Saturday, August 14, 2010

आयोग का कार्यकाल बढ़ाने की करेंगे गुजारिश: बैसला

 बंसल आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखने के बाद बैसला ने कहा
जयपुर. गुर्जर नेता किरोड़ीसिंह बैसला ने कहा है कि वे मुख्यमंत्री से आयोग का कार्यकाल बढ़ाने की गुजारिश करेंगे क्योंकि अब तक उनके पक्ष की काफी सुनवाई बाकी है। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज के लिए आरक्षण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
शुक्रवार को बंसल आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखने के बाद बैसला ने बताया कि आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए गुर्जर शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने आयोग से कहा कि जिस वक्त फायरिंग में 6 गुर्जरों की मौत हुई, वे कुछ दूरी पर थे और फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि फायरिंग जैसा कदम उठाकर बेकसुर लोगों को भड़काया गया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि समाज हित के लिए यदि कोई पक्ष आंदोलन चलाएगा तो वे साथ के लिए तैयार हैं। उन्होंने विधूड़ी खेमे की ओर से नए सिरे से आंदोलन के मामले में बस इतना कहा कि यदि वे मुझे बुलाते हैं तो उन्हें गुर्जर हितों की बात रखने में कोई गुरेज नहीं।

No comments:

Post a Comment