्छी प्रस्तुती के लिये आपका आभार


    खुशखबरी

    हिन्दी ब्लाँग जगत के लिये ब्लाँग संकलक चिट्ठाप्रहरी को शुरु कर दिया गया है । आप अपने ब्लाँग को चिट्ठाप्रहरी मे जोङकर एक सच्चे प्रहरी बनेँ , कृपया यहाँ एक चटका लगाकर देखेँ>>

    ReplyDelete