Friday, June 25, 2010

देवनारायण बोर्ड से जुड़ी योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश

जयपुर.  देवनारायण बोर्ड की योजनाओं की धीमी रफ्तार पर मुख्य सचिव ने चिंता जताई है। बोर्ड की विभिन्न विभागों की 100 करोड़ रुपए की योजनाओं में खर्च की रफ्तार धीमी है। मुख्य सचिव टी. श्रीनिवासन ने बोर्ड की योजनाओं की गुरुवार को समीक्षा की। बैठक में योजना के तहत अस्पताल, स्कूल और अन्य भवनों के निर्माण के कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। देवनाराण बोर्ड की ओर से गुर्जर बहुल क्षेत्रों में चिकित्सा, शिक्षा, ग्रामीण विकास, पशुपालन और कौशल विकास की योजनाएं चलाई जा रही हैं। बैठक में सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की प्रमुख सचिव अदिति मेहता सहित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment