Sunday, June 13, 2010

धरने की रणनीति पर चर्चा

(दौसा जिला-सिकंदरा). गुर्जर आरक्षण समिति के प्रदेश संरक्षक अमरसिंह कसाना ने कहा कि अब समाज द्वारा किया जाने वाला कोई भी निर्णय एकमुखी व्यवस्था के अंतर्गत नहीं होगा। इसे लेकर समाज ने 31 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया है। यह बात उन्होंने समिति द्वारा 16जून को जिला मुख्यालयों पर दिए जाने वाले धरने व ज्ञापन को लेकर सिकंदरा चौराहे पर पत्रकारों से कही।
कसाना ने कहा कि समाज के लोगों की कमेटी के निर्णय अनुसार ही अब आगे आंदोलन या वार्ताओं के निर्णय होंगे। आंदोलन की शुरुआत 16 जून को जिला मुख्यालयों पर धरने व ज्ञापन के माध्यम से की जाएगी। इसके बाद आगे रणनीति का निर्णय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समिति कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी से मिलने का निर्णय कर चुकी है।
10 से 2 बजे तक देंगे धरना
उन्होंने कहा कि 16 जून को समाज के लोग दौसा जिला मुख्यालय पर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक धरना देकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे।

No comments:

Post a Comment